Hindi Tech Blog

फायरफॉक्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
फायरफॉक्स लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

19 सितंबर 2018

बेहतर ब्राउजिंग के लिए यूनिक एंड्राइड ब्राउज़र


नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। आजकल लगभग सभी के पास एंड्राइड स्मार्टफोन तो है ही, और आपके स्मार्टफोन का ब्राउज़र एक ऐसा एप है जो अधिकतर इस्तेमाल होता है।

लेकिन  क्या आपने कभी इसे बदलने का सोचा है?

यदि नहीं,  तो अब जरा सोचें क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ब्राउज़र हैं जो आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं, जैसे एक सरल इंटरफेस या प्राइवेसी की आपको जरूरत है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन ब्राउज़र मेसे किसी एक को आजमा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ अच्छे ब्राउजर्स के बारे में जो सभी अपने आप में अलग-अलग अनुभव देते हैं।

1. ओपेरा टच -: यदि आप आरामदायक वेब ब्राउजिंग चाहते है, तो ओपेरा टच आपके लिए ही बना है। बड़ी स्क्रीन वाले फोन पर एक अच्छा विकल्प है। ओपेरा टच में दुसरे ब्राउज़र की तरह नीचे कोई विकल्प की लाइन नहीं मिलेगी बल्कि फ़ास्ट एक्शन बटन मिलता है जो सिंगल जेस्चर बेस्ड फ्लोटिंग बटन है। इस बटन से आप अलग-अलग दिशाओं में दुसरे टैब पर स्विच करने तथा रीलोड व सर्चिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण काम पुरे कर सकते हैं। साथ ही साथ इस ब्राउज़र में कई स्मार्ट टूल भी हैं, इसमें से एक माय फ्लो जो आपको अपने डेस्कटॉप और फोन में मौजूद ओपेरा के बीच कंटेंट को सरल तरीके से शेयर करने की सुविधा देता है। और भी बहुत कुछ है जो आपको ब्राउजिंग का नया अनुभव देगा।
Opera Touch


2. इकोसिया ब्राउज़र -: इस ब्राउज़र का नाम शायद बहुत से यूजर ने सुना भी ना होगा! इकोसिया ब्राउज़र क्रोमियम पर आधरित एक सामान्य ब्राउज़र है। लेकिन फिर भी इसकी कुछ खासियत ऐसी है जो इसको दुसरे ब्राउजर्स से अलग बनाता है। इसे एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ने बनाया है, यह कस्टम सर्च इंजन के साथ आता है। इस पर होने वाली हर सर्च से मिलने वाला एड रेवन्यू पौधारोपण प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल होता है। अगर आप एक साधारण ब्राउज़र के साथ रह सकते है तो आप इसे आजमा सकते हैं, और इस सोशल कॉज का हिस्सा भी बन सकते हैं, अब तक करीब 7 मिलियन यूजर्स की मदद से इकोसिया 36 मिलियन पौधे उगा चूका है। इकोसिया के बाकि फीचर्स गूगल क्रोम से ही मिलते जुलते हैं।
Ecosia 

3. मोजिला फायरफॉक्स फोकस -: नाम ही काफी है, डेस्कटॉप पे भी बहुत सुविधा देता है मोजिला फायरफॉक्स, तो एंड्राइड के लिए भी इससे कुछ अपेक्षा की ही जा सकती है। यूँ तो मोज़िला फायरफॉक्स के कई वर्जन पहले से ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन एक नया ब्राउज़र मोजिला फायरफॉक्स फोकस, एंड्राइड के लिए बनाया है इस ब्राउज़र में आपकी डिजिटल प्रजेंस को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। इसमें आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, टैब्स या ज्यादा देखी गई वेबसाइट की कोई ही लिस्ट नहीं मिलेगी। यह आपको कई टूल्स ऑफर करता है जो आपको वेबसाइट छोड़ने के बाद ट्रेक्स को कवर करने की सुविधा देता है। इसके लिए वह उन ट्रेकर्स और कुकीज को रोक देता जो आपकी ब्राउज़िंग पर नजर रखते हैं। और सबसे बड़ी खास बात ये है की आपके वेबसाइट बंद करते ही पूरी ब्राउज़िंग हिस्ट्री की डिटेल अपने आप हटा देता है, और सबसे अच्छी बाद बैकग्राउंड प्लगिन को रोक कर आपको फ़ास्ट ब्राउज़िंग का अनुभव देता है।
Firefox Focus
आपको जो भी ब्राउज़र अच्छा लगे वो इंस्टाल कर सकते हैं, डाउनलोड लिंक नाम में ही है।
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

15 सितंबर 2018

फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स

नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है यहाँ, आज बात करते हैं मोज़िला ब्राउजर के अपडेटेड वर्जन फायरफॉक्स क्वांटम के सर्फिंग को बेहतरीन बनाने वाले एड-ऑन्स की। जैसा की सभी को विदित है की मोज़िला ब्राउजर के पुराने वर्जन्स से क्वांटम में काफी अधिक सर्फिंग गति, सिंगल टैब में मल्टीप्ल सर्च इंजन में सर्च की सुविधा और टैब्स को कस्टामाइज करने जैसे कई ऑप्शन दिए गये हैं।

