Hindi Tech Blog

क्‍वेरी वेबसाइट की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं
क्‍वेरी वेबसाइट की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं

12 अक्तूबर 2018

वेबसाइट क्या है? इसके कितने प्रकार है?

What is a website? How many types are it?
Website

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका , पिछली पोस्ट में आपने पढ़ा ब्लॉग क्या है? इ-कॉमर्स क्या है? क्लाउड स्टोरेज क्या है? यूआरएल क्या है? यदि आपने नही पढ़ा तो यहाँ क्लिक करे सभी पोस्ट एक ही जगह मिल जाएगी, आज आपको बताऊंगा वेबसाइट और उसके प्रकार के बारे में।

वेबसाइट क्या है?


एक वेबसाइट, वर्ल्ड वाइड वेब (www) फाइलों का एक सबंधित संग्रह है, जिसमे साथ में एक पेज भी होता है जिसे होमपेज कहते हैं। एक होमपेज वो पेज होता है जो किसी भी वेबसाइट को एक्सेस करने पर सबसे पहले खुलता है। प्राय: कोई भी कम्पनी या एक व्यक्ति जिसकी वेबसाइट होती है वो आपको अपनी वेबसाइट के होमपेज का पता (एड्रेस) देता है क्योंकि होम पेज के द्वारा आप पूरी वेबसाइट को नेविगेट कर सकते हैं और किसी भी पेज पर पहुंच सकते हो।

वेबसाइट से कई कार्य किये जा सकते हैं, वेबसाइट किसी की निजी वेबसाइट भी हो सकती है या फिर एक वाणिज्यिक वेबसाइट हो सकती है, एक सरकारी वेबसाइट या एक गैर-लाभकारी संगठन वेबसाइट हो सकती है। वेबसाइट एक व्यक्ति, एक व्यापार या अन्य संगठन का काम हो सकता है, और आमतौर पर एक वेबसाइट एक विशेष विषय या उद्देश्य के लिए समर्पित होती है। किसी भी वेबसाइट पर किसी अन्य वेबसाइट के लिए एक हाइपरलिंक शामिल कर सकते हैं।

वेब पेजेज को अलग-अलग आकार की कंप्यूटर आधारित एवं इंटरनेट सक्षम डिवाइस के द्वारा देखा या एक्सेस किया जा सकता है, जैसे डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप, पीडीए एवं मोबाइल फोन्स। एक वेबसाइट एक कंप्यूटर सिस्टम पर होस्ट किया जाता है जिसे वेब सर्वर कहते हैं, जिसे एचटीटीपी (HTTP) सर्वर भी कहा जाता है। HTTP के बारे में जानने के लिए ब्लॉग की पिछली पोस्ट पर जाएँ या यहाँ क्लिक करें।

वेबसाइट के प्रकार :

वेबसाइटों को व्यापक श्रेणियों में विभाजित किया जा सकता है।

स्थिर (Static) : स्टेटिक साइटों की इन्फोर्मेशन स्थिर होती है एवं यूजर के संवाद (इंटरेक्शन) की अनुमति नहीं डी जाती है।

गतिशील (Dynamic) : डायनामिक साईट वेब 2.0 का हिस्सा है, और इस साईट के मालिक और साइट आगंतुकों के बीच संवाद के लिए अनुमति देते हैं। उदाहरण के लिए ब्लॉग डायनामिक वेबसाइट का रूप है।

आजकल अधिकांश कॉर्पोरेट वेबसाइट डायनामिक होती है जो बेहतर ग्राहक संवाद और उपभोक्ता व्यवहार की सटीक ट्रेकिंग में मदद करती है। 

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

14 फ़रवरी 2014

अपने फेसबुक पेज को बनाये वेबसाइट


sitefly


नमस्कार मित्रों, क्या आपने फेसबुक पर पेज बना रखा है, यदि हाँ तो उस पेज को आप आसानी से वेबसाइट में बदल सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है। 
अंतर्जाल पर ऐसी ढेरों साईट मौजूद है जिसके जरिये आप अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदल सकते है। लेकिन सबसे आसान तरीका साईट फ्लाई नामक वेबसाइट का है। अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदलने के लिए यहाँ क्लीक करें।


