Hindi Tech Blog

क्‍वेरी ऑप्शन की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं
क्‍वेरी ऑप्शन की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं

18 मार्च 2012

कम्प्युटर एरर को कैसे साल्व करे



मित्रों क्या कभी आपने विंडोज के हाइबरनेट ऑप्शन का प्रयोंग किया  हैं?  यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है बिना सिस्टम बन्द किए दुबारा से काम करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं। लेकिन कभी-कभी या कुछ दिनों के बाद एक एरर मैसेज का सामना करना पड जाता है।

यह एरर इस प्रकार से है।

Windows – System Error
Insufficient System resources exist to complete the API


काफी रिसर्च के बाद पाया गया कि यह एरर मैसेज सिस्टम या हार्डवेयर से सम्बन्धित नही है बल्कि यह एक केरनर पावर कमी है और इसका माइक्रोसाफट द्वारा एक समाधान दिया गया है। इसे यहॉं से डाउनलोड कर सकते हें।

आशा करता हूँ इससे इस एरर मैसेज का समाधान हो जाए।

23 अक्तूबर 2018

गूगल मैप्स की ये ट्रिक आप जरुर आजमाना चाहेंगे।

Learn how to use Google map properly.
how to use Google map

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना-अंतर्जाल पे। दोस्तों आज के समय गूगल मैप्स (Google Map) का नाम सभी ने सुना है , और लगभग इस्तेमाल भी करते होंगे अलग-अलग काम के लिए। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक गूगल मैप कई बदलावों से गुजरा है। इस दौरान इसके एप में समय-समय पर सैटेलाईट इमेजरी , इन्ट्रेस्ट के हजारों पॉइंट्स , स्ट्रीट व्यू, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ट्रैफिक कंडिशन, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन जैसे कई फीचर्स जोड़े गए। आज 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर के साथ यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय नैविगेशन सॉफ्टवेयर बन चूका है। अगर आप भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप अपने नैविगेशन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

* घर और ऑफिस का पता (address) सेव करें : गूगल मैप्स में उपर बाएं कोने में मेन्यु बटन पर क्लिक करके योर प्लेसेज पर टैप करेंगे तो होम और वर्क की एंट्रीज नजर आएगी। अब आपको इन जगहों पर जाने के लिए नैविगेट करने के लिए बार-बार एड्रेस डालने की जरूरत नहीं होगी। आप रेस्टोरेंट नियर वर्क जैसी सर्च इंटर करके गूगल के सजेशन की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

* बस और ट्रेन का समय चेक करें : सर्च बार में अपनी लोकेशन इंटर करें फिर डायरेक्शन और उसके बाद टॉप पर बने ट्रेन के आइकॉन को टैप करें। यहाँ आपको करंट टाइम पर आधारित ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आप इसके बाद वाली ट्रेन या आख़री ट्रेन का समय देखना चाहते हैं तो डिपार्ट के ऑप्शन पर टैप करें और समय वहां इंटर करें या लास्ट पर टैप करके लेटेस्ट ऑप्शन की जानकारी प्राप्त करें।

* अलग-अलग लोकेशन मैप : अगर आपको एक के बाद एक कई लोकेशन पर जाना है तो गूगल मैप की मदद से आप एक ऐसा रुट तैयार कर सकते हैं, जो अलग-अलग लोकेशन से होकर गुजरता हो। इसके लिए आप अपनी पहली लोकेशन के लिए डायरेक्शन को सेट करें और फिर दायें और टॉप पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और एड स्टॉप को चुनें। आप जितने चाहें स्टॉप चुनें और फिर फिनिस्ड पर टैप कर दें। अब गूगल आपको हर लोकेशन के लिए गाइड करेगा।

* मैप्स को ऑफलाइन कैसे देखें : ऑफलाइन रहकर आप टर्न बाय टर्न या लोकेशन सर्च तो नही सर्च कर सकते हैं, लेकिन थोड़ी प्लानिंग के साथ मैप्स को डाउनलोड करके उन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं। यानी आपको मुंबई जाना है तो आप मैप में मुंबई सर्च करें और बौटम में बनी बार में मुंबई में टैप करेंगे तो आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा। अब चूँकि मुंबई बहुत बड़ा शहर है तो आपको एक एरिया चुनने के लिए कहा जायेगा। इसके बाद आप वो एरिया चुनकर मैप को नाम देकर सेव कर सकते हैं। ये सेव्ड मैप्स आपको मन्यु में मिलेंगे और 30 दिन बाद एक्सपायर हो जाएँगे।

