Hindi Tech Blog

क्‍वेरी समय की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं
क्‍वेरी समय की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं

01 अक्टूबर 2018

फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सीमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका

How to use Facebook and Instagram for limited time

नमस्कार मित्रों,स्वागत है एक बार फिर अपना अंतर्जाल पे, आज मैं आपको बताऊंगा फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सिमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका। पिछले दिनों फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने यूजर्स की जरूरत देखते हुए, अपने एप में टाइम मेनेजमेंट के लिए एक नया फीचर एड किया था। इस फीचर के जरिये यूजर को अपने एक्टिव होने के समय का नोटिफिकेशन के जरिये अपडेट मिलता है। इस नए फीचर से फेसबूक और इन्स्टाग्राम को इस्तेमाल करने की समय सीमा निर्धारित की जाती है। इस फीचर से आप 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक की समय सीमा सेट कर सकते हैं, इसके बाद आपके तय समय के पूरा होते ही स्क्रीन पे नोटिफिकेशन दिखने लगता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत ही काम का है जो लम्बे समय से सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने की आदत से लाचार है। क्योंकि उनके लिए ये इस्तेमाल के समय निर्धारित करने में सहायक है। 

फेसबुक के इस्तेमाल का निर्धरित समय सेट करने के लिए, आप सबसे पहले फेसबुक सेटिंग में जाएँ, फिर योर टाइम ऑन फेसबुक के ऑप्शन पे क्लिक करें। अब एक टाइम ग्राफ आपको दिखेगा। इस से आप रोजाना खर्च होने वाले समय को तय कर सकते हैं। अपने जो समय तय किया है वो पूरा होते ही आपको अलर्ट मेसेज मिलने लगता है। 

इन्स्टाग्राम में समय सीमा निर्धारीत करने के लिए इन्स्टाग्राम सेटिंग पेज पे जाएँ और योर एक्टीविटी पर टैप करें, इसके बाद फेसबुक की तरह ही एक ग्राफ नजर आएगा जो आपके खर्च हो चुके समय के बारे में बताएगा। फेसबुक की तरह रिमाइन्डर भी सेट कर सकते हैं। 
तो दोस्तों ये ऑप्शन आपका समय बचाने में सहायक है, इसका इस्तेमाल जरुर करें। वैसे भी सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना आदमी को मानसिक रोगी बना देता है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

23 अक्टूबर 2018

गूगल मैप्स की ये ट्रिक आप जरुर आजमाना चाहेंगे।

Learn how to use Google map properly.
how to use Google map

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना-अंतर्जाल पे। दोस्तों आज के समय गूगल मैप्स (Google Map) का नाम सभी ने सुना है , और लगभग इस्तेमाल भी करते होंगे अलग-अलग काम के लिए। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक गूगल मैप कई बदलावों से गुजरा है। इस दौरान इसके एप में समय-समय पर सैटेलाईट इमेजरी , इन्ट्रेस्ट के हजारों पॉइंट्स , स्ट्रीट व्यू, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ट्रैफिक कंडिशन, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन जैसे कई फीचर्स जोड़े गए। आज 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर के साथ यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय नैविगेशन सॉफ्टवेयर बन चूका है। अगर आप भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप अपने नैविगेशन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

* घर और ऑफिस का पता (address) सेव करें : गूगल मैप्स में उपर बाएं कोने में मेन्यु बटन पर क्लिक करके योर प्लेसेज पर टैप करेंगे तो होम और वर्क की एंट्रीज नजर आएगी। अब आपको इन जगहों पर जाने के लिए नैविगेट करने के लिए बार-बार एड्रेस डालने की जरूरत नहीं होगी। आप रेस्टोरेंट नियर वर्क जैसी सर्च इंटर करके गूगल के सजेशन की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

* बस और ट्रेन का समय चेक करें : सर्च बार में अपनी लोकेशन इंटर करें फिर डायरेक्शन और उसके बाद टॉप पर बने ट्रेन के आइकॉन को टैप करें। यहाँ आपको करंट टाइम पर आधारित ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आप इसके बाद वाली ट्रेन या आख़री ट्रेन का समय देखना चाहते हैं तो डिपार्ट के ऑप्शन पर टैप करें और समय वहां इंटर करें या लास्ट पर टैप करके लेटेस्ट ऑप्शन की जानकारी प्राप्त करें।

* अलग-अलग लोकेशन मैप : अगर आपको एक के बाद एक कई लोकेशन पर जाना है तो गूगल मैप की मदद से आप एक ऐसा रुट तैयार कर सकते हैं, जो अलग-अलग लोकेशन से होकर गुजरता हो। इसके लिए आप अपनी पहली लोकेशन के लिए डायरेक्शन को सेट करें और फिर दायें और टॉप पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और एड स्टॉप को चुनें। आप जितने चाहें स्टॉप चुनें और फिर फिनिस्ड पर टैप कर दें। अब गूगल आपको हर लोकेशन के लिए गाइड करेगा।

* मैप्स को ऑफलाइन कैसे देखें : ऑफलाइन रहकर आप टर्न बाय टर्न या लोकेशन सर्च तो नही सर्च कर सकते हैं, लेकिन थोड़ी प्लानिंग के साथ मैप्स को डाउनलोड करके उन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं। यानी आपको मुंबई जाना है तो आप मैप में मुंबई सर्च करें और बौटम में बनी बार में मुंबई में टैप करेंगे तो आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा। अब चूँकि मुंबई बहुत बड़ा शहर है तो आपको एक एरिया चुनने के लिए कहा जायेगा। इसके बाद आप वो एरिया चुनकर मैप को नाम देकर सेव कर सकते हैं। ये सेव्ड मैप्स आपको मन्यु में मिलेंगे और 30 दिन बाद एक्सपायर हो जाएँगे।

* कार का पार्किंग एरिया याद रखने के लिए गूगल मैप पर बने ब्लू डॉट पर टैप करें। यहाँ मेन्यु में सेट एज पार्किंग लोकेशन सिलेक्ट करें। वापस लौटते समय यह आपको कार तक पहुँचा देगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

31 जनवरी 2012

एक क्लिक में समय और तिथि



मित्रों कई बार नोट लिखते समय समय और तिथि बार-बार लिखनी पडती है तो आप नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।