अब यहाँ आपको फेसबुक अकाउंट से लोगिन करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने उस फेसबुक पेज को चुनिए जिसे आप वेबसाइट में बदलना चाहते है।  फिर कुछ ही देर में आपका पेज वेबसाइट के रूप में बदल जायेगा, यहाँ आप वेबसाइट को एडिट भी कर सकते हैं, अच्छे-अच्छे डिजायन भी चुन सकते हैं। मैंने एक पेज की वेबसाइट बनाकर देखी है बहुत अच्छी बनती है। तो आप भी अभी अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट बना लें।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

02 सितंबर 2013

अपने किसी भी ऑनलाइन अकाउंट को डिलीट करें।

 
justdelete
justdelete

मित्रों फेसबुक और दुसरी सोशल वेबसाइट पर हम अकाउंट बना तो लेते हैं, लेकिन कई बार अनुपयोगी होने की वजह से हमें उन्हें डिलीट करने की जरुरत होती है। ऐसे में हम वेबसाइट का वो लिंक ढूढने की कोशिश करते है,जिस पर जाकर हम अपने अकाउंट को डिलीट कर सकें। लेकिन ये इतना आसान काम नहीं। अधिकतर वेबसाइट ये नहीं चाहती की उनके यूजर्स संख्या कम हो, इसलिए वह अकाउंट के डिलीट वाले लिंक को इतना छिपा कर रखती है कि यूजर उस पर आसानी से नहीं पहुँच पाते। ऐसे में या तो सर्च करने में ज्यादा वक्त खराब होता है या फिर यूजर अकाउंट डिलीट किये बिना ही उस वेबसाइट को बंद कर देता है।

लेकिन इस समस्या का समाधान है "जस्टडिलीट" यह एक वेबसाइट है जो इंटरनेट कि पोपुलर 125 से भी ज्यादा सेवाओं के अकाउंट को डिलीट करने के लिंक एक साथ आसान इंटरफेस में उपलब्ध कराती है। इस वेबसाइट कि मदद  से किसी भी साईट पर बना अपना अकाउंट कुछ ही पल में डिलीट कर सकते है।

डिलीट करने का तरीका

सबसे पहले आप निम्न लिंक पर जाएँ -
http://justdelete.me
यहाँ आपको लगभग सभी लोकप्रिय वेबसाइट दिखाई देंगी। अपनी मनचाही वेबसाइट को चुनिए और उस पर बने अकाउंट को डिलीट कर दीजिए। यहाँ आसान, मध्यम और मुश्किल या असंभव कैटेगरी दी गयी है। यह अकाउंट को डिलीट करने कि प्रक्रिया के आधार पर तय की गयी है। इससे यह पता लग जाता है की अकाउंट को डिलीट करना कितना आसान है। इस वेबसाइट का गूगल क्रोम एक्सटेंशन भी उपलब्ध है। तो अगली बार कोई अकाउंट डिलीट करना हो तो इसे जरुर आजमाके देखें। धन्यवाद।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

27 मई 2013

फेसबुक को चुनोती देती वर्ल्डफ्लोट।


 
worldfloat
worldfloat

मित्रों आप केवल नेटवर्किंग वेबसाइट के तौर पर फेसबुक का इस्तेमाल जरुर करते होंगे। अब फेसबुक और ट्विटर को एक नई सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट टक्कर दे रही है, वेबसाइट का नाम है वर्डफ्लोट
 

इस वेबसाइट पर आपको फेसबुक और ट्विटर से अलग कई नयी चीजें नजर आएंगी। खास बात है की ये वेबसाइट भारत में हि तेयार हुयी है। अभी इसके यूजर्स की संख्या करीब 60 लाख के करीब है। इस वेबसाइट पर आपको गेम्स, हेल्थ और ट्रेवल जैसे कई ऑप्सन देखने को मिलेंगे, इस वेबसाइट पर आप फेसबुक से लोगिन भी कर सकते हैं...