अब जाने फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स के बारे में।


 1. स्टाइलिश - इस एड-ऑन्स की मदद से आप किसी भी पसंदीदा वेबसाइट को अपने मनचाहे रूप में देख सकते है,यानी यूँ समझे की वेबसाइट को मेकअप कर सकते हैं वो भी बस एक सिंगल क्लिक से।

2. विडिओ डाउनलोडहेल्पर - ये एड-ऑन्स बहुत ही कमाल का है, इसके जरिये आप यूट्यूब, विमियो, डेलीमोशन, ट्विच और फेसबुक से विडिओ क्लिप ऑनलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। और ये सब करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस क्वांटम पर दिए गये आइकॉन को क्लिक करके क्वालिटी ऑप्शन चुने और डाउनलोड करें।

3. इनबिल्ट पॉकेट - इस एड-ऑन्स की मदद से आप लेखों को बाद में पढने के लिए स्टोर कर सकते है, इससे आप किसी भी आर्टिकल को सेव कर सकते हैं। सेव करने के बाद कभी भी एड्रेस बार में एक आइकॉन की मदद से पढ़ सकते है।

4. लास्टपास (पासवर्ड मैनेजर) - इसका नया वर्जन यूजरनेम्स और पासवर्ड के साथ-साथ सभी फॉर्म्स को ऑटो कम्प्लीट की सुविधा देता है। और एड-ऑन्स आपको नोटिस और डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने की सुविधा भी देता है।

इन सब सुविधाओं को जानकर आप फायरफॉक्स क्वांटम डाउनलोड जरुर करना चाहेंगे,डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

09 जनवरी 2013

एक ही वेबसाइट के मल्टीपल अकाउंट ओपन करें फ़ायरफ़ॉक्स में...


मित्रों आप में से शायद ही ये ट्रिक कोई जानता हो, क्या आप एक ही समय में एक ही साईट के मल्टी अकाउंट एक ही ब्राउज़र में ओपन करना चाहते है, इस बारे में मैं पहले भी लिख चूका हूँ लेकिन ये तरीका कुछ हटके है, ये फ़ायरफ़ॉक्स में संभव है,कैसे जानने के लिए निम्न स्टेप अपनाये -->


स्टेप - 1

अपने फ़ायरफ़ॉक्स में मल्टीफोक्स नामक एड ओंन जोड़ें यहाँ से 

और ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें







स्टेप - 2
अब कोई भी वेबसाइट ऑपन करके (उदाहरण - facebook.com) अपना पहला अकाउट लोगिन करें...



स्टेप - 3
अब कीबोर्ड से CTRL + T की दबाकर नयी टेब खोलें, अब नयी टेब के हेडर पर राइट क्लीक करें यहाँ "OPEN IN A NEW IDENTITY" पर क्लिक करें चित्रानुसार ..







स्टेप - 4

तीसरा स्टेप पूरा करने के बाद नयी विंडो खोलें या फिर अपने आप खुल जायेगी, और टाइप करें facebook.com और एंटर की दबा दें आब आप फेसबुक के दूसरे अकाउंट को भी लोगिन कर सकते है, वो भी एक ही समय और एक ही ब्राउज़र में ..


स्टेप - 5
आप मल्टीपल अकाउंट खुलने की वेल्यु भी बदल सकते हैं, यदि तीन है तो तो सेम वेबसाइट के तीन अकाउंट ऑपन किये जा सकते हैं.. धन्यवाद


 


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

31 जनवरी 2012

एक से ज्यादा खाते एक साथ साइन इन करें फायरफोक्स में.....

Trick for mozila firefox


क्या आप के एक से ज्यादा खाते हैं, वो भी किसी एक साईट पर, जैसे जीमेल, याहूमेल, या ऑरकुट, या कोई भी साईट जो ऐसी सुविधा प्रदान करती हो। लेकिन अगर आपके पास कई खाते/account हैं तो आपको इन सबको फायरफोक्स में एक साथ खोलने में दिक्कत आती होगी। लेकिन जो ट्रिक मैं आपको बताने जा रहा हूँ उससे आप फायरफाक्स मे एक साथ कई खाते खोल सकते हैं।

चरण १)

    - माई कंप्यूटर के आइकन पे राईट क्लिक करके उसकी properties में जाए।
    - फिर advance वाले आप्शन पे क्लिक करे और फिर environment variables पर क्लिक करे।
    - फिर system variables वाले सेक्शन में, new पर क्लिक करे।
    - और फिर जो इन्फोर्मेशन/ब्यौरा नीचे दिया गया हैं उसे वहां पर टाइप करे।

    variable name: moz_no_remote (छोटे अक्षरों में लिखें )
    variable value: 1

    चरण २)
    - फायरफोक्स के properties आइकोन को क्लिक कीजिये(from desktop and quick launch)
    - Add extension -p to command line(like “c:\program files\mozilla firefox\firefox.exe”-p
 
- फिर ओके कर दीजिए।

इसके बाद आप एक से ज्यादा खाते एक साथ साइन इन कर सकेंगे फायरफोक्स में।

loading...