बस एक छोटी सी ट्रिक से सारा समाधान हो जायेगा।

04 नवंबर 2018

एक ही ब्राउजर पर एक ही समय में चलाएँ दो व्हाट्सऐप अकाउंट।

Use dual whatsapp account on computer.
व्हाट्सऐप

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। मित्रों एक ही मोबाइल पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने के तरीके हम सब जानते हैं, और इसके कई तरीके हैं। लेकिन जब आपको वेब व्हाट्सऐप चलाना हो और वो भी दो अकाउंट, तो ज्यादतर उपयोगकर्ता नहीं चला पाते क्योंकि अधिकतर उपयोगकर्ता को इसके बारे में जानकारी भी नहीं है।

आज इस छोटे से लेख के माध्यम से आपको एक ही समय में एक ही ब्राउज़र पर दो व्हाट्सऐप अकाउंट चलाने का तरीका बता रहा हूँ। जिसका उपयोग कर आप एक ही ब्राउजर से दो व्हाट्सऐप अकाउंट एक्सेस कर सकेंगे।

ब्राउज़र पर एक ही समय पर दो अकाउंट एक साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको निम्न चरण अपनाने होंगे -:

* सबसे पहले आप कंप्यूटर का ब्राउज़र ऑपन करें फिर वेब व्हाट्सऐप की साईट ऑपन करें, वेब व्हाट्सऐप का एड्रेस तो आपको पता ही होगा, नहीं पता है तो टाइप करें -> https://web.whatsapp.com

* अपने अपने मोबाइल में व्हाट्सऐप ऑपन करें, और दाहिने तरफ के तीन डॉट्स पर ओके करें।

WhatsApp Mobile Menu
WhatsApp Menu

* अब जो मेन्यु खुले उसमे से  WhatsAppWeb को सिलेक्ट करें, अब आपके मोबाइल में क्यूआर स्कैनर खुल जायेगा। (आपके मोबाइल में भी इंटरनेट ऑन होना चाहिए।)

* अब आप कंप्यूटर ब्राउज़र में दिख रहे क्यूआर कॉड को स्कैन करें, क्यूआर कोड सही स्कैन होते ही आपका व्हाट्सऐप कंप्यूटर ब्राउज़र में खुल जायेगा।

* अब दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट को चलाने के लिए उसी ब्राउजर में एक और टेब खोलें और टाइप करें https://dyn.web.whatsapp.com  अब आपको एक क्यूआर कॉड दिखाई देगा।

* अब दूसरे व्हाट्सऐप अकाउंट, जो आपको चलाना है को स्कैन करें। स्कैन का तरीका आप पढ़ चुके हैं वही होगा। सही तरीके से क्यूआर कोड स्कैन होते ही आपका दूसरा व्हाट्सऐप अकाउंट भी उसी ब्राउजर पर ऑपन हो जाएगा, इस तरह आप एक ही समय में दोनों अकाउंट को एक साथ चला सकते है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

05 मई 2013

विंडो एक्स पी (win xp) कि कुछ मजेदार ट्रिक



आज रविवार है तो कुछ मनोरंजन वाली ट्रिक हो जाये।

ट्रिक न. 1
------------

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।

स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।
अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे..


ट्रिक न. 2
--------
---

विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।
स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे

अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो, किसी सही जगह पर ....
आप बिना खेले ही जीत जाओगे..

ट्रिक न. 3
--------
----
क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्स पी विंडो का केलकुलेटर यहाँ फेल हो गया
अभी ट्राई करे...
जाएँ Start-->Run-->type Calc

और नीचे दी गई वेल्यु चेक कीजिये

2704/50 = 54.08 सही जवाब मिलेगा।
2704/51 = 53.01960784 सही जवाब मिलेगा।
2704/52 = यहाँ फेल है, आपको यहाँ जवाब नहीं मिलगा।
2704/53 = 51.01886792 सही जवाब मिलेगा।
2704/54 = 50.07407407 सही जवाब मिलेगा।

Microsoft Calculator Failed

ट्राई करके देखो अभी........

कुछ समझ आया क्या.???
2704, 52 का स्क्वायर (square) है तो 2704/52 करने पर रिजल्ट 52 ही आयेगा और आपको लगेगा कि कैलकुलेटर काम नहीं कर रहा है…।


ट्रिक न. 4
----------
एक क्लिक में समय और तिथि

नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

18 सितंबर 2018

ऐसे सुधारें एंड्राइड स्मार्टफोन की परफोर्मेंस


नमस्कार दोस्तों! आज के समय अधिकतर लोगों के पास एंड्राइड स्मार्टफोन है,और क्यों ना हो बहुत सारी सुविधा जो मिलती है। लेकिन सुविधा के साथ-साथ समस्या भी आती है, कोई भी एंड्राइड स्मार्टफोन 6 से 12 महीने इस्तेमाल होने के बाद हेंग होने लगता है। ये समस्या आप को भी आई होगी की कोई एप खोल रहें है और उसी समय आपका स्मार्टफोन हेंग हो जाता है, उस समय वाकई गुस्सा भी बहुत आता है। आपको लगने लगता है आपका स्मार्टफोन बेकार हो गया और नया लेना पड़ेगा। लेकिन जरा ठहरें नए स्मार्टफोन के हजारों रूपये लगाने से पहले अपने स्मार्टफोन की परफोर्मेंस सुधारें।

एंड्राइड स्मार्टफोन की परफोर्मेंस सुधारने के उपाय।


1. विजेट्स को हटायें - आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पे लगे हुए फालतू के विजेट्स हटा दें, क्योंकि ये बैकग्राउंड में एप्स को ऑपन रखते हैं और सिस्टम रिसोर्स पर कब्जा भी कर लेते है। यदि आपके स्मार्टफोन की होम स्क्रीन पर बहुत सारे विजेट्स है तो आप उनको हटा के परफोर्मेंस में सुधार ला सकते हैं।

2. एप अनइनस्टॉल/डिसेबल करना - जितने भी एप्स आप इनस्टॉल करोगे, बैकग्राउंड में उतने ही प्रोसेस रन होने लगते है, जिससे सीपीयू पर लोड आ जाता है। इसकी वजह से फोन स्लो होने लगता है, कई बार इसी कारण से फोन गर्म भी होने लगता है। इसके कर्ण बैटरी की उम्र भी घटती है। इसलिए आप नियमित इस्तेमाल होने वाली एप्स ही इंस्टाल रखें बाकि को अनइनस्टॉल कर दें, चाहे वो एप फेसबुक या वाट्सएप ही क्यों ना हो। और दुसरी बात आपके फोन में कुछ ऐसी प्रीइनस्टॉल एप्स भी होती है जिसका इस्तेमाल हम कभी नहीं करते तो ऐसी एप्स को सेटिंग में जाके डिसेबल कर दें।