जहाँ एक तरफ दुनिया में फेसबुक के प्रति लोगों की दीवानगी कम हो रही है और दुसरी तरफ वर्ल्डफ्लोट तरक्की कर रही है।
अब इतनी खूबियां बताई है है तो जाहिर है आप भी यहाँ जाना चाहोगे, तो वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।



अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

26 फ़रवरी 2014

ट्विटर या फेसबुक पर कीजिये फ्यूचर मैसेज शेड्यूल।

Schedule-facebook-twitter
Schedule-facebook-twitter


नमस्कार मित्रों, आजकल फेसबुक या ट्विटर को रेगुलर अपडेट करना यूथ वर्ग की दिनचर्या का अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में यदि इंटरनेट से दूर रहना पड़े, तो उन्हें बड़ी मुश्किल होती है। ऐसी समस्या का समाधान कुछ वेबसाइट के पास है। इन वेबसाइट के जरिये अपने फेसबुक या ट्विटर अपडेट्स को आसानी से शेड्यूल किया जा सकता है। नीचे ऐसी ही कुछ वेबसाइट की जानकारी दी जा रही है, जिनके जरिये आप फेसबुक या ट्विटर अपडेट्स को शेड्यूल किया जा सकता है।

ऐसे करें अपडेट्स को शेड्यूल।

इसके लिए सबसे पहले आपको इनमे से किसी एक वेबसाइट पर जाना होगा-:

laterbro.com
tweetdeck.com
socialtomorrow.com


इसके बाद आपको इन वेबसाइट पर अपने फेसबुक या ट्विटर अकाउंट पर लोगिन करना होगा। एक बार अगर आप इन वेबसाइट को अकाउंट एक्सेस करने की परमिशन दे देंगे, तो उसके बाद ये आपकी अपडेट्स को मनचाही तारीख और समय पर भेजने को तेयार होंगी। अपडेट को टाइप करने के बाद आपको केवल यह जानकारी देनी होती है कि इसे कब भेजना है। बाकी काम ये साईट खुद कर देगी। आपको ये पोस्ट कैसी लगी कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद।

14 जनवरी 2013

कंप्यूटर गेम्स के शोकिनो के लिए

जपाक डॉट कॉम
zapak


नमस्कार मित्रों आज आपके लिए उपयोगी वेबसाइट सीरीज में लेकर आया हूँ,  एक अच्छी सी कंप्यूटर गेम्स साईट।

अगर आप कंप्यूटर गेम्स के शोकीन है, तो आपके लिए बहुत कुछ भारत का सबसे बड़ा गेमिंग पोर्टल आपके लिए न सिर्फ गेम्स लायें हैं बल्कि साथ में ई-मेल सुविधा भी उपलब्ध है। बस ज़ूम से वेबसाइट खोलिए और हो जाइये तैयार गेम खेलने के लिए। क्योंकि इस वेबसाइट में आपको ऑनलाइन गेम खेलने और डाउनलोड दोनों की सुविधा मिलती है, और इस वेबसाइट पर आप अपने फेसबुक अकाउंट से लोगिन कर सकते है।

एक बार जरूर ये वेबसाइट इस्तेमाल करके देखे और अपने अनुभव जरुर बताएं ..धन्यवाद


 वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें ..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

21 अगस्त 2013

क्या आपको फिल्म मेकिंग का शौक है?

 
शॉटक्लिप
शॉटक्लिप


नमस्कार मित्रों, क्या आपको फिल्म मेकिंग की कला सिखने का शौक है? भले हि आप प्रोफेशनल फिल्ममेकर नहीं बन पाएं, लेकिन आप फिल्ममेकिंग का शौक जरुर पूरा कर सकते हैं। इन्टरनेट पर कुछ ऐसी वेबसाइट्स मौजूद है जो आपके फिल्ममेकिंग और एडिटिंग के आसान तरीके सिखाती है। यहाँ आपको किसी तकनीकी दक्षता की जरुरत नहीं। इस वेबसाइट पर दी गयी आसान सी स्टेप्स को पूरा कीजिये और आपकी होम फिल्म तेयार हो जाती है। सबसे अच्छी बात यह है की इसके लिए न तों आपको महँगा कैमरा खरीदने की जरुरत और ना हि कोई भारी-भरकम फीस वाला एडिटिंग सॉफ्टवेयर। आप अपने हेंडीकैम या फिर अपने स्मार्टफोन से भी होम फिल्म शूट कर सकते है। 'शॉटक्लिप' भी इसी तरह की वेबसाइट है, जो आपको होम फिल्म तेयार करने की सुविधा देती है।

