Hindi Tech Blog

उपयोगी सॉफ्टवेयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
उपयोगी सॉफ्टवेयर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

10 अक्टूबर 2018

क्लाउड स्टोरेज क्या है? और प्रचलित सर्विस कौनसी है?

What Is Cloud Storage
Cloud Storage

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पर, पिछली पोस्ट में आप जान चुके हैं ब्लॉग क्या है? और इ-कॉमर्स क्या है? आज जानेंगे क्लाउड स्टोरेज के बारे में।

क्लाउड स्टोरेज :

क्लाउड स्टोरेज एक तरीके का सर्विस मॉडल है जहाँ डाटा, यूजर को नेटवर्क के माध्यम से प्रदान किया जाता है और डाटा को रिमोटली ही मैनेज, सार-संभाल और बैकअप लिया जाता है।क्लाउड स्टोरेज, डाटा स्टोरेज का एक मॉडल है, जहाँ डिजिटल डाटा लॉजिकल पूल में स्टोरेज किया जाता है। फिजिकल डाटा वातावरण को एक होस्टिंग कम्पनी सम्भालती है। यह इन कंपनियों की जिम्मेदारी है की फिजिकल वातावरण सुचारू रूप से चलता रहे, डाटा हमेशा उपलब्ध रहे और सुरक्षित रहे। ग्राहक और कम्पनियां अपना डाटा या एप्लीकेशन को स्टोर करने के लिए इस डाटा सर्विस को खरीद सकते हैं।

क्लाउड स्टोरेज को पास में रखे हुए कंप्यूटर, वेब एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफेस (API) या इस API का इस्तेमाल करने वाली एप्लीकेशन, जैसे की क्लाउड डेस्कटॉप स्टोरेज, क्लाउड स्टोरेज गेटवे या वेब आधारित कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के द्वारा एक्सेस किया जा सकता है। साधारण भाषा में समझे तो क्लाउड स्टोर अपने लिए ऑनलाइन हार्ड डिस्क की तरह है वहां हम कंप्यूटर की तरह डाटा सेव कर सकते हैं, और जब चाहे जहा चाहे उस 
डाटा को इस्तेमाल कर सकते है, बस आपका इंटरनेट ऑन होना चाहिए।

कुछ प्रचलित क्लाउड स्टोरेज सर्विस :

Cloud Storage Service
Cloud Storage Service

* गूगल ड्राइव - गूगल क्लाउड, स्टोरेज के साथ ऑफिस टूल भी प्रदान करता है। इसमें वर्ड प्रोसेसर, स्प्रेडशीट, प्रजेंटेशन बिल्डर और 15 गीगाबाईट (GB) का स्टोरेज स्पेस मिलता है। अगर आपके पास गूगल अकाउंट है, तो आप आसानी से गूगल ड्राइव का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस 15 गीगाबाईट स्टोरेज में आप डाक्यूमेंट्स, चित्र, फोटोशोप फ़ाइल, पीडीएफ फ़ाइल इत्यादि अपलोड कर सकते हैं।

* माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव - यह माइक्रोसॉफ्ट का उत्पाद है, जो विंडोज 8 या विंडोज 10 इस्तेमाल करते हैं, उनको वन ड्राइव विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम में सम्मिलित मिलता है। हालाँकि इसका मतलब ये नही की विंडोज 7 या विंडोज xp वाले इसका इस्तेमाल नहीं कर सकते आपको बस माइक्रोसॉफ्ट वन ड्राइव की डेस्कटॉप एप डाउनलोड करनी होगी, एंड्राइड के लिए भी प्ले स्टोर से एप इनस्टॉल करनी होगी अगर विंड़ोज फोन है तो भी 
आप एप इनस्टॉल करके इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

* ड्राप बॉक्स - यह मेरा सबसे पसंदीदा क्लाउड स्टोरेज है क्योंकि इसका इंस्टालेशन आसान है, यह भरोसेमंद है और इस्तेमाल करने में भी एकदम आसान है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप इस पर अपनी id बनाकर इसकी एप डाउनलोड कर लें, आपके कंप्यूटर में इसका एक अलग फोल्डर बन जायेगा, अब जो फाइल आप क्लाउड स्टोरेज में रखना चाहते है वो फाइल उस फोल्डर में कॉपी कर दे और भूल जाएँ, आप अपना कोई भी काम जारी रखें इंटरनेट ऑन होते ही बैकग्राउंड में ये एप चलती रहती है और आपकी फ़ाइल अपलोड होती रहती है। ड्रापबॉक्स में रखी फ़ाइल आप कहीं से भी एक्सेस कर सकते है इसके लिए आपको ड्रापबॉक्स की वेबसाइट पे जाकर लॉग इन (Log in) करना होगा। यह विंडोज, मैक, एंड्राइड और लिनिक्स ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है।

* बॉक्स - ये भी एक चर्चित क्लाउड सर्विस है , बॉक्स पर व्यक्तिगत मुफ्त अकाउंट के लिए कोई भी साइन अप (Sign UP) कर सकता है। इसकी खास बात ये है की जहाँ दुसरे क्लाउड स्टोरेज सिर्फ फ़ाइल स्टोरेज की सुविधा देते हैं वहीं बॉक्स में आप फ़ाइल दुसरे यूजर के साथ शेयर कर सकते हैं, किसी को काम दे सकते हैं और फ़ाइल में हुए बदलाव की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

क्लाउड स्टोरेज में विभिन प्रकार की डिवाइस पर आपका कार्य/फ़ाइल को सिंक्रोनाइज करने की लचीली सुविधा प्रदान करता है। अधिकतर सभी मुख्य क्लाउड स्टोरेज प्लेटफार्म ऑफिस एप्लीकेशन टूल्स को अंतर्निहित इनस्टॉल रखते हैं जिसकी वजह से आप अपनी फाइल्स को कहीं से भी क्रिएट, एडिट,  ड्राफ्ट व पब्लिश कर सकते हैं।