3. स्टोरेज स्पेस को खाली करें - कुछ एंड्राइड एप्स स्पीड के लिए डेटा कैश पे निर्भर होती है, लेकिन फोन में स्पेस कम होने की वजह से स्पीड में कमी आ जाती है,फोन की स्टोरेज फ्री रख कर फोन की परफोर्मेस सुधार सकते हैं। अगर आप स्टोरेज को फ्री करने के लिए एप हटाना नहीं चाहते और फोटो विडिओ को क्लाउड स्टोरेज पे अपलोड नहीं करना चाहते तो डेटा कैश को क्लियर करके फोन की स्पीड बढ़ा सकते हैं। इसके लिए फोन की सेटिंग में स्टोरेज सेक्शन में जाकर डेटा टेप करके क्लियर या ओके पर क्लीक करें। इससे हर एप का सेव डाटा हट जायेगा और फोन का कुछ सुधार होगा। अगर आप मैनुअली ये सब नही करना चाहते तो क्लीन मास्टर एप इस्तेमाल करें वो आपके फोन के फालतू का टेम्परेरी डाटा अपने आप साफ़ कर देगी, और स्पीड भी बढ़ा देगी।

4. हमेशां फ़ास्ट मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करें - माइक्रो एसडी कार्ड पर एप्स हमेशां स्लो ही चलेगी, जिससे आपका फोन का स्लो होना स्वभाविक है। लेकिन कुछ एप्स कभी-कभी फोन के तेज इंटरनल स्टोरेज की बजाय माइक्रो एसडी कार्ड पर ही अपना डेटा सेव करती है। इसलिए अपने स्मार्टफोन की परफोर्मेंस को बढ़ाने के लिए फ़ास्ट मेमोरी कार्ड ही इस्तेमाल करना चाहिए जैसे युएचएस स्पीड क्लास 3 (u-3) का कार्ड इस्तेमाल करें। इस कार्ड की स्पीड रेंक आप अंतर्जाल पे तलाश कर सकते हैं।

इन सभी उपायों से ज्यादा तो नही लेकिन आपके एंड्राइड स्मार्टफोन की क्षमता 70% बढ़ जाएगी।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

30 मई 2013

अपने इन्टरनेट की गति बढ़ाएं DNS cache को हटाकर

flushdns
flushdns

DNS cache को ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतः ही स्टोर करता रहता है वो इसलिए की पहले जो साइट्स आपने अपने कंप्यूटर पर खोली है, दुबारा खोलने पर वो जल्दी खुल जाएँ। हांलाकि ये बहुत उपयोगी है पर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि इसकी वजह से किसी वेबसाइट का पुराना वर्जन खुलना, ब्राउजिंग की गति कम होना आदि। इसलिए समय-समय पर इसे हटाना बहुत जरुरी है। इसे आप तब भी प्रयोग कर सकते हैं जब आपके इन्टरनेट कि स्पीड कम होने लगे।

DNS cache को कैसे हटाये?

इसको हटाने का साधारण सा तरीका है -->
अपने कीबोर्ड से विंडो Key+R दबाएँ,
अब रन बॉक्स खुलेगा इसमें टाइप करें CMD और ओके करें,
अब कमांड प्रोम्प्ट खुलेगा, इसमें टाइप करें ipconfig /flushdns  और इंटर Key प्रेस कर दें,
कुछ हि समय में DNS cache हट जायेगा ..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

05 अक्टूबर 2018

स्मार्टफोन की बैट्री से जुडी कुछ गलतफहमियां

Some misconceptions related to smartphone battery


नमस्कार दोस्तों, आज के समय स्मार्टफोन सभी के पास है और सभी उसे अच्छी तरह से मैनेज करते हैं। लेकिन बात जब बैट्री की आती है तो कुछ गलतफहमियां दिमाग में घर कर जाती है और कुछ दोस्त दिमाग में डाल देते हैं। 

आईये जाने स्मार्टफोन की बैट्री से जुडी गलतफहमियां। 

1. बार-बार चार्ज करना -: बार-बार स्मार्टफोन को चार्ज करने पर बैट्री लाइफ पर कोई फर्क नहीं पड़ता है। एक बैट्री में तयशुदा चार्ज सायकल होती है। इन्हें निश्चित बार ही चार्ज किया जा सकता है, लेकिन एक चार्ज सायकल में कई चार्ज शामिल किये जा सकते हैं।

2. दुसरे अडॉप्टर से चार्जिंग -: नए स्मार्टफोन के मोर्डन बैट्री पैक्स में सेफगार्ड्स होते हैं जो उतना ही इनपुट स्वीकार करते हैं जितना वे सम्भाल सके। आप आप बिना झिझक के उस अडॉप्टर को उपयोग में ले सकते हैं जो आपके स्मार्टफोन में फिट हो सके। आईफोन वाले भी एंड्राइड चार्जर उपयोग में ले सकते हैं। फर्क सिर्फ चार्जिंग स्पीड में नजर आता है। सभी डिवाइसेस में क्विक चार्जिंग टेक्नोलॉजी नहीं होती है। इसलिए दुसरे चार्जर से बैट्री चार्ज करने पर अधिक समय लग सकता है। 

3. चार्जिंग के लिए अनुकूलित तापमान -: लिथियम-आयन बैट्री को 32 डिग्री फैरनहाइट से कम पर चार्ज नहीं करना चाहिए। बार-बार कम तापमान में चार्ज करने पर एनोड से लिथियम आयन की एक स्थायी परत बन जाती है जिसे हटाया नहीं जा सकता। इससे बैट्री की उम्र कम हो जाती है। 

4. ओवरचार्जिंग से ब्लास्ट :- दोस्तों ओवरचार्जिंग से बैट्री को कोई नुक्सान नहीं पहुंचता फिर भी इससे बचना बेहतर होगा। स्मार्टफोन में सब सिस्टम सेट होता है बैट्री 100% होते ही अपने आप चार्ज लेना बंद कर देता है। इसमें एक चिप इंटीग्रेट होती है जो फोन को ओवरचार्जिंग से बचाती है। हम में से अधिकतर ऐसे हैं की फोन को रातभर चार्जिंग पे छोड़ देते हैं, इससे फोन गर्म तो होता है और बैट्री लाइफ कमजोर हो जाती है। 