बनाए सिर्फ तीन स्टेप में होम फिल्म।

होम फिल्म बनाने के लिए आपको सबसे पहले 'शॉटक्लिप' वेबसाइट पर जाना होगा, आप यहाँ क्लीक करके वेबसाइट पर जा सकते है। इस वेबसाइट पर आपको अकाउंट बनाना होगा और फिर लोगिन करें, इसके बाद आपको यह प्री-डिफाइन या ब्लेंक टेम्पलेट उपलब्ध करता है। आप यहाँ डी गई रिक्वायरमेंट के अनुसार अपनी फिल्म के शोट्स को शूट कीजिये और उन्हें यहीं दिए गए विकल्पों से आसानी से एडिट भी कर लीजिए। इस वेबसाइट पर फ्री अकाउंट के तहत आपको 5 गीगाबाइट (जीबी) की स्टोरेज कैपिसिटी मिलती है और आप 15 मिनट का वीडियो एक्सपोर्ट कर सकते है। जैसे हि आपकी फिल्म तेयार हो जाती है, इसे आप अपनी मनचाही सोशल वेबसाईट पर शेयर कर सकते हैं।       


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

27 फ़रवरी 2014

गूगल ही सब कुछ नहीं

मित्रों सबसे पहले तो सभी को महाशिवरात्री पर्व कि हार्दिक शुभकामनाएं। अब बढते है आज के लेख कि तरफ,  क्या आप इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने के लिए सिर्फ गूगल  कि मदद लेते हैं? हो सकता है कि आप याहू या बिंग पर भी सर्च करते हों। पर इनके अलावा भी कई ऐसे सर्च इंजन है, जो खास तरह कि सर्च करते हैं और इंटरनेट पर आपके काम को आसान बना सकते हैं। 

ऐसे ही कुछ सर्च इंजन में आपको बता रहा हूँ जो निम्न है -:

सोशल सर्च के लिए
scour.com

अब आप स्कोर डॉट कॉम कि सहायता से सर्च के साथ सोशल नेटवर्किंग का कॉम्बीनेशन देख सकते हैं। इससे ट्विटर और फेसबुक के पेज कि सर्च आसान हो जाती है। स्कोर डॉट कॉम पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

लोगों(व्यक्तियों) को तलाशने के लिए
pipl.com

अगर आप अंतर्जाल पर लोगों को ढूँढना चाहते हैं तो पीपल डॉट कॉम कि सहायता ले सकते हैं। वेबसाइट पर जाकर अगर आप किसी व्यक्ति का नाम और उसकी लोकेशन टाइप करेंगे तो उससे सबंधित जानकारियाँ विशिष्ट तरीके से नजर आएगी। यह जानकारियों को सर्च करने के लिए डीप वेब का इस्तेमाल करता है। पीपल डॉट कॉम पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

सवाल का जवाब पाने के लिए
answers.com

 अगर आपको अपने हर सवाल का जवाब तुरंत मिल जाए तो कैसा रहेगा? जी हाँ अब आप आंसर डॉट कॉम कि सहायता से हर सवाल का जवाब आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। यह दुनिया कि प्रमुख पांच भाषाओँ में काम करने वाला सर्च इंजन है। इसकी शुरुआत इजराइल में हुई थी। इसकी खास बात है कि यह वेबसाइट आपके पास अलग-अलग सोर्स से जानकारियाँ जुटाता है और उन्हें एक साथ प्रजेंट करता है। इसमें आप कई केटेगरी में सर्च कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