इन सभी क्लाउड स्टोरेज के लिंक नाम में ही है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

27 सितंबर 2018

विंडोज एक्स्प्लोरर में एड कीजिये क्रोम ब्राउज़र की तरह टैब

Wings for your Windows Explorer!
clover
नमस्कार मित्रों, कितना आसान होगा की आपके विंडो एक्स्प्लोरर में भी क्रोम ब्राउज़र की तरह टैब हो और वहीँ से बुकमार्क से आसानी से कहीं भी पहुँच जाएँ। ये सब करने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करना बस एक टूल डाउनलोड करना है, जिसका नाम है क्लोवर।

क्लोवर क्रोम ब्राउज़र के समान मल्टी-टैब फंक्शन जोड़ने के लिए विंडोज एक्सप्लोरर का एक्सटेंसन है। क्लॉवर इनस्टॉल करने की बाद आप एक ही विंडो में एकाधिक फ़ोल्डरों को खोलने में सक्षम होंगे, और आप फ़ोल्डर बुकमार्क्स भी जोड़ सकते हैं। क्लोवर का सेटअप चाइनीज भाषा में है, इसलिये चित्र में दिखाए अनुसार क्लिक करें क्लोवर इनस्टॉल हो जायेगा।
how setup clover


फीचर्स :- 
सुविधाजनक टैब पेज :- बस पृष्ठ को खोलने के लिए Ctrl + T को याद रखें, और पेज को बंद करने के लिए Ctrl + W, पृष्ठों को स्विच करने के लिए Ctrl + Tab, इसकी कार्य क्षमता दोगुनी से अधिक है! 

ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ समेकित एकीकरण :- नई फाइल प्रबंधन ऑपरेशन सीखने के बिना, अपनी सामान्य आदतों को बनाए रखने के लिए क्लॉवर विंडोज एक्सप्लोरर में एकीकृत किया गया था। 

लाइटनिंग-फास्ट बुकमार्क्स बार :- वर्तमान पथ को बुकमार्क करने के लिए Ctrl + D दबाएं, या फ़ोल्डर को बुकमार्क बार में खींचें। फ़ोल्डर के चारों ओर देखने की ज़रूरत नहीं है, कितना आसान है ना। यह विंडोज xp, विंडोज 7, विंडोज 8, विंडोज 10 के लिए उपलब्ध है। साइज़ 6.48 मेगा बाईट, अभी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। 

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

25 सितंबर 2018

बनाएं इमेज से पीडीएफ

image to pdf converter


नमस्कार मित्रों, आज हाजिर हूँ एक छोटा सा टूल लेकर इस टूल की सहायता से इमेज से पीडीएफ बनाने में आसानी होगी। जैसे आपके पास बहुत सारी इमेज फ़ाइल है और आप उन सभी कि एक साथ एक बुक या अलबम के रूप में बनाना चाहते हैं तो आपको इस टूल से सहायता मिलेगी। इमेज से पीडीएफ बनाने के लिए सबसे पहले आप इमेज टू पीडीएफ नाम का छोटा सा टूल डाउनलोड करें यहाँ से। और उसे ऑपन करें। 

अब निम्न चरण अपनाएँ:- 
1. फाइल मेनू पे क्लीक करें और उसके बाद एड फाइल्स पर क्लीक करें, आप सीधा एड बटन पे भी क्लिक कर सकते हैं बटन दिया हुआ है।
image to pdf 1

2. अब एक विंडो खुलेगी। अब जहाँ भी आपकी इमेज फाइल्स है। सभी को सिलेक्ट करें। 
image to pdf 2
image to pdf 3


3. और फाइल्स एड होते ही कन्वर्ट बटन पे क्लीक करें कुछ ही पल में आपकी इमेज फाइल्स पीडीएफ में कन्वर्ट हो जाएगी। बहुत ही आसन है ना।
image to pdf


फीचर्स:- 
सपोर्टेड इमेज फाइल्स -: BMP, DIB, RLE, ICO, EMF, WMF, GIF, JPEG, JPG, JPE, JFIF, PNG, TIFF, PNM, PPM, PBM, PFM, PGM, PCX, XPM, XBM, WBMP, TGA, SGI, RAW, PICT, Sun RAS, PSD, Dr. Halo, MNG, Kodak PhotoCD files, JP2, J2K, JNG, JBIG, IFF, HDR, Raw Fax G3, EXR, DDS. 

पेज का साइज़ अपनी मर्जी से सेट कर सकते हैं।
पीडीएफ बनने के बाद ओटो ऑपन होती है।
डॉक्यूमेंट टाइटल, सब्जेक्ट, ऑथर, कीवर्ड, और बनाने वाले की जानकारी एड कर सकते हैं।  इमेज टू पीडीएफ बिलकुल फ्री है।

 सिस्टम रिक्वायरमेंट्स :-
1. विंडो xp , विस्टा, 7, 8, 10
2. करीब हार्ड डिस्क का 10मेगाबाईट स्पेस।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

20 सितंबर 2018

पीडीएफ फाइल्स कम्बाइन करें इन आसान तरीकों से


नमस्कार दोस्तों, आपका स्वागत अपना अंतर्जाल पे।


दोस्तों आजकल पीडीएफ फ़ाइल का इस्तेमाल कुछ ज्यादा ही होता है जैसे किसी कम्पनी को डिजिटल रिज्यूमे भेजना हो या कोई ऑफिसियल डाक्यूमेंट्स भेजने हो या फिर डिजिटल बुक्स हो, पीडीएफ को इन सभी काम में ऑनलाइन इस्तेमाल किया जाता है। इसलिए इसे फ़ाइल फोर्मेट में कन्वर्ट करके, मल्टी पीडीएफ फ़ाइल को सिंगल डाक्यूमेंट्स में बनाने के लिए वैसे तो प्रोफेशनल स्किल होना जरूरी है, लेकिन अगर आप भी पीडीएफ फाइल्स को खुद मल्टी से सिंगल फ़ाइल् में कम्बाइन करना चाहते हैं तो आप विंडोज और वेब टूल्स की मदद से ये कर सकते हैं।