5. चार्ज करने का उचित समय :- हम सब यही गलती करते हैं की फोन बिलकूल डिस्चार्ज होने या 5 10 % चार्ज रहने पे चार्ज करते हैं जो गलत है। इससे बैट्री को नुक्सान पहुँचता है। फोन को चार्ज तभी लगा दें जब बैट्री 30 से 40% रह गई हो। 

6. नए फोन की चार्जिंग :- ये जरूरी नहीं की नया फोन उपयोग में लेने से पहले 100% चार्ज किया जाए, यह बीते जमाने की बात हो गई। अब जमाना मोर्डन लिथियम आयन बैट्री का है, इन बैट्रीज को फुल चार्ज करने की आवश्यकता नहीं होती।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

09 अक्टूबर 2018

इ-कॉमर्स क्या है? पुरी जानकारी मिलेगी यहाँ।

What is e-commerce
इ-कॉमर्स 
नमस्कर मित्रों , आज जानेगे इ-कॉमर्स क्या है और इसके प्रकार और उपयोग के बारे में आजकल इ-कॉमर्स का प्रचलन अधिक है तो सोचा क्यों ना इस पर एक पोस्ट हो जाए।

इ-कॉमर्स (इलेक्ट्रोनिक कॉमर्स) :
किसी भी समान को इलेक्ट्रोनिक माध्यम (मुख्य रूप में इंटरनेट) से खरीदा या बेचा जाये उसे इ-कॉमर्स कहते हैं। ऑनलाइन रिटेल बहुत आरामदायक होता है क्योंकि एक तो वह 24 घंटे उपलब्ध रहता है, वैश्विक स्तर पर उपलब्ध होता है और आमतौर पर अच्छी ग्राहक सेवा प्रदान करता है।

ई-कॉमर्स व्यपार में निम्नलिखित विशेषताएं होती है :

* ऑनलाइन शौपिंग साईट, खुदरा बिक्री -सीधे ग्राहक के लिए।
* बेचने वाला ऑनलाइन बाजार (मार्केटप्लेस) में भाग ले सकता है जो की व्यापार ग्राहक, या ग्राहक - ग्राहक बेचने का माध्यम प्रदान करता है।
* व्यापार - व्यापार (Business 2 Business) खरीदना और बेचना। 
* डेमोग्राफी डाटा को एकत्रित करना (सोशल मिडिया और वेब कॉन्टेक्ट्स द्वारा)
* B2B इलेक्ट्रोनिक डाटा एक दुसरे से आदान-प्रदान करना।
* ईमेल और फेक्स के द्वारा क्लाइंट्स और सबंधित ग्राहकों को पाने के लिए मार्केटिंग करना (उदाहरण के लिए - समाचार पत्र)

इ-कॉमर्स के प्रकार :

* प्योर (pure)-क्लिक या प्योर-प्ले संस्थाएं - जिन्होंने बिना किसी पुरानी चल रही संस्था के, बस एक साईट शुरू कर दी है।
* बिक्र-एंड-क्लिक संस्थाएं - वह चल रही संस्था होती है जिसने इ-कॉमर्स के लिए साइट लांच की है।
* क्लीक-टू-बिक्र संस्था - यानी ऑनलाइन विक्रेता जिसने बाद में कुछ जगहों पर दुकान खोली हो।

कई प्रकार की इ-बिक्री हो सकती है, जैसे :

* व्यापार से ग्राहक (Business 2 Consumer) -: कम्पनी सीधे अपना समान उपभोगकर्ता को बेचती है। B2C वेब शॉप्स आमतौर पर सभी विसिटर्स के लिए खुली होती है। उदाहरण है  अमेजोन

* व्यापार से प्यापार (Business 2 Business) -: कम्पनी बिना सीधे ग्राहक को बेचे, सीधे दुसरी कम्पनी को सामान बेचती है। इनके ऑनलाइन साईट पर लॉग इन करना पड़ता है। इस प्रकार की साइट्स पर आमतौर पर ग्राहक के हिसाब से दाम, डिस्काउंट और माल की छंटनी होती है। उदाहरण है अलीबाबा

* ग्राहक से व्यापार (Consumer 2 Business) -: यहाँ ग्राहक अपना सामान ऑनलाइन बेचने के लिए लगा देता है जहाँ कम्पनी बोली लगा सकती है। ग्राहक इन बोलियों को देख सकता है और अपने हिसाब से कम्पनी चुन कर माल बेच सकता है।

* ग्राहक से ग्राहक (Consumer 2 Consumer) -: ग्राहक अपने माल को दुसरे ग्राहक को बेचता है इसका बेहतरीन उदाहरण है ईबाय

* मोबाईल कॉमर्स (mCommerce) -: मोबाइल या पर्सनल डिजिटल असिस्टेंट (PDA) के द्वारा माल को खरीदने या बेचने को मोबाइल कॉमर्स कहते हैं। अगली पीढ़ी कही जाने वाले इस इ-कॉमर्स में यूजर को इंटरनेट का इस्तेमाल करने के लिए किसी प्लग में तार नहीं लगाना पड़ता।

इ-कॉमर्स की सबसे सबसे बड़ी विशेषता है बिना किसी ज्यादा फाइनेंसियल इन्वेस्टमेंट के उसका वैश्विक होना, इस तरह के कॉमर्स के लिए कोई जमीनी बाध्यता नहीं है। ग्राहक वैश्विक तौर पे चुन सकते है, सभी बेचने वालों की तुलना कर सकते हैं बिना उनकी वर्तमान भौगोलिक स्थिति के। सीधे ग्राहक को कम्पनी से मिला देने के गुण से इ-कॉमर्स ने बिचोलियों के लिए कोई काम नहीं छोड़ा है, कुछ जगह है भी तो काफी कम। इस प्रकार कम्पनी और ग्राहक के बीच सीधा तार जुड़ जाता है, जिससे कम्पनी ग्राहक को उसके उत्पाद और सर्विस प्रदान कर सकती है। 

इ-कॉमर्स कम्पनी ग्राहक को बेहतर उत्पाद, बेहतर आफ्टर-सेल्स-सर्विस देती है जो ग्राहक को और करीब ले आता है। इससे प्रतिस्पर्धा भी बढती है। कीमत में आकर्षक कमी, इ-कॉमर्स की एक महत्वपूर्ण विशेषता है, इ-कॉमर्स नए तरीकों से ग्राहकों के पास एक 24 घंटे खुला रहने वाला वर्चुअल स्टोर बन गया है।

इ-कॉमर्स के प्रयोग : सबसे प्रचलित इ-कॉमर्स एप्लीकेशन है:

खुदरा एवं थोक व्यापार : खुदरा और व्यापार में इ-कॉमर्स के कई इस्तेमाल है। इ-रिटेलिंग या ऑनलाइन रिटेल, व्यापार से ग्राहक को माल इलेक्ट्रोनिक कैटेलोग और शौपिंग कार्ट मॉडल के माध्यम से बेचना है। एक साइबर मॉल या इ-मार्केटप्लेस ग्राहक और सेलर को एक वर्चुअल स्पेस में (एक वेब ब्राउज़र के द्वारा)आकर्षित करते हैं।

प्रचार : ग्राहक के व्यवहार, जरूरत और खरीदने के तरीके की जानकारी वेब और इ-कॉमर्स द्वारा जुटाई जा सकती है। यह प्रचार कार्यों जैसे कीमत तय करना, मोल-भाव करना, उत्पाद के फीचर में बदलाव एवं ग्राहक के साथ सम्बन्धों में मदद करता है।

फाइनेस : इस प्रकार की कम्पनिया इ-कॉमर्स का काफी उपयोग करती है। ग्राहक समस्त सेवाएं जैसे खाते का बैलेंस चेक करना, पेमेंट ट्रांसफर करना, अपने बिल जमा करना इ-बैंकिंग या ऑनलाइन बैंकिंग के माध्यम से आसानी से कर सकते है। इ-कॉमर्स का एक अन्य उपयोग ऑनलाइन स्टॉक लें-देंन भी है। काफी साइट्स कम्पनियों के प्रोफाइल एवं उसके स्टॉक/शेयर के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाती है।

मेन्युफैक्चरिंग : इ-कॉमर्स किसी कम्पनी के माल ढुलाई के सिस्टम को भी सम्भाल लेता है। कुछ कम्पनिया एक प्रकार का इलेक्ट्रोनिक एक्सचेंज बना लेती है। इसमें सम्मिलित होता है माल का खरीदना-बेचना, व्यापार मार्केटिंग की जानकारी, कार्यालय की जानकारी जैसे इन्वेंटरी कंट्रोल, कच्चा माल एवं तैयार माल की ढुलाई प्रोसेस इस प्रकार से तेज हो जाती है।

बोली (ऑक्शन) : ग्राहक-ग्राहक  इ-कॉमर्स माल के सीधे सीधे ग्राहकों के बीच बेचने को कहते हैं। इसमें इलेक्ट्रोनिक बोली भी शामिल है। बिडिंग एक प्रकार की बोली है जिसमे संभावित ग्राहक माल के लिए ऑनलाइन बोली लगा सकता है।

ऑनलाइन शौपिंग साइट्स :

online shopping
online shopping

आजकल लोगों के पास समय की कमी है और वह अपने काम में अधिक व्यस्त हो गये हैं। किसी अन्य काम के लिए बहुत ही कम समय बचता है और ऐसे में ऑनलाइन शौपिंग ही उनके लिए अच्छा माध्यम बनाता है। स्मार्टफोन के आने से इंटरनेट का उपयोग सरल हो गया है जिससे ऑनलाइन शौपिंग और भी ज्यादा प्रचलित हो गयी है। हिंदुस्तान की कई ऑनलाइन शौपिंग साइट्स इस प्रकार प्रचलित हो गयी है जो ग्राहकों को लुभावने ऑफर देकर आकर्षित करती है।
ऑनलाइन शौपिंग एक तेज, किफायती, आसान और मजेदार अनुभव प्रदान करता है। इसमें खूबियाँ जैसे 24 घंटे शौपिंग, डिस्काउंट कूपन के साथ शौपिंग, घर बैठे शौपिंग, अच्छी गुणवता के उत्पाद इत्यादि।

हिंदुस्तान की प्रमुख ऑनलाइन शौपिंग साइट्स:

online shopping Site
Indian online shopping Site

* फ्लिप्कार्ट.कॉम (अप म्यिन्त्रा के भी मालिक) : 2004 में लगभग 4 लाख रूपये से शुरू, आज 60000 करोड़ रु. का सालाना टर्नओवर, यह एक मार्किटप्लेस है जहाँ किताबों से लेकर इलेक्ट्रोनिक्स, कपड़े, जूते आदि सब कुछ खरीद सकते हैं। यह हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी साईट है।

* अमेजन.इन : यह दुनियाभर में इ-कॉमर्स में अवल्ल है। अब हिंदुस्तान में भी अपने व्यापार को चालू कर दिया है। इस साईट पर सभी प्रकार का सामान किफायती दरों में उपलब्ध है।

* स्नैपडील.कॉम : यह साईट आस पड़ोस के उत्पाद एवं सर्विसेज जैसे मसाज, भ्रमण और रेस्तरा पर बेहतरीन ऑफर देती है। यह साईट अच्छी कीमत और मुफ्त कुरियर सेवा देती है।

* पेटिएम.कॉम : इसकी शुरुआत मोबाइल इ-वॉलेट के द्वारा मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान आदि से शुरू हुई थी। अब ये साईट एक सम्पूर्ण मार्किटप्लेस की तरह सब कुछ बेच रही है। इसकी कम कीमत, इ-वॉलेट के बेहतरीन उपयोग के कारण इस साईट ने बहुत ही कम समय में शीर्ष दस साइट्स में अपनी जगह बना रखी है ।

* जबोंग.कॉम : यह एक फैशन स्टोर है जो की हर आइटम पर अच्छा डिस्काउंट प्रदान करवाता है। कपड़ों और घर की साज-सज्जा के सामान का बेहतरीन संग्रह इस साईट पे मिलता है।

मित्रों ये थी इ-कॉमर्स से जुडी जानकारी, सभी शौपिंग साइट्स के लिंक नाम में ही है, अगले लेख में बताऊंगा क्लाउड स्टोरेज के बारे में।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