गणित कि समस्या के हल के लिए
wolframalpha.com

शोध कि दुनिया में रहने वालों को नित नई तरह कि कैलकुलेशन करनी पड़ती है। अब आप यह काम आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आप वोल्फ्राम अल्फ़ा वेबसाइट कि मदद ले सकते हैं। अगर आप सर्च इंजन में मैथ टाइप करेंगे तो वेबसाइट कि लिस्ट कि बजाय विशिष्ट जानकारियाँ नजर आएगी। इस साईट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें।

हर सर्च इंजिन कि सर्च करने के लिए
dogpile.com

डॉगपाईल सर्च इंजिन कि खासियत है कि यह भी बड़े सर्च इंजिन जैसे गूगल, याहू और बिंग के नतीजों को एक साथ पेश करता है।इसमें ऑडियो और वीडियो सर्च भी आसानी से मिल सकता है। इस वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें। आज का लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं, अच्छा लगे तो शेयर जरुर कर दें।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद।

21 अक्तूबर 2018

निजी और कॉमर्शियल उपयोग के लिए यहाँ से करें फ्री फ़ॉन्ट्स डाउनलोड।

download Free Fonts from here

नमस्कार मित्रों, अगर आपको ऑनलाइन लेखन या दुसरे प्रोजेक्ट्स के लिए अलग-अलग फ़ॉन्ट्स की जरूरत पडती है तो आप कुछ वेबसाइट से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं। हालाँकि इससे पहले आपको कुछ नियम व शर्तों पर गौर करना होगा क्योंकि कई फ़ॉन्ट्स लिमिटेड लाइसेंस वाले होते हैं, यानी आप उन्हें पर्सनल प्रोजेक्ट्स के लिए ही इस्तेमाल कर सकते हैं। कई वेबसाइट से आप कॉमर्शियल लाइसेंस वाले फ़ॉन्ट्स भी डाउनलोड कर सकते हैं। 

जानिए ऐसी ही दो फ्री वेबसाइट के बारे में जहाँ से आप हजारों फ़ॉन्ट्स में से अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनकर उसका निजी या व्यावसायिक इस्तेमाल कर सकते हैं।

google fonts
गूगल फ़ॉन्ट्स 

इस साईट पर कई किस्म के फ़ॉन्ट्स, जैसे सेरिफ़, सेन्स सेरिफ़, हेंडराइटिंग और मोनोस्पेस उपलब्ध है। इसमें फोटोशॉप और प्रोजेक्ट्स के लिए 135 भाषाओँ में सैंकड़ो फ्री फ़ॉन्ट्स उपलब्ध है। अपनी पसंद का फ़ॉन्ट चुनने के लिए फ़ॉन्ट्स को ब्राउज करके एड टू कलेक्शन पर क्लिक करने के बाद उन सभी को एक ज़िप फ़ाइल में डाउनलोड करें। फिर अनजिप करने पर ये फ़ॉन्ट्स इनस्टॉल के लिए .ओटीएफ (.otf) या .टीटीएफ (.ttf) फाइल्स में नजर आएंगे। सभी गूगल फ़ॉन्ट्स के ओपनसोर्स होने से आप उनमे बदलाव भी कर सकते हैं और कॉमर्शियल उपयोग में ले सकते हैं।


dafont
डाफॉन्ट 

यह पर्सनल प्रोजेक्ट के लिए फ्री फ़ॉन्ट डाउनलोड करने के लिए अधिकारिक वेबसाइट है। वेब डिजाइनिंग के लिए आपको यहाँ बहुत जी स्टाइलिश फ़ॉन्ट्स मिलते हैं। साथ ही फैंसी, हॉरर, विडिओ गेम, एलियन, गोथिक, हैलोवीन जैसे फ़ॉन्ट्स भी मिलते हैं। कॉमर्शियल उपयोग के लिए फ़ॉन्ट्स डाउनलोड करना हो तो सर्च करने से पहले इन तीन फिल्टर्स पर क्लिक करके अतिरिक्त जानकारी ले सकते हैं। ये है मोर ऑप्शन, 100% फ्री और पब्लिक डोमेन। इसके अलावा दुसरे फिल्टर जैसे वेरिएंट्स, साइज़, शोर्टिंग मेथड, लाइसेंस आदि भी उपलब्ध है। यही नहीं, आप पेज पर कोई टेक्स्ट टाइप करके सभी फ़ॉन्ट्स के सेम्पल का तुरंत प्रीव्यू भी देख सकते हैं।