विंडोज से कम्बाइन ऐसे करें

Acrobat Dc Pro
विंडोज के लिए आपको एडोब एक्रोबेट डीसी का प्रीमियर वर्जन सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करना होगा, जो दुनिया का सबसे अच्छा पीडीएफ एडिटर है। अब आप सोचेंगे प्रीमियर वर्जन है तो खरीदना पड़ेगा, लेकिन नहीं आपको इसे खरीदने की जरूरत नहीं, इसका ट्रायल बिलकुल फ्री है, लेकिन सिर्फ 7 दिनों के लिए। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें, डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें। इनस्टॉल होने के बाद इसे ऑपन करें और सबसे बाएं उपर कोने पर स्थित टूल टेब्स पर और फिर कम्बाइन फाइल्स बटन को क्लिक करें। अब एड फ़ाइल बटन को क्लिक करके कम्बाइन किये जाने वाली सभी पीडीएफ फाइल्स को सिलेक्ट करें और कम्बाइन बटन पर क्लिक कर दें। इस तरह आपकी कई पीडीएफ फ़ाइल एक सिंगल पीडीएफ में बदल जाएगी।

ऑनलाइन कम्बाइन का तरीका

PDF Merge

पीडीएफ मर्ज : पीडीएफ मर्ज साईट पर एक सिम्पल विंडो मिलेगी जिसमें कई पीडीएफ फाइल्स को ड्रेग और ड्राप के लिए आप्शन दिया गया है, इस साईट पर एक बार में आप 4 फाइल्स को मर्ज कर सकते हैं। इसे पीसी पे भी इनस्टॉल कर सकते हैं, साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।


PDF Joiner

पीडीएफ जॉइनर : इस साईट पर आप सभी फ़ाइल फोर्मेट को कन्वर्ट कर सकते हैं, लेकिन एक बार में मात्र 20 फाइल्स पे ही काम कर सकते हैं। इस साईट पे कम्बाइन करने के अलावा कम्बाइंड डाक्यूमेंट्स को टेक्स्ट या जेपीजी में बदल सकते हैं। इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आशा करता हूँ आज का आलेख आपके लिए बहुत ही सहायक होगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

16 सितंबर 2018

इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करें इन 5 तरीकों से

नमस्कार दोस्तों, हम अपने ब्लॉग या डेस्कटॉप एप्लीकेशन के लिए कई जगह पर आइकॉन इस्तेमाल करतें है। इस आलेख में में इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करने का तरीका बता रहा हूँ। याद रखें विंडोज में आइकॉन के लिए .ico एक्सटेंसन इस्तेमाल होता है। यदि आप अपनी छवियों को आइकन के रूप में उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इन छवियों को .ico एक्सटेंशन में बदलने के लिए कुछ सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होगी। आज मैं आपको छवियों को आइकन फ़ाइलों में बदलने के लिए 5 अलग-अलग तरीके बताऊंगा।

डेस्कटॉप के लिए आइकॉन कनवर्टर्स सॉफ्टवेयर। 


सिम्पलीआइकॉन
सिम्पलीआइकॉन
1. सिम्पलीआइकॉन - ये बहुत ही आसान पोर्टेबल एप्लीकेशन है इसे चलाने के लिए आपके पीसी में नेट फ्रेमवर्क 2.0 होना जरूरी है। ये विंडो एप्लीकेशन ड्रग एन ड्राप प्रणाली पर आधारीत है, यानी आप जिस इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करना चाहते है उसे माउस एरो से पकड़ कर एप पे डालोगे तो ये एप 32x32, 24x24 और 16x16 साइज़ का आइकॉन अपने आप ही बना देगी। इस विंडो सॉफ्टवेयर को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।


इमेजिकॉन
2. इमेजिकॉन - इमेजिकॉन एक ग्राफिक यूटिलिटी है जो कई छवि फ़ाइलों को परिवर्तित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। आप छवियों को आइकन में कनवर्ट करने के लिए ड्रैग और ड्रॉप सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।, इससे आप बीएमपी (BMP), जेपीजी ( JPG) या पीएनजी (PNG) छवि प्रारूपों से बीएमपी, जेपीजी, पीएनजी और आईसीओ (.ico)में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


फ्री इमेज टू आइकॉन

3. फ्री इमेज टू आइकॉन - इस टूल से आप बीएमपी, जेपीजी, मेटाफाइल से ट्रांसपेरेंट आइकन में कनवर्ट कर सकते हैं। आप एक ही समय में एक से बहुत सारी फाइलों को कन्वर्ट कर सकते हैं, आप ट्रांसपेरेंट कलर का चयन भी कर सकते हैं। ईआईपीसी इमेज टू आइकन कनवर्टर का एक अद्भुत इंटरफ़ेस है जिसका उपयोग करना आसान है। डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ऑनलाइन इमेज को आइकॉन में कनवर्ट करने के लिए वेब सेवाएं।


ico कन्वर्ट
1. ico कन्वर्ट - इस वेबसाइट पर आप फ्री में आइकॉन और फेविकोन बना सकते हैं। इसके साथ आप पीएनजी या जेपीजी छवियों से आइकन बना सकते हैं, बस अपनी तस्वीर अपलोड करें, आकार बदलें और इसे क्रॉप करें, अपनी पसंद के आकार में कनवर्ट करें, इसमें आप बोर्डर और छाया जोड़ें और सेव करें पीएनजी छवि या विंडोज आइकन के रूप में। पीएनजी को आईसीओ में और आईसीओ को पीएनजी में जल्दी परिवर्तित करने के लिए बिना क्रॉप और स्टाइल के प्रक्रिया पूरी करें। वेबसाइट पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इमेज ऑनलाइन कन्वर्ट 
2. इमेज ऑनलाइन कन्वर्ट - इस साईट पर हर इमेज फोर्मेट को कन्वर्ट करने के टूल है लेकिन आपको इमेज से आइकॉन कन्वर्ट करना तो यहाँ जाएँ। बस अपनी इमेज अपलोड करें और स्टार्ट कन्वर्शन पे क्लिक करें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आशा करता हूँ आपको ये आलेख पसंद आया होगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

