अपना अंतर्जाल पर प्रकाशित लेख मेरे अपने है और कुछ अंतर्जाल से साभार है, मेरा यह यथासंभव प्रयास है कि ब्लॉग पर उपलब्ध कराई गई जानकारियाँ ठीक-ठीक है, किन्तु अंतर्जाल माध्यम से उपलब्ध कराई गई सूचना ज्यों के त्यों आधार पर ट्रांसलेट की हुई है। हालांकि मेरा ये यह प्रयास रहता है कि उपलब्ध कराई गई सूचनाएं सटीक हों किन्तु उपलब्ध कराई गई सूचनाओं के सटीक होने का कोई जिम्मेवारी नहीं लेता। इसके लिये मैं किसी भी तरह के पूर्व सूचना, प्रत्यक्ष या परोक्ष तौर पर कोई भी जिम्मेवारी नहीं लेता।
यहाँ प्रकाशित छायाचित्र उदाहरण मात्र के लिए फ्री इमेज स्टॉक (जैसे पिक्साबाय और पेक्सेल) आदि साईट से ली गई है। इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराये गए छायाचित्र का स्वामित्व ब्लॉग का नहीं होगा। आप यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध किसी भी छायाचित्र के स्वामी / कलाकार है और आप चाहते है कि आपके छायाचित्र इस ब्लॉग से हटा दिया जाये तो मुझे अवश्य बतायें। उपलब्ध कराये गए छायाचित्र शैक्षणिक उद्देश्य के होते है और यह आपके अनुभव में वृद्धि करते है। इस पेज पर उपलब्ध छायाचित्र और आलेख जो किसी अन्य पेज से साझा किया गया है तो उन आलेखों और छाया चित्रों की प्रशासनिक जिम्मेवारी एवं कानूनी दायित्व साझाकरता पेज का होगा। धन्यवाद।