मित्रों आप में से शायद ही ये ट्रिक कोई जानता हो, क्या आप एक ही समय में एक ही साईट के मल्टी अकाउंट एक ही ब्राउज़र में ओपन करना चाहते है, इस बारे में मैं पहले भी लिख चूका हूँ लेकिन ये तरीका कुछ हटके है, ये फ़ायरफ़ॉक्स में संभव है,कैसे जानने के लिए निम्न स्टेप अपनाये -->
स्टेप - 1
अपने फ़ायरफ़ॉक्स में मल्टीफोक्स नामक एड ओंन जोड़ें यहाँ से
और ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें
स्टेप - 2
अब कोई भी वेबसाइट ऑपन करके (उदाहरण - facebook.com) अपना पहला अकाउट लोगिन करें...
स्टेप - 3
अब कीबोर्ड से CTRL + T की दबाकर नयी टेब खोलें, अब नयी टेब के हेडर पर राइट क्लीक करें यहाँ "OPEN IN A NEW IDENTITY" पर क्लिक करें चित्रानुसार ..
स्टेप - 4
तीसरा स्टेप पूरा करने के बाद नयी विंडो खोलें या फिर अपने आप खुल जायेगी, और टाइप करें facebook.com और एंटर की दबा दें आब आप फेसबुक के दूसरे अकाउंट को भी लोगिन कर सकते है, वो भी एक ही समय और एक ही ब्राउज़र में ..
स्टेप - 5
आप मल्टीपल अकाउंट खुलने की वेल्यु भी बदल सकते हैं, यदि तीन है तो तो सेम वेबसाइट के तीन अकाउंट ऑपन किये जा सकते हैं.. धन्यवाद
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..
बहुत बढ़िया उरुजी अच्छी जानकारी प्रदान की है, इससे बहुत से मित्र लाभाविन्त होगे!
जवाब देंहटाएंकाफी नयी जानकारी है , शेयर करने के लिए शुक्रिया।
जवाब देंहटाएंएक नयी एव उपयोगी जानकारी,फेसबुक के दो अकाउंट को एक साथ खोलने का,धन्यबाद।
जवाब देंहटाएंवेब मीडिया
भूली-बिसरी यादें