15 सितंबर 2018

फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स

नमस्कार मित्रों आपका स्वागत है यहाँ, आज बात करते हैं मोज़िला ब्राउजर के अपडेटेड वर्जन फायरफॉक्स क्वांटम के सर्फिंग को बेहतरीन बनाने वाले एड-ऑन्स की। जैसा की सभी को विदित है की मोज़िला ब्राउजर के पुराने वर्जन्स से क्वांटम में काफी अधिक सर्फिंग गति, सिंगल टैब में मल्टीप्ल सर्च इंजन में सर्च की सुविधा और टैब्स को कस्टामाइज करने जैसे कई ऑप्शन दिए गये हैं।

अब जाने फायरफॉक्स क्वांटम के खास फीचर्स एड-ऑन्स के बारे में।


 1. स्टाइलिश - इस एड-ऑन्स की मदद से आप किसी भी पसंदीदा वेबसाइट को अपने मनचाहे रूप में देख सकते है,यानी यूँ समझे की वेबसाइट को मेकअप कर सकते हैं वो भी बस एक सिंगल क्लिक से।

2. विडिओ डाउनलोडहेल्पर - ये एड-ऑन्स बहुत ही कमाल का है, इसके जरिये आप यूट्यूब, विमियो, डेलीमोशन, ट्विच और फेसबुक से विडिओ क्लिप ऑनलाइन देखने के लिए डाउनलोड कर सकते हैं। और ये सब करने के लिए आपको ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी, बस क्वांटम पर दिए गये आइकॉन को क्लिक करके क्वालिटी ऑप्शन चुने और डाउनलोड करें।

3. इनबिल्ट पॉकेट - इस एड-ऑन्स की मदद से आप लेखों को बाद में पढने के लिए स्टोर कर सकते है, इससे आप किसी भी आर्टिकल को सेव कर सकते हैं। सेव करने के बाद कभी भी एड्रेस बार में एक आइकॉन की मदद से पढ़ सकते है।

4. लास्टपास (पासवर्ड मैनेजर) - इसका नया वर्जन यूजरनेम्स और पासवर्ड के साथ-साथ सभी फॉर्म्स को ऑटो कम्प्लीट की सुविधा देता है। और एड-ऑन्स आपको नोटिस और डाक्यूमेंट्स को स्टोर करने की सुविधा भी देता है।

इन सब सुविधाओं को जानकर आप फायरफॉक्स क्वांटम डाउनलोड जरुर करना चाहेंगे,डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

01 सितंबर 2013

एक हल्का सा स्क्रीन केप्चर और इमेज एडिटर

 
PicPick
PicPick

कई बार आपको स्क्रीन केप्चर की आवश्यकता महसूस होती है, वैसे तो ये सुविधा आपकी विन्डोज़ में होती है लेकिन साथ-साथ थोडा बहुत एडिट भी करना हो तो PicPick आपके काम आयेगा।
यह ग्राफिक डिजाइनर और घरेलू उपयोगकर्ताओं के अनुकूल और अपनी छवि बनाने के लिए सुविधाओं से युक्त हैं, PicPick सम्पूर्ण विशेषताओं सहित सभी प्रोग्राम में केप्चर लेने की सुविधा प्रदान करता है, और ये हल्का और एक अच्छा छवि सम्पादक भी है। इसमें एक color picker, color palette, pixel- ruler, protractor, crosshair और एक  whiteboard है।

01 जनवरी 2013

एंड्रॉइड फोन को मैनेज (व्यवस्थित) कीजिये ..


मित्रों नमस्कार, नववर्ष की शुरुआत के साथ हि आज से एक और श्रेणी को स्टार्ट किया है जो एंड्रॉइड से सबंधित है, इसमें आपको एंड्रॉइड फोन से सबंधित तमाम उपयोगी एप्स और सॉफ्टवेयर  मिलेंगे , 

इसी श्रेणी में पेश है एंड्रॉइड के लिए सबसे पहला उपयोगी टूल,  

अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो, इसमें कई एप्स भी होंगे! ऐसे में कई बार फोन में मौजूद कंटेंट को मैनेज करने में काफी दिक्कतें आती है, लेकिन इस काम में स्नेप मी 
नामक एक एप्प आपकी मदद कर सकती है, इसे डाउनलोड करके आप एंड्रॉइड फोन का सारा कंटेंट मैनेज कर सकते हैं,  इसमें आप मल्टीमीडिया फाइल्स, इन्बोक्स और कॉन्टेक्ट लिस्ट को मैनेज कर सकते हैं, यदि आप अपने फोन को कंप्यूटर से जोड़ना चाहते है तो आप इस एप्प की मदद ले सकते हैं, दोनों डिवाइस को आपस में जोड़कर आप आसानी से डाटा देख सकते हैं

इसमें किसी भी कॉन्टेक्ट पर क्लीक करने पर आप उसे भेजे गए सारे मैसेज एक बार में देख सकते हैं, बहुत हि उपयोगी एप्प है इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

26 दिसंबर 2012

नया सी क्लीनर (CCleaner 3.28.1913) अद्यतन प्रविष्टि



ये टूल अब और भी अच्छा हो गया है नया वर्जन डाउनलोड के लिए तेयार है, बहुत से मित्र इसका इस्तेमाल करते होंगे लेकिन, कुछ मित्रों को शायद इसका पता नहीं ये प्रविष्टि मैंने ऐसे मित्रों के लिए ही लिखी है।