दोनों वेबसाइट का लिंक वेबसाइट के नाम में ही है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

19 जनवरी 2013

अंतर्जाल पर अपने नाम की उपलब्धता की जाँच करें

namecheckr
namecheckr

NameCheckr is a resource which allows you to check the domain availability and social profile availability your desired name or brand for yourself or your upcoming project.

नेमचेकर एक ऐसी वेबसाइट है जहाँ आप अपने नाम की उपलब्धता जाँच कर सकते हैं, जैसे की आपका नाम सोशियल प्रोफाइल या अपने ब्रांड नेम के लिए उपलब्ध  है या नहीं,..


आपको इस वेबसाइट से फायदा ये होगा की आप पहले से ही अपने नाम की जाँच कर सकते है की सोशियल साईट या फिर अपने नाम का डोमेंन आपके नाम से उपलब्ध है या नहीं, जाँच करने के लिए बस आपको अपना इच्छित नाम brand name बॉक्स में लिखना है और इंटर की दबाना है, नतीजा आपके सामने होगा, मैंने dineshnhr की उपलब्धता जाँच की तो परिणाम  चित्रानुसार मिला ,बहुत की काम की वेबसाइट है




इस्तेमाल करके जरुर देखें....

वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

11 दिसंबर 2012

फाइल फॉर्मेट बदलें आसानी से

अगर आपको किसी ने ई-मेल के जरिए कोई फाइल भेजी है और आपके पास उसे खोलने के लिए जरुरी सोफ्टवेयर नहीं है, तो आप परेशान हो जाते हैं सामने वाले उस फोर्मेट में फाइल भेजने वाले के लिए कहते हैं, जो सोफ्टवेयर आपके पास उपलब्ध है...




ऐसा अक्सर म्यूजिक फाइल्स के साथ भी होता है, जो आपने म्यूजिक डाउनलोड किया है, वह किसी और फोर्मेट में है और आपके पास उसे चलाने के लिए कोई और सोफ्टवेयर है, ऐसे में आप एक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं इस वेबसाइट का नाम है ऑनलाइन कनवर्टर इस वेबसाइट पर आप अपना मनपसन्द फोर्मेट चुन सकते हैं और उस फोर्मेट में अपनी फाइल को बदल सकते हैं, इस पर काम करना बहुत ही आसान है...

कई बार फाइल कन्वर्ट होने में समय लग सकता है, पर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे होते हैं, इसमें आप इमेज और विडियो फोर्मेट भी आसानी से बदल सकते है...


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे...

28 फ़रवरी 2014

कांफ्रेंसिंग के लिए बनाएँ पर्सनल प्रोफाइल पेज



वीडियो कोंफ्रेंस का बिजनेस आउटसोर्सिंग में काफी महत्व है, क्योंकि ग्लोबल विलेज में तब्दील हो चुकी दुनियां में वीडियो कोंफ्रेंस के जरिये आप किसी भी हिस्से में मौजूद अपने टीम मेंबर, क्लाइंट या फिर कस्टमर के सम्पर्क में रहते हैं। इसी कि जरुरत को ध्यान में रखते हुए कुछ वेबसाइट वीडियो कोंफ्रेस के लिए शानदार विकल्प उपलब्ध करा रही है। गूगल 'हैंगआउट' के जरिये ऐसी ही सेवा दे रहा है। लेकिन इस से भी आसान सेवा है 'मीटिंग्स' जो वीडियो कोंफ्रेस को ओर भी आसान बना देती है।

कैसे शुरू करें पर्सनल वीडियो कोंफ्रेस रूम?