21 फ़रवरी 2014

क्लाउड कम्यूटिंग


 क्लाउड कम्यूटिंग
 क्लाउड कम्यूटिंग
मित्रों आजकल कंप्यूटर के क्षेत्र में 'क्लाउड कम्यूटिंग' का प्रयोग अत्यधिक सुनने में आता है। 'क्लाउड कम्प्यूटिंग' वास्तव में इन्टरनेट आधारित और कम्प्युटर एप्लीकेशन का प्रयोग है। 'गूगल एप्स' इसका एक उदाहरण है जो कई प्रकार की सेवाएं अर्थात बिजनेस एप्लीकेशन ऑनलाइन उपलब्ध कराता है। इन्टरनेट का प्रयोग कर इस तक पहुंचा जा सकता है। इन्टरनेट पर सर्वरों में जानकारियां (अनुप्रयोग,वैबी पैजिस, प्रोग्राम इत्यादि सभी) सदा सर्वर के लिए भंडारित रहती है और ये उपयोक्ता के डेस्कटॉप, नोटबुक, गेमिंग कंसोल इत्यादि पर आवश्यकतानुसार इंटरनेट द्वारा अस्थायी रूप से प्रयुक्त की जाती है। सरल शब्दों में इन्टरनेट के माध्यम से कम्प्युटर से सबंधित सभी काम ऑनलाइन करने को ही क्लाउड कम्प्यूटिंग कहा जाता है अर्थात वैब सेवा प्रदान करने वालों के सर्वरों पर आप अपने सभी कार्य निपटा सकते हैं। आप वर्ड फ़ाइल, फोटो से लेकर वीडियो आदि अपना सारा डाटा इन सर्वरों में ही सेव कर सकते है। अब डाटा स्टोर करने के लिए हार्ड डिस्क या मैमोरी कार्ड की चिंता नहीं होगी।

इन्टरनेट वास्तव में विश्वभर के एक साथ जुड़े कम्प्यूटरों तथा सर्वरों का एक विशाल तन्त्र है जिनमें सम्पर्क स्थापित करने के लिए एक जैसी तकनीक का प्रयोग किया जाता है। कम्प्यूटरों तथा सर्वरों के इस जाल में प्रयोग होने वाली सारी जानकारी तथा इसकी विश्वभर में पहुँच को ही 'क्लाउड कम्प्यूटिंग' कहा जाने लगा।

वैब सर्च इंजिन हो या अन्य साईट, सभी क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से ही यूजर तक पहुँचती है। क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से ही विश्वभर की खबर कुछ ही समय में अद्यतन हो जाती है। जब आप इंटनेट पर कुछ भी सर्च करते है तो ये मांग भी क्लाउड कम्प्यूटिंग के माध्यम से हि पूरी होती है। सवाल सीधे सर्वरों पर पहुँचता है। ढेरों सर्वर आपस में जुड़े होने के कारण सूचनाओं का आदान-प्रदान पलों में हि हो जाता है। सरंक्षित डाटा में से उतर तलाश कर सबसे पहले सर्वर वेबसाईट का प्रारूप तेयार करते है और इन्हें एक पेज के रूप में फोर्मेट करते हैं तथा इस पेज को आपके पास भेज देते है। यह प्रक्रिया एक सेकेण्ड से भी कम समय में पूरी हो जाती है।

सोसल नेटवर्किंग साइट्स ट्विटर और फेसबुक इत्यादि भी क्लाउड कम्प्यूटिंग के आधार पर ही सेवा प्रदान करती है। फ़ाइल शेयरिंग से जुड़े कार्य भी क्लाउड कम्प्यूटिंग के अंतर्गत आते है।    
   
आज बस इतना ही अगली बार कुछ खास लेकर पेश होऊंगा धन्यवाद।   

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

04 फ़रवरी 2012

जांचिए अपनी हार्ड डिस्क की स्पीड |

Drive speedometer


मित्रों क्या आप अपनी हार्ड डिस्क की स्पीड जानना चाहते हैं तो एक छोटा मुफ्त टूल जो बताएगा की आपके हार्ड डिस्क में कितनी तेजी से डाटा लिखा और पढ़ा जा सकता है।
ये आपको बेहतर हार्ड डिस्क के चुनाव में भी मदद कर सकता है या फिर समय समय पर आप ये भी जांच सकते है, की आपका हार्ड डिस्क कितना धीमा हो गया है।
एक मुफ्त पोर्टेबल औजार इंस्टाल करने की भी जरुरत नहीं।
इस टूल का आकार है सिर्फ 170 केबी।

डाउनलोड यहाँ से कीजिये

12 फ़रवरी 2012

CPU-Z

cpu z


CPU-Z एक फ्रीवेयर सॉफ्टवेयर है जो आपके सिस्टम के मुख्य उपकरणों में से कुछ पर जानकारी इकट्ठा करके आपको दिखाता है।



 सीपीयू

* नाम और नंबर।
* कोर कदम और प्रक्रिया।
* पैकेज।
* कोर वोल्टेज।
* आंतरिक और बाह्य घड़ियों, घड़ी गुणक।
* समर्थित अनुदेश सेट।
* कैश जानकारी।

मैंनबोर्ड

* विक्रेता, मॉडल और संशोधन।
* मॉडल और तारीख BIOS।
* Chipset (Northbridge और Southbridge) और संवेदक।
* ग्राफिक इंटरफ़ेस।

स्मृति

* फ़्रिक्वेंसी और समय।
* मॉड्यूल (ओं) एसपीडी (सीरियल उपस्थिति का पता लगाने) का उपयोग
   विनिर्देशन: विक्रेता, सीरियल नंबर, समय सारणी।

प्रणाली

* विंडोज और इंटरनेट संस्करण।

CPU-Z है पता लगाने इंजन अब CPUID सिस्टम सूचना डेवलपमेंट किट, एक पेशेवर माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए बनाया एसडीके के माध्यम से अनुकूलित उपयोग के लिए उपलब्ध है।


डाउनलोड यहाँ से करें |

26 अप्रैल 2012

एक मजेदार टूल - लांची

Launchy


दोस्तों कम्प्यूटर पर काम करते समय आपको अगर एम एस ऑफिस/ वर्ड खोलना हो तो आप क्या करेंगे?