ये एक फ्रीवेयर टूल है जो सिस्टम ऑप्टिमाइज़,प्राइवेसी और क्लीनिंग में मदद करता है,
इसका ऑटो स्टार्टऑप्सन पीसी के स्टार्ट होते ही अपना काम करना शुरू कर देता है।
यह आपके सिस्टम में फालतू की फाइल को डीलेट करके स्पीड और हार्डडिस्क स्पेस दोनों को बचाने में मदद करता है।

इसके आलावा इन्टरनेट हिस्ट्री को भी क्लीन करने में मदद करता है,
इसके साथ रजिस्ट्री क्लीनिंग का विकल्प भी है,जिससे आप अपने सिस्टम की परफोर्मेंस बढ़ा सकते है, इस्तेमाल में भी बहुत आसान है।

जो मित्र अपने पीसी की स्पीड से परेशान है वो एक बार इसे इस्तेमाल करके देखें, धन्यवाद।

छोटा सा टूल है 4 मेंबा.(mb) का अभी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे..

13 दिसंबर 2012

Foxit Reader एक छोटा सा और गतिशील टूल

आप पिडीएफ फाइल खोलने के लिए कौनसा रीडर इस्तेमाल करते हैं , आपका जवाब होगा अडोब पिडीएफ़ रीडर, लेकिन ये भारी सोफ्टवेयर है, क्या आप नहीं चाहते की एक हल्का सा सोफ्टवेयर हो जो आपके कंप्यूटर पर अनावश्यक वजन न डाले, बस इसी का हल है Foxit PDF Reader..

यह उपयोग में आसान है और साइज़ भी छोटा है...

06 दिसंबर 2012

पीडीऍफ़ क्रिएटर एक मुफ्त टूल


अंतर्जाल पर भ्रमण करते-करते ये फ्री का टूल मिल गया जो बहुत ही बढ़िया है सोचा मित्रों में शेयर कर दिया जाये

१. उपयोग करने में आसन - पेशेवर PDFs बनाएँ कुछ क्लिक के साथ
२. PDFCreator एक फ्री सॉफ्टवेर है - अब और हमेशा के लिए, घर और कार्यालय में...
३.सुरक्षा और नियंत्रण - एन्क्रिप्शन का उपयोग करे, डिजिटल हस्ताक्षर आदि..
४. व्यावसायिक सुविधाएँ - दस्तावेजों विलय,  ईमेल भेजने के लिए और अधिक सेवाओ के लिए इस्तेमाल ..

साइज़ - १६.८८ में.बा.

इसे इस्तेमाल करने का आसान सा तरीका यहाँ दिया गया है..


डाउनलोड यहाँ से करें

24 नवंबर 2012

काम के फ्री सोफ्टवेयर a to z भाग - 4



नमस्कार मित्रों, आपका स्वागत है यहाँ। पिछली प्रविष्टियों में "D" लैटर कुछ सॉफ्टवेयर दिए थे, आज मैं उपस्थित हु "F"  और  "G"लैटर के फ्री और उपयोगी सॉफ्टवेयर के साथ, डाउनलोड लिंक नाम में हि है।

१. Free Registry Defrag

यह प्रोग्राम आपके विंडोज रजिस्ट्री को compact और defrag करने के कम आता है। यह रजिस्ट्री के gaps और wasted स्पेस को हटाता है जिससे सिस्टम का परफोर्मेंस अच्छा होता है।


२. Free Studio

ऑडियो और विडियो को convert करने का एक फ्री सॉफ्टवेयर। यह लगभग हर तरह के ऑडियो और विडियो फॉर्मेट को support करता है।


अब करते है "G" से शुरू होने वाले सॉफ्टवेयर की बात -

३. GFI Backup
यह सॉफ्टवेयर easy-to-use backup और recovery software solution है। जो आपके कंप्यूटर के सारे डाटा का back up लेता है और जरुरत पड़ने पर आसानी से और मिनटों में restore भी कर देता है।

४. Gif Resizer

यह प्रोग्राम आपके animated GIF इमेज को resize करने में मदद करता है।

५. GIMP

यह एक versatile graphics manipulation package program है। इसके features जानने के लिए यहाँ जाये


६. GOM Media Player

एक मीडिया प्लयेर जिसमे बहुत सारे features है।

७. GParted

यह प्रोग्राम एक GNOME partition editor है जो डिस्क drive को create करने, reorganize करने, और डिलीट करने में आपकी मदद करता है। यह डिस्क partition को चेंज करने में मदद करता है जो भी आपके डाटा को preserve करके। इसलिए डिस्क मनेजमेंट करते वक़्त आपके डाटा का lost होने का डर नहीं रहता।

यह निम्न कामो में आपकी मदद करता है:

डिस्क device पर partition टेबल बनाने में।

Partition flag को disable और Enable करने में

partition बनाने में, मिटाने में, resize और move करने में


८. Google Chrome

यह एक वेब browser है जो minimal design और sophisticated technology पर बना है और जो वेब पेज को faster, safer सर्फ  करने में मदद करता है।


९. GPU-Z

यह एक बहुत छोटा सा utility टूल है जो आपके सिस्टम के video card और GPU (Graphics Processing Unit) के बारे में डिटेल जानकारी देता है।


१०. Glary Undelete

free and easy-to-use लेकिन बहुत पॉवर फुल टूल जो FAT और NTFS दोनों पर काम करता है। आपके रिसाइकल बिन से भी जो फाइल और फोल्डर डिलीट हो जाता है। उसे रिकवर करके लाता है। यहाँ तक की जो फाइल bugs, crashes and viruses के चलते भी डिलीट हो जाते है उनको भी  रिकवर  करके लाता है। साथ में यह dogged registry errors, wipe off clutters को भी ठीक करता है और इन्टरनेट स्पीड को बढाता है। आपके confidential फाइल को safe रखता है और सिस्टम को maximum परफोर्मेंस  देता है।


