Hindi Tech Blog

31 जनवरी 2012

एक क्लिक में समय और तिथि



मित्रों कई बार नोट लिखते समय समय और तिथि बार-बार लिखनी पडती है तो आप नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।

बस एक छोटी सी ट्रिक से सारा समाधान हो जायेगा।

0 टिप्पणियां:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...