पर्सनल वीडियो कोंफ्रेस रूम बनाने के लिए आपको यहाँ क्लिक कर मीटिंग्स कि वेबसाइट पर जाना होगा, यहाँ आपको 'गेट ए मीटिंग रूम' ऑप्सन मिलेगा, जहाँ आप पर्सनल ऑनलाइन मीटिंग रूम तेयार कर सकते हैं। इसके वेब पते को आप किसी के साथ शेयर कर वीडियो कोंफ्रेस कर सकते हैं। आप चाहें तो यहाँ से इम्बेड कोड लेकर अपनी वेबसाइट या ब्लॉग पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस मुफ्त सेवा कि एक ओर खूबी है कि एक बार तेयार किये गए प्रोफाइल को ही भविष्य में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज का लेख आपको कैसा लगा कमेन्ट के माध्यम से जरुर बताएं।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

17 अप्रैल 2013

विकिपीडिया का ट्रैवेल गाइड



अगर आप इन्टरनेट पर ट्रैवल से सबंधित जानकारी खोज रहे हैं तो अब आपके लिए विकिपीडिया मददगार साबित हो सकता है,विकिपीडिया ने हाल ही फ्री ऑनलाइन ट्रैवेल गाइड लोंच किया है, इसे विकिमीडिया फाउंडेशन ने लाँच किया है, इसके लिए आप http://www.wikivoyage.org/ पर जा सकते हैं, गोरतलब है की विकिपीडिया एनसाइक्लोपीडिया पूरी दुनिया में मशहूर है, ऐसे में इसने आधा दर्जन भाषाओँ में ट्रैवेल गाइड लोंच किया है, इस ट्रैवेल गाइड में शुरूआती तौर पर 50,000 आर्टिकल्स है, पर्यटन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इन्टरनेट पर भटकने वाले यूजर्स के लिए यह वेबसाइट काफी उपयोगी साबित हो सकती है, लोगो की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर आगे इस वेबसाइट पर और ज्यादा आर्टिकल्स को जोड़ा जायेगा, दुनियाभर में पर्यटन के बढते क्रेज को देखते हुए या वेबसाइट हर किसी के लिए लाभदायक है...

स्रोत -: राजस्थान पत्रिका 




अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

16 सितंबर 2018

इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करें इन 5 तरीकों से

नमस्कार दोस्तों, हम अपने ब्लॉग या डेस्कटॉप एप्लीकेशन के लिए कई जगह पर आइकॉन इस्तेमाल करतें है। इस आलेख में में इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करने का तरीका बता रहा हूँ। याद रखें विंडोज में आइकॉन के लिए .ico एक्सटेंसन इस्तेमाल होता है। यदि आप अपनी छवियों को आइकन के रूप में उपयोग करना चाहते हैं, तो आपको इन छवियों को .ico एक्सटेंशन में बदलने के लिए कुछ सॉफ़्टवेयर की आवश्यकता होगी। आज मैं आपको छवियों को आइकन फ़ाइलों में बदलने के लिए 5 अलग-अलग तरीके बताऊंगा।

डेस्कटॉप के लिए आइकॉन कनवर्टर्स सॉफ्टवेयर। 


सिम्पलीआइकॉन
सिम्पलीआइकॉन
1. सिम्पलीआइकॉन - ये बहुत ही आसान पोर्टेबल एप्लीकेशन है इसे चलाने के लिए आपके पीसी में नेट फ्रेमवर्क 2.0 होना जरूरी है। ये विंडो एप्लीकेशन ड्रग एन ड्राप प्रणाली पर आधारीत है, यानी आप जिस इमेज को आइकॉन में कन्वर्ट करना चाहते है उसे माउस एरो से पकड़ कर एप पे डालोगे तो ये एप 32x32, 24x24 और 16x16 साइज़ का आइकॉन अपने आप ही बना देगी। इस विंडो सॉफ्टवेयर को आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते हैं।


इमेजिकॉन
2. इमेजिकॉन - इमेजिकॉन एक ग्राफिक यूटिलिटी है जो कई छवि फ़ाइलों को परिवर्तित करने के लिए डिज़ाइन की गई है। आप छवियों को आइकन में कनवर्ट करने के लिए ड्रैग और ड्रॉप सुविधा का भी उपयोग कर सकते हैं।, इससे आप बीएमपी (BMP), जेपीजी ( JPG) या पीएनजी (PNG) छवि प्रारूपों से बीएमपी, जेपीजी, पीएनजी और आईसीओ (.ico)में कन्वर्ट कर सकते हैं। इसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।