तो दोस्तों आज के लिए बस इतना ही, मिलते है अलली धमाकेदार पोस्ट के साथ।

25 अगस्त 2012

अब लें वाद्ययंत्र का मज़ा अपने कंप्यूटर पर (अद्यतन प्रविष्टि)

Electronic Piano 2.5
Electronic Piano

मित्रों इस सॉफ्टवेयर के सहायता से आप संगीत अपने कंप्यूटर पर ही बजा सकते है।

संगीत वाद्ययंत्र जैसे:-

गिटार,सेक्सोफोन,वायलिन,बांसुरी और भी अनेको तरह के वाद्ययंत्रों का मज़ा ले सकते है।
इसका नाम है इलेक्ट्रोनिक पियानो है।
और मात्र 2.20 mb का है।
डाउनलोड यहाँ से करें




16 मई 2012

इन्टरनेट की स्पीड बढाने वाला छोटा सा टूल

मित्रों आज पेश है आपके इन्टरनेट की स्पीड बढाने वाला छोटा सा टूल, जो आपकी इन्टरनेट स्पीड को 5 गुना तक बढा (increase) देगा ...

डाउनलोड करे यह सॉफ्टवेयर और इंस्टाल करने के बाद आपके कंप्यूटर की C:\Program Files\Cablenut में जाकर Cabelnut Adjuster को ओपन करे और दी हुई Setting को सेट करे और चित्र में दिए गए Save to Registry पर

05 मई 2012

फ्री ओपनर (FREEOPENER ) से 350+ प्रकार की फाइल खोलिए



अगर हम कोई फाइल को इंटेरनेट से डाउनलोड करते हे तो वो .ZIP या .RAR में डाउनलोड होती हे, उसे खोलने के लिए WINRAR या WIN ZIP की जरूर होती हे, अब उसमे AGAR .PSD हे तो उसे खोलने के लिए PHOTOSHOP की जरूर पड़ेगी। WORD या फिर EXEL की फाइल हे तो उसे खोलने के लिए हमें MICROSOFT OFFICE की जरूर पड़ेगी  तो ऐसी ही 350 से भी ज्यादा प्रकार की फाइल एक ही सोफ्टवेयर से खुले ऐसा एक सोफ्टवेयर है।


ये सोफ्टवेयर नीचे लिखी हुई सभी फाइल को खोल सकता हे....
    Icons (.ico)
    ML Paper (.xps)
    Torrent (.torrent)
    VCard Files (.vcf)
    EML Files (.eml)
    SRT Subtitles (.srt)
    XML Files (.resx, .xml)
    Apple Pages (.pages)
    Rich Text Format (.rtf)
    Flash Animation (.swf)
    Comma-Delimited (.csv)
    PDF Documents (.pdf)
    Web Pages (.htm, .html)
    Open XML Paper (.xps)
    Outlook Messages (.msg)
    Photoshop Documents (.psd)
    Microsoft Word Documents (.doc, .docx)
    Archives (.7z, .gz, .jar, .rar, .tar, .tgz, .zip)
    Text Files (.bat, .cfg, .ini, .log, .reg, .txt)
    PowerPoint Presentations (.ppt, .pptx, .pps)
    Images (.bmp, .gif, .jpg, .jpeg, .png, .tif, .tiff)
    Microsoft Excel Documents (.xls, .xlsm, .xlsx)
    Code Files (.vb, .c, .cs, .java, .js, .php, .sql, .css, .aspx, .asp)
    Media (.avi, .flv, .mid, .mkv, .mp3, .mp4, .mpeg, .mpg, .mov, .wav, .wmv, .3gp, .flac)
    RAW Images (.arw, .cf2, .cr2, .crw, .dng, .erf, .mef, .mrw, .nef, .orf, .pef, .raf, .raw, .sr2, .x3f)

डाउनलोड यहाँ से कीजिये





26 अप्रैल 2012

एक मजेदार टूल - लांची

Launchy


दोस्तों कम्प्यूटर पर काम करते समय आपको अगर एम एस ऑफिस/ वर्ड खोलना हो तो आप क्या करेंगे?

सबसे पहले Start पर क्लिक करेंगे उसके बाद आप Programme=>Microsoft Office पर क्लिक करना होगा। यानि ज्यादा समय खर्च होगा। ऐसी और भी कई एप्लीकेशन होंगी जिसे आपको programme में खोजना पड़ेगा। अगर आप इस झंझट से बचना चाहें तो आपके लिये एक मजेदार टूल प्रस्तुत है। इस टूल का नाम है "लांची"।

यह यूनिकोड को भी सपोर्ट करता है इसमें कोई भी भी शब्द लिख कर उसे सीधे गूगल में खोजा जा सकता है।

इस टूल को डाउनलोड करने और इन्स्टाल करने के बाद यह चुपचाप छिपकर काम करता रहता है। जब भी आपको कोई एप्लीकेशन खोलनी हो बस एक बार Alt और स्पेसबार दबा दीजिये, यह टूल सामने दिखने लगेगा। जहाँ कर्सर ब्लिंक हो रहा है आप अपनी मनपसन्द एप्लीकेशन के एकाद शब्द लिखिये ( मसलन पावर पोइन्ट के लिये Power , एक्सेल के लिये Exc आदि) और जैसे ही एप्लीकेशन दिखे आप इन्टर बटन दबा दीजिये, बस कुछ ही सैकण्ड में एप्लीकेशन खुल जायेगी। इससे एप्लीक्शन खोलने पर मुझे कुछ ज्यादा तेज खुलने की गति कुछ ज्यादा तेज महसूस होती है।