* कार का पार्किंग एरिया याद रखने के लिए गूगल मैप पर बने ब्लू डॉट पर टैप करें। यहाँ मेन्यु में सेट एज पार्किंग लोकेशन सिलेक्ट करें। वापस लौटते समय यह आपको कार तक पहुँचा देगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

03 अप्रैल 2012

विंडो एक्सपी में बढ़ाएं इंटरनेट स्पीड



अगर आपके पीसी में लेटेस्ट हार्डवेयर है और ब्रॉडबैंड प्लान 512 केबीपीएस से ज्यादा है और फिर भी नेट स्लो चल रहा है तो यह ट्रिक कुछ हद तक स्पीड बढ़ा सकती है, लेकिन लाइटनिंग स्पीड की उम्मीद कतई न करें।


विंडो एक्सपी में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए अपने डेस्कटॉप में जाएं और My computer पर राईट क्लिक करे। फिर properties में जाएं और उसके HARDWARE टैब पर क्लिक करें। अब Device Manager ऑप्शन को खोलें। इसके बाद डिवाइस मैनेजर का विंडो खुलेगा।

अब डिवाइस मैनेजर में Ports मेन्यू में जाएं और उसमें Communication Port पर डबल क्लिक करें। डबल क्लिक करने पर कम्यूनिकेशन पोर्ट प्रॉपर्टीज का विंडो खुलेगा, उसमें Port setting टैब पर क्लिक करें। अब उसके "Bits per second" को 128000 तक बढ़ा दीजिए फिर उसके बाद "Flow control" को Hardware ऑप्शन पर सेट कर दें।

सारी सेटिंग को अप्लाई करने के बाद अपने सेट को रिस्टार्ट कर लें।


15 सितंबर 2018

फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स

नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है यहाँ, आज बात करते हैं मोज़िला ब्राउजर के अपडेटेड वर्जन फायरफॉक्स क्वांटम के सर्फिंग को बेहतरीन बनाने वाले एड-ऑन्स की। जैसा की सभी को विदित है की मोज़िला ब्राउजर के पुराने वर्जन्स से क्वांटम में काफी अधिक सर्फिंग गति, सिंगल टैब में मल्टीप्ल सर्च इंजन में सर्च की सुविधा और टैब्स को कस्टामाइज करने जैसे कई ऑप्शन दिए गये हैं।

अब जाने फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स के बारे में।


 1. स्टाइलिश - इस एड-ऑन्स की मदद से आप किसी भी पसंदीदा वेबसाइट को अपने मनचाहे रूप में देख सकते है,यानी यूँ समझे की वेबसाइट को मेकअप कर सकते हैं वो भी बस एक सिंगल क्लिक से।

2. विडिओ डाउनलोडहेल्पर - ये एड-ऑन्स बहुत ही कमाल का है, इसके जरिये आप यूट्यूब, विमियो, डेलीमोशन, ट्विच और फेसबुक से विडिओ क्लिप ऑनलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। और ये सब करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस क्वांटम पर दिए गये आइकॉन को क्लिक करके क्वालिटी ऑप्शन चुने और डाउनलोड करें।

3. इनबिल्ट पॉकेट - इस एड-ऑन्स की मदद से आप लेखों को बाद में पढने के लिए स्टोर कर सकते है, इससे आप किसी भी आर्टिकल को सेव कर सकते हैं। सेव करने के बाद कभी भी एड्रेस बार में एक आइकॉन की मदद से पढ़ सकते है।

4. लास्टपास (पासवर्ड मैनेजर) - इसका नया वर्जन यूजरनेम्स और पासवर्ड के साथ-साथ सभी फॉर्म्स को ऑटो कम्प्लीट की सुविधा देता है। और एड-ऑन्स आपको नोटिस और डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने की सुविधा भी देता है।

इन सब सुविधाओं को जानकर आप फायरफॉक्स क्वांटम डाउनलोड जरुर करना चाहेंगे,डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

01 अक्तूबर 2018

फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सीमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका

How to use Facebook and Instagram for limited time

नमस्कार मित्रों,स्वागत है एक बार फिर अपना अंतर्जाल पे, आज मैं आपको बताऊंगा फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सिमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका। पिछले दिनों फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने यूजर्स की जरूरत देखते हुए, अपने एप में टाइम मेनेजमेंट के लिए एक नया फीचर एड किया था। इस फीचर के जरिये यूजर को अपने एक्टिव होने के समय का नोटिफिकेशन के जरिये अपडेट मिलता है। इस नए फीचर से फेसबूक और इन्स्टाग्राम को इस्तेमाल करने की समय सीमा निर्धारित की जाती है। इस फीचर से आप 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक की समय सीमा सेट कर सकते हैं, इसके बाद आपके तय समय के पूरा होते ही स्क्रीन पे नोटिफिकेशन दिखने लगता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत ही काम का है जो लम्बे समय से सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने की आदत से लाचार है। क्योंकि उनके लिए ये इस्तेमाल के समय निर्धारित करने में सहायक है। 