सबसे पहले Start पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप Programme=>Microsoft Office पर क्लिक करना होगा। यानि ज्यादा समय खर्च होगा। ऐसी और भी कई एप्लीकेशन होंगी जिसे आपको programme में खोजना पड़ेगा। अगर आप इस झंझट से बचना चाहें तो आपके लिये एक मजेदार टूल प्रस्तुत है। इस टूल का नाम है "लांची"।

यह यूनिकोड को भी सपोर्ट करता है इसमें कोई भी भी शब्द लिख कर उसे सीधे गूगल में खोजा जा सकता है।

इस टूल को डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के बाद यह चुपचाप छिपकर काम करता रहता है। जब भी आपको कोई एप्लीकेशन खोलनी हो बस एक बार Alt और स्पेसबार दबा दीजिये, यह टूल सामने दिखने लगेगा। जहाँ कर्सर ब्लिंक हो रहा है आप अपनी मनपसन्द एप्लीकेशन के एकाद शब्द लिखिये ( मसलन पावर पोइन्ट के लिये Power , एक्सेल के लिये Exc आदि) और जैसे ही एप्लीकेशन दिखे आप इन्टर बटन दबा दीजिये, बस कुछ ही सैकण्ड में एप्लीकेशन खुल जायेगी। इससे एप्लीक्शन खोलने पर मुझे कुछ ज्यादा तेज खुलने की गति कुछ ज्यादा तेज महसूस होती है।

तो मित्रों आपको लगता है कि यह टूल आपके काम आ सकता है तो आप इस टूल लांची को नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, एक बार इसे आजमा कर देखिये बहुत काम की चीज है। और हाँ लाईनेक्स प्रेमियों के लिये भी यह उपलब्ध है। और सबसे बड़ी बात ये ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर है।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

27 फ़रवरी 2013

फेसबुक चेट और स्टेट्स के लिए स्माइली कोड

नमस्कार मित्रों, इतने दिनों मैं अपने व्यक्तिगत काम में व्यस्त था इसलिए समय नहीं निकाल पाया आज फ्री होते ही आपके लिए लाया हूँ फेसबुक से सबंधित आई मैजिक।  आज के समय फेसबुक अमूमन सभी इस्तेमाल करते है, और फेसबुक चेट का भी, और चेट में स्माइली का बहुत बड़ा योगदान होता है, जो बात हम लिखकर कहना चाहते है. वो बात हम स्माइली के जरिये जाहिर कर सकते है। वैसे फेसबुक चेट में स्माइली का ऑप्सन भी है लेकिन कुछ और भी कोड है जो निम्न चित्रानुसार है, ध्यान से देखने के लिए कृपया तस्वीर को सेव करें और फिर देखें।
fb chat code
fb chat code
दूसरी बात आप अपनी तस्वीर को भी स्माइली के रूप में  इस्तेमाल कर सकते है, इसके लिए आपको यहाँ क्लीक करके एक वेबसाइट पर जाना होगा।  इसके बाद अपनी मनपसंद तस्वीर अपलोड करे, इसके बाद आपको एक कोड प्राप्त होगा उसे आप फेसबुक चेट में पेस्ट करें, और अपनी मनपसंद स्माइली को इस्तेमाल कर मित्रों को आश्चर्य में डालें।

और यदि आप फेसबुक स्टेट्स में भी कोई स्माइली डालना चाहते हैं तो निम्न कोड इस्तेमाल करें.. उदाहरण के लिए आप Alt की दबाएँ रखें और उसके साथ 1 दबाएँ फिर Alt की को छोड़ दें..आपको ☺ प्राप्त होगा।
ये कोड निम्न प्रकार है।
Alt + 1 ☺
Alt + 2 ☻
Alt + 3 ♥
Alt + 4 ♦
Alt + 5 ♣
Alt + 6 ♠
Alt + 7 •
Alt + 8 ◘
Alt + 9 ○
Alt + 10 ◙
Alt + 11 ♂
Alt + 12 ♀
Alt + 13 ♪
Alt + 14 ♫
Alt + 15 ☼
Alt + 16 ►
Alt + 17 ◄
Alt + 18 ↕
Alt + 19 ‼
Alt + 20 ¶
Alt + 21 §
Alt + 22 ▬
Alt + 23 ↨
Alt + 24 ↑
Alt + 25 ↓
Alt + 26 →
Alt + 27 ←
Alt + 28 ∟
Alt + 29 ↔
Alt + 30 ▲
Alt + 31 ▼
हो सकता है ये पोस्ट किसी को पसंद ना आये लेकिन जिसको फेसबुक चेट में स्माइली उपयोग करने का शौक है वो जरुर पसंद करेगा.. धन्यवाद,..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

09 जनवरी 2013

एक ही वेबसाइट के मल्टीपल अकाउंट ओपन करें फ़ायरफ़ॉक्स में...


मित्रों आप में से शायद ही ये ट्रिक कोई जानता हो, क्या आप एक ही समय में एक ही साईट के मल्टी अकाउंट एक ही ब्राउज़र में ओपन करना चाहते है, इस बारे में मैं पहले भी लिख चूका हूँ लेकिन ये तरीका कुछ हटके है, ये फ़ायरफ़ॉक्स में संभव है,कैसे जानने के लिए निम्न स्टेप अपनाये -->


स्टेप - 1

अपने फ़ायरफ़ॉक्स में मल्टीफोक्स नामक एड ओंन जोड़ें यहाँ से 

और ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें







स्टेप - 2
अब कोई भी वेबसाइट ऑपन करके (उदाहरण - facebook.com) अपना पहला अकाउट लोगिन करें...



स्टेप - 3
अब कीबोर्ड से CTRL + T की दबाकर नयी टेब खोलें, अब नयी टेब के हेडर पर राइट क्लीक करें यहाँ "OPEN IN A NEW IDENTITY" पर क्लिक करें चित्रानुसार ..







स्टेप - 4

तीसरा स्टेप पूरा करने के बाद नयी विंडो खोलें या फिर अपने आप खुल जायेगी, और टाइप करें facebook.com और एंटर की दबा दें आब आप फेसबुक के दूसरे अकाउंट को भी लोगिन कर सकते है, वो भी एक ही समय और एक ही ब्राउज़र में ..


स्टेप - 5
आप मल्टीपल अकाउंट खुलने की वेल्यु भी बदल सकते हैं, यदि तीन है तो तो सेम वेबसाइट के तीन अकाउंट ऑपन किये जा सकते हैं.. धन्यवाद


 


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

30 दिसंबर 2012

इस ब्लॉग की सभी प्रविष्टियां देखे एक हि जगह..



नमस्कार मित्रों नववर्ष में अब कुछ हि समय बचा है इसलिए सबसे पहले आपको नववर्ष की शुभकामनाएं

आज मैंने ब्लॉग मैं कुछ बदलाव किये है जैसे की मेन्यू  विजिट  आदि, और सभी प्रविष्टियों को एक साथ दिखने वाला पेज भी तेयार कर लिया ताकि सब कुछ एक हि जगह देखने को मिले आशा है , आपको पसंद आयेगा... 

सभी प्रविष्टियों को एक जगह दिखने वाला पृष्ठ  यहाँ है ..



अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

30 जनवरी 2012

बदलिए अपने रिसाइकिल बिन का नाम



विंडोज विस्टा में तो यह सीधे तरीके से हो जाता हैं लेकिन विंडोज एक्सपी में इसे इसे रीनेम करने का आप्शन ही नही आता| अगर आप भी अपने Recycle Bin का नाम बदलना चाहते हैं तो पढ़े यह आसन सा तरीका-

रन(RUN) कमांड खोलकर उसमे REGEDIT लिखकर इंटर की प्रेश करें |
आपके इंटर करते ही Registry Editor नाम का विंडो खुलकर आ जायेगा |

अब उसमे Edit आप्शन पर जाकर Find आप्शन पर क्लिक करें या कण्ट्रोल के साथ F प्रेस करें और उसमे टाइप करें 645FF040
इसके बाद Find Next पर क्लिक कर दे अब विडो के दाहिने तरफ आपको Default लिखा दिखाई देगा,
उस पर डबल क्लिक करें value data में जाकर अपना मनचाहा नाम लिखकर ओके कर दे,
उसके बाद रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज करके डेस्कटॉप पर जाकर रिफ्रेश(Refresh) करें,
अब आपको Recycle Bin की जगह आपका मनचाहा नाम लिखा दिखाई देगा|

ध्यान दे -सर्च कराते समय -Match whole string only पर चेकमार्क किये बिना ही सर्च कराये |

28 दिसंबर 2013

सन 2013 की 5 लोकप्रिय स्मार्टफोन एप्स।

नमस्कार मित्रों, क्या आप जानते हैं मोबाइल की दुनिया में  साल 2013 स्मार्टफोन एप्स के नाम रहा। यूजर्स ने कई यूटिलिटी, गेम्स और सोशल नेटवर्किंग से जुड़े एप को डाउनलोड किया। इस साल साल यूजर्स में कौन-कौनसी एप लोकप्रिय हुयी यही बताने की कोशिश कर रहा हूँ। आईये डालते हैं एक नजर ...

1. बीबीएम



 
बीबीएम

25 अप्रैल 2012

काम के फ्री सोफ्टवेयर a to z भाग - 3 ब




दोस्तों पिछली प्रविष्टि में "D" लैटर कुछ सॉफ्टवेयर दिए थे, आज मैं उपस्थित हु "D" लैटर के बाकि फ्री और उपयोगी सॉफ्टवेयर के साथ, डाउनलोड लिंक नाम में हि है।

१. Ditto -

ये सॉफ्टवेयर standard windows clipboard का extension है। ये सॉफ्टवेयर एक साथ clipboard पर सारे आइटम को सेव कर है और आपको मदद करता है कही भी इम्पोर्ट करने में।

२. DreamMaker -

ये सॉफ्टवेयर आपको अपना Animation बनाने में मदद करता है। जैसे की animated वालपेपर।

३. Drive Backup Express -

यह सॉफ्टवेयर बहुत ही आसन तरीके से आपके किसी drive का backup लेता है और वही सेव करता है जहा आप चाहते है। और फिर रिस्टोर भी कर देता है जब आप चाहते है।

४. Duplicate Picture Finder -

यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में रखे डुप्लिकेट image को ढूंढ़ के बता देता है। लेकिन अब इसमे अलग क्या है जो दुसरे सॉफ्टवेयर में नहीं है। यह image name से सर्च नहीं करता है बल्कि इमेज को visual comparision करता है। दो नाम होने के बावजूद अगर इमेज visualy सेम है तो बता देता है।

५. DVD Flick -

यह open source का multithreaded free GPL DVD Authoring tool है जो की लगभग video के सारे फोर्मेट को DVD फॉर्मेट में बदलता है। इस DVD फोर्मेट को आप कही भी चला सकते है जैसे की DVD प्लेयर, होम थियेटर आदि। आप इस सॉफ्टवेयर के सहारे Additional custom जैसे की audio tracks, subtitles और यहाँ तक की मेनू भी बना सकते है।

६. DropIt -

एक छोटा, Flexible , hard-working tool जो आपके data-files और folders को organize करने में मदद करता है। और आपके काफी समय को बचाता है। organized data-files और folders होने के चलते आपको खोजने में आराम रहता है।

७. Duplicate cleaner -

यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के किसी भी तरह के duplicete फाइल को खोज कर निकालती है और आपके कहने पर मिटा भी देती है। किसी भी तरह के फाइल को जैसे की - photos, music, films/video, Word documents, PowerPoint presentations, text files etc.

८. DVDVideoSoft -

Downloaders, converts, editors आपके music files और video files के लिए। डाउनलोड कीजिये all in one version जो की FreeStudio सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है।

९. EASEUS Partition Master Home Edition -

फ्री disk partitioning utility आपके कंप्यूटर के drive को extend करने के लिए, डिस्क स्पेस मैनेजमेंट के लिए और low disk space प्रॉब्लम को दूर करने के लिए।

१०. Eraser -

एक advanced security tool , विंडोज के लिए, जो आपके सिस्टम के sensitive data को इस तरह से मिटाता है की कोई भी recovery software उसे recover नहीं कर पता।

26 फ़रवरी 2014

ट्विटर या फेसबुक पर कीजिये फ्यूचर मैसेज शेड्यूल।

Schedule-facebook-twitter
Schedule-facebook-twitter


नमस्कार मित्रों, आजकल फेसबुक या ट्विटर को रेगुलर अपडेट करना यूथ वर्ग की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में यदि इंटरनेट से दूर रहना पड़े, तो उन्हें बड़ी मुश्किल होती है। ऐसी समस्या का समाधान कुछ वेबसाइट के पास है। इन वेबसाइट के जरिये अपने फेसबुक या ट्विटर अपडेट्स को आसानी से शेड्यूल किया जा सकता है। नीचे ऐसी ही कुछ वेबसाइट की जानकारी दी जा रही है, जिनके जरिये आप फेसबुक या ट्विटर अपडेट्स को शेड्यूल किया जा सकता है।

ऐसे करें अपडेट्स को शेड्यूल।

इसके लिए सबसे पहले आपको इनमे से किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा-:

laterbro.com
tweetdeck.com
socialtomorrow.com


इसके बाद आपको इन वेबसाइट पर अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट पर लोगिन करना होगा। एक बार अगर आप इन वेबसाइट को अकाउंट एक्सेस करने की परमिशन दे देंगे, तो उसके बाद ये आपकी अपडेट्स को मनचाही तारीख और समय पर भेजने को तेयार होंगी। अपडेट को टाइप करने के बाद आपको केवल यह जानकारी देनी होती है कि इसे कब भेजना है। बाकी काम ये साईट खुद कर देगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद।
loading...