तो मित्रों आपको लगता है कि यह टूल आपके काम आ सकता है तो आप इस टूल लांची को नीचे दिये गये लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं, एक बार इसे आजमा कर देखिये बहुत काम की चीज है। और हाँ लाईनेक्स प्रेमियों के लिये भी यह उपलब्ध है। और सबसे बड़ी बात ये ओपनसोर्स सॉफ्टवेयर है।

डाउनलोड करने यहाँ क्लिक करें

25 अप्रैल 2012

काम के फ्री सोफ्टवेयर a to z भाग - 3 ब




दोस्तों पिछली प्रविष्टि में "D" लैटर कुछ सॉफ्टवेयर दिए थे, आज मैं उपस्थित हु "D" लैटर के बाकि फ्री और उपयोगी सॉफ्टवेयर के साथ, डाउनलोड लिंक नाम में हि है।

१. Ditto -

ये सॉफ्टवेयर standard windows clipboard का extension है। ये सॉफ्टवेयर एक साथ clipboard पर सारे आइटम को सेव कर है और आपको मदद करता है कही भी इम्पोर्ट करने में।

२. DreamMaker -

ये सॉफ्टवेयर आपको अपना Animation बनाने में मदद करता है। जैसे की animated वालपेपर।

३. Drive Backup Express -

यह सॉफ्टवेयर बहुत ही आसन तरीके से आपके किसी drive का backup लेता है और वही सेव करता है जहा आप चाहते है। और फिर रिस्टोर भी कर देता है जब आप चाहते है।

४. Duplicate Picture Finder -

यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर में रखे डुप्लिकेट image को ढूंढ़ के बता देता है। लेकिन अब इसमे अलग क्या है जो दुसरे सॉफ्टवेयर में नहीं है। यह image name से सर्च नहीं करता है बल्कि इमेज को visual comparision करता है। दो नाम होने के बावजूद अगर इमेज visualy सेम है तो बता देता है।

५. DVD Flick -

यह open source का multithreaded free GPL DVD Authoring tool है जो की लगभग video के सारे फोर्मेट को DVD फॉर्मेट में बदलता है। इस DVD फोर्मेट को आप कही भी चला सकते है जैसे की DVD प्लेयर, होम थियेटर आदि। आप इस सॉफ्टवेयर के सहारे Additional custom जैसे की audio tracks, subtitles और यहाँ तक की मेनू भी बना सकते है।

६. DropIt -

एक छोटा, Flexible , hard-working tool जो आपके data-files और folders को organize करने में मदद करता है। और आपके काफी समय को बचाता है। organized data-files और folders होने के चलते आपको खोजने में आराम रहता है।

७. Duplicate cleaner -

यह सॉफ्टवेयर आपके कंप्यूटर के किसी भी तरह के duplicete फाइल को खोज कर निकालती है और आपके कहने पर मिटा भी देती है। किसी भी तरह के फाइल को जैसे की - photos, music, films/video, Word documents, PowerPoint presentations, text files etc.

८. DVDVideoSoft -

Downloaders, converts, editors आपके music files और video files के लिए। डाउनलोड कीजिये all in one version जो की FreeStudio सॉफ्टवेयर के नाम से जाना जाता है।

९. EASEUS Partition Master Home Edition -

फ्री disk partitioning utility आपके कंप्यूटर के drive को extend करने के लिए, डिस्क स्पेस मैनेजमेंट के लिए और low disk space प्रॉब्लम को दूर करने के लिए।

१०. Eraser -

एक advanced security tool , विंडोज के लिए, जो आपके सिस्टम के sensitive data को इस तरह से मिटाता है की कोई भी recovery software उसे recover नहीं कर पता।

21 अप्रैल 2012

काम के फ्री सोफ्टवेयर a to z भाग - 3 अ



दोस्तों पिछली पोस्ट में अपने "C" लेटर वाले सॉफ्टवेयर के बारे में जाना आज मैं उपस्थित हु "D" लैटर के फ्री सॉफ्टवेयर  के साथ , डाउनलोड लिंक नाम में हि है।
१. Daphne -

ये एक छोटा सा application मुख्यत Task Manager का रिप्लेसमेंट है। इसका यूज़ विंडोज प्रोसेस को kill , control , और debugg करने में होता है। यह सॉफ्टवेयर  Task Manager की तरह CPU usage, Process ID, Process name, Full path (arguments), Priority, Class (Process / Service), Current memory usage, Peek memory usage, Current swap usage, Peek swap usage और Number of threads आदि की डिटेल जानकारी देता है।

२. Default Programs Editor -

यह प्रोग्राम विंडोज का powerful फाइल अस्सोसिअसन यूटिलिटी है। इसकी सहायता से आप स्टार्ट अप के default प्रोग्राम को एडिट कर सकते है। मतलब हटा सकते है और जोड़ सकते है।

३. Defraggler -

Ccleaner बनाने वाली manufacturing कंपनी पिरिफोर्म का एक और ग्रेट प्रोग्राम। यह बिना पूरी drive को डीफ्रेग किये बिना किसी फाइल या फोल्डर को सेकंडो में डीफ्रेग करती है। बहुत अच्छा प्रोग्राम।

४. Desk Drive -

यह छोटा सा लेकिन बहुत अच्छा प्रोग्राम। जब भी आप अपने सिस्टम में कोई USB drive या कद/DVD डालते है तो माय कंप्यूटर खोल कर उस drive के आने का इन्तेजार करते है। इस प्रोग्राम को इन्स्टाल करने के बाद जब भी आप कोई ओप्सनल drive डालेंगे तो उसका shorcut अपने आप डेस्कटॉप पर आ जाता है और drive के निकनाले के बाद गायब।

५. DeskSave -

विंडोज में जब भी आप resolution चेंज करते है तो डेस्टोप पर रखे आइकन आपस में मिक्स हो जाते है। यह सॉफ्टवेयर आपको पहले डेस्टोप की तरह रखने में मदद करता है।

६. DesktopOK -

यह प्रोग्राम एक ही कंप्यूटर के अलग अलग यूज़र्स को अलग अलग डेस्कटॉप customize करने की सहूलियत देता है।