फेसबुक के इस्तेमाल का निर्धरित समय सेट करने के लिए, आप सबसे पहले फेसबुक सेटिंग में जाएँ, फिर योर टाइम ऑन फेसबुक के ऑप्शन पे क्लिक करें। अब एक टाइम ग्राफ आपको दिखेगा। इस से आप रोजाना खर्च होने वाले समय को तय कर सकते हैं। अपने जो समय तय किया है वो पूरा होते ही आपको अलर्ट मेसेज मिलने लगता है। 

इन्स्टाग्राम में समय सीमा निर्धारीत करने के लिए इन्स्टाग्राम सेटिंग पेज पे जाएँ और योर एक्टीविटी पर टैप करें, इसके बाद फेसबुक की तरह ही एक ग्राफ नजर आएगा जो आपके खर्च हो चुके समय के बारे में बताएगा। फेसबुक की तरह रिमाइन्डर भी सेट कर सकते हैं। 
तो दोस्तों ये ऑप्शन आपका समय बचाने में सहायक है, इसका इस्तेमाल जरुर करें। वैसे भी सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना आदमी को मानसिक रोगी बना देता है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

21 अक्तूबर 2018

निजी और कॉमर्शियल उपयोग के लिए यहाँ से करें फ्री फ़ॉन्ट्स डाउनलोड।

download Free Fonts from here

नमस्कार मित्रों, अगर आपको ऑनलाइन लेखन या दुसरे प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग फ़ॉन्ट्स की जरूरत पडती है तो आप कुछ वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि इससे पहले आपको कुछ नियम व शर्तों पर गौर करना होगा क्योंकि कई फ़ॉन्ट्स लिमिटेड लाइसेंस वाले होते हैं, यानी आप उन्हें पर्सनल प्रोजेक्ट्स के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। कई वेबसाइट से आप कॉमर्शियल लाइसेंस वाले फ़ॉन्ट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए ऐसी ही दो फ्री वेबसाइट के बारे में जहाँ से आप हजारों फ़ॉन्ट्स में से अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनकर उसका निजी या व्यावसायिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

google fonts
गूगल फ़ॉन्ट्स 

इस साईट पर कई किस्म के फ़ॉन्ट्स, जैसे सेरिफ़, सेन्स सेरिफ़, हेंडराइटिंग और मोनोस्पेस उपलब्ध है। इसमें फोटोशॉप और प्रोजेक्ट्स के लिए 135 भाषाओँ में सैंकड़ो फ्री फ़ॉन्ट्स उपलब्ध है। अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनने के लिए फ़ॉन्ट्स को ब्राउज करके एड टू कलेक्शन पर क्लिक करने के बाद उन सभी को एक ज़िप फ़ाइल में डाउनलोड करें। फिर अनजिप करने पर ये फ़ॉन्ट्स इनस्टॉल के लिए .ओटीएफ (.otf) या .टीटीएफ (.ttf) फाइल्स में नजर आएंगे। सभी गूगल फ़ॉन्ट्स के ओपनसोर्स होने से आप उनमे बदलाव भी कर सकते हैं और कॉमर्शियल उपयोग में ले सकते हैं।


dafont
डाफॉन्ट 

यह पर्सनल प्रोजेक्ट के लिए फ्री फ़ॉन्ट डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट है। वेब डिजाइनिंग के लिए आपको यहाँ बहुत जी स्टाइलिश फ़ॉन्ट्स मिलते हैं। साथ ही फैंसी, हॉरर, विडिओ गेम, एलियन, गोथिक, हैलोवीन जैसे फ़ॉन्ट्स भी मिलते हैं। कॉमर्शियल उपयोग के लिए फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करना हो तो सर्च करने से पहले इन तीन फिल्टर्स पर क्लिक करके अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं। ये है मोर ऑप्शन, 100% फ्री और पब्लिक डोमेन। इसके अलावा दुसरे फिल्टर जैसे वेरिएंट्स, साइज़, शोर्टिंग मेथड, लाइसेंस आदि भी उपलब्ध है। यही नहीं, आप पेज पर कोई टेक्स्ट टाइप करके सभी फ़ॉन्ट्स के सेम्पल का तुरंत प्रीव्यू भी देख सकते हैं।

दोनों वेबसाइट का लिंक वेबसाइट के नाम में ही है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।
loading...