७. Desktops -

यह प्रोग्राम Ubuntu OS की तरह एक साथ चार वर्चुअल डेस्कटॉप का प्लेटफ़ॉर्म देता है जहा आप अपने कंप्यूटर के सरे applications को organize कर सकते है। वो भी सारे application one touch के के साथ।

८. DiskDigger -

यह एक recovery सॉफ्टवेयर  है जो किसी भी हार्ड डिस्क, USB flash drives, memory cards (SD, CompactFlash, Memory Stick, etc) आदि से लगभग सारी फिल्स रेकोवेर कर देता है। यह बुरी तरह से formated डिस्क और यहाँ तक की बाद secotr से भी फाइल recover कर लेता है। यह FAT12 (floppy disks), FAT16 (older memory cards), FAT32 (newer memory cards and hard disks), NTFS (newer hard disks), और exFAT (Microsoft’s new successor to FAT32) सभी तरह के फाइल सिस्टम पर काम करता है।

९. Disk Space Fan -

डिस्क स्पेस analysis करने का बेहतरीन टूल। यह डिस्क स्पेस फ्री करने में भी मदद करता है। यह डिस्क स्पेस को सुन्दर से ग्राफ चार्ट के साथ दिखता है जहा आप किसी भी फाइल और फोल्डर को आराम से खोज सकते है।

१०. DisplayFusion -

यह multi monitor यूज़ करने वालो का लाइफ बहुत सिम्प्ले बना देता है। इसमें बहुत powerful feature है जैसे की Multi-Monitor Taskbars, TitleBar Buttons and fully customizable HotKeys आदि।


इस बार इतना ही। जल्द ही बाकि बचे "D" के सॉफ्टवेयर  के साथ हाज़िर हूँगा। तब तक आप इन सारे सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करे।

16 अप्रैल 2012

काम के फ्री सोफ्टवेयर a to z भाग -२



मित्रों पिछली प्रविष्टि में A से शुरू होने वाले सॉफ्टवेयर के बारे में बता चूका हूँ, आज करते है C से शुरू होने वाले सॉफ्टवेयर की बाते,  डाउनलोड लिंक इसके नाम मैं हि है -

१. CamStudio -
यह सॉफ्टवेयर आपके स्क्रीन पर होने वाली सारी गतिविधिओ को रिकॉर्ड करके विडियो फाइल में बना देता है। आजकल बनाने वाली सारी tutorial फाइल इसी सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करके बनती है।

२. CCAuto Updater
यह सॉफ्टवेयर CCleaner, Recuva, Defraggler and Speccy जैसे सॉफ्टवेयर को ऑटोमेटिक अपडेट करता है।

३. CCleaner -
यह सॉफ्टवेयर आपके सिस्टम के जंक फाइल, टेम्प फाइल को remove करता है। इसमें registry cleaner, cookie manager, program uninstall manager, और एक startup program manager feature होता है। वास्तव में all in one utility ।

४. CCEnhancer -
छोटा सा टूल जो की CCleaner में २७० और नए feature जोड़ता है और उनको support देता है।

५. CDBurnerXP -
एक application जो CDs , DVDs ,(Blu-Ray और HD-DVDs ) को write करता है। इसके द्वारा आप ISO image भी बर्न कर सकते है। multilanguage interface के साथ।

६. Classic Shell -
features का क्ल्लेक्सन जो विंडोज के पुराने वर्सन में होता था अब नए विंडोज  (Vista और Windows ७) में नहीं होता है। यह सॉफ्टवेयर आपके नए विन्दोव्स ७ में भी classic start menu लौटता है जिसे विंडोज ७ ऐसे सपोर्ट नहीं करता। और भी बहुत सारे फीचर्स ..

७. Comodo Firewall
one of the best free firewall programs जिसे आप आसानी से यूज़ कर सकते है। इसके सारे features जानने के लिए यहाँ पढ़े।

८. Core Temp -
एक कोम्पक्ट, आसान, छोटा, footprint प्रोग्राम जो आपके कंप्यूटर के तापमान को monitor करता है। हर कोर का अलग अलग तापमान बताता है। यह भी बताता है की जब आप अपने cpu पर लोड देते है यानि कोई सॉफ्टवेयर रन करते है तो CPU के तापमान में क्या बदलाव आता है।

९. CPU Speed -
यह सॉफ्टवेयर processing unit (CPU) के रियल स्पीड को बताता है।

१०. CPU-Z -
एक freeware प्रोग्राम जो आपके सिस्टम की लगभग हर जानकारी को बताता है। जैसे की - CPU, Mainboard, Memory, सिस्टम आदि।


तो आज बस इतना सा ही। अगली बार D से शुरू होने वाले सॉफ्टवेयर की बाते की जायेगी..।

13 अप्रैल 2012

अंतर्जाल की रोजाना की एक्टिविटीज नोट कीजिये

Genieo



Genieo एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके रोजाना की एक्टिविटीज को देखता है आपके पसंद का ध्यान रखता है, फिर धीरे लगभग एक दो दिन में यह आपके डेली नेट एक्टिविटीज को नोट करके उसके हिसाब से आपको नई जानकारी देता है।

जिससे मुझे रोजाना बहुत सारे सॉफ्टवेयर के  और नए-नए आर्टिकल मिलते है ढेरो जानकारियाँ, इससे इसे कोई मतलब नहीं की आप क्या पसंद करते है बस यह तो आपको आपकी डेली एक्टिविटीज के हिसाब से उसी तरह की और जानकारियाँ देता है जैसी आप रोज सर्च करते हो और पढते हो, यदि आपका फेसबुक तथा ट्विटर अकाउंट भी है तो उसे भी इससे जोड़ दे अधिक जानने के लिए इसे उपयोग करोगे तभी पता चलेगा।

डाउनलोड यहाँ से कीजिये ।
loading...