फ्री इमेज टू आइकॉन

3. फ्री इमेज टू आइकॉन - इस टूल से आप बीएमपी, जेपीजी, मेटाफाइल से ट्रांसपेरेंट आइकन में कनवर्ट कर सकते हैं। आप एक ही समय में एक से बहुत सारी फाइलों को कन्वर्ट कर सकते हैं, आप ट्रांसपेरेंट कलर का चयन भी कर सकते हैं। ईआईपीसी इमेज टू आइकन कनवर्टर का एक अद्भुत इंटरफ़ेस है जिसका उपयोग करना आसान है। डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

ऑनलाइन इमेज को आइकॉन में कनवर्ट करने के लिए वेब सेवाएं।


ico कन्वर्ट
1. ico कन्वर्ट - इस वेबसाइट पर आप फ्री में आइकॉन और फेविकोन बना सकते हैं। इसके साथ आप पीएनजी या जेपीजी छवियों से आइकन बना सकते हैं, बस अपनी तस्वीर अपलोड करें, आकार बदलें और इसे क्रॉप करें, अपनी पसंद के आकार में कनवर्ट करें, इसमें आप बोर्डर और छाया जोड़ें और सेव करें पीएनजी छवि या विंडोज आइकन के रूप में। पीएनजी को आईसीओ में और आईसीओ को पीएनजी में जल्दी परिवर्तित करने के लिए बिना क्रॉप और स्टाइल के प्रक्रिया पूरी करें। वेबसाइट पे जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

इमेज ऑनलाइन कन्वर्ट 
2. इमेज ऑनलाइन कन्वर्ट - इस साईट पर हर इमेज फोर्मेट को कन्वर्ट करने के टूल है लेकिन आपको इमेज से आइकॉन कन्वर्ट करना तो यहाँ जाएँ। बस अपनी इमेज अपलोड करें और स्टार्ट कन्वर्शन पे क्लिक करें। वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें।

आशा करता हूँ आपको ये आलेख पसंद आया होगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।

20 जनवरी 2013

बनाईये अपनी तस्वीर युक्त कलेंडर फ्री

calendarika
calendarika

Do you often forget what date it is today? Or may be just want to make some practical and fun thing with your photos? Both this problems you can resolve on a new website. You can create personal wallpaper with a calendar in several seconds. Notice, it is not just interesting but also easy, free.


क्या आप अक्सर भूल जाते हैं की आज तारीख क्या है? या सिर्फ अपनी तस्वीरों के साथ कुछ व्यावहारिक और मजेदार करना चाहते हो ? आपकी दोनों समस्याओं का हल एक वेबसाइट पर हो सकता है।


इसका नाम है कलेण्डरिका!


इसमें आप कुछ ही समय में मनचाहा टेम्पलेट चुनकर अपना व्यक्तिगत वालपेपर बना सकते हैं, वो भी कलेंडर के साथ,
बिलकुल दिलचस्प वेबसाइट है और फ्री भी, इसमें आप अपने कलेंडर पर कुछ संदेश भी लिख सकते हो, एकदम मस्त आइडिया है और वो भी फ्री,  मैंने तो अपना कलेंडर बना लिया आप कब बना रहे हो .. 
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करें ..

my calendar
my calendar
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

09 जनवरी 2013

एक ही वेबसाइट के मल्टीपल अकाउंट ओपन करें फ़ायरफ़ॉक्स में...


मित्रों आप में से शायद ही ये ट्रिक कोई जानता हो, क्या आप एक ही समय में एक ही साईट के मल्टी अकाउंट एक ही ब्राउज़र में ओपन करना चाहते है, इस बारे में मैं पहले भी लिख चूका हूँ लेकिन ये तरीका कुछ हटके है, ये फ़ायरफ़ॉक्स में संभव है,कैसे जानने के लिए निम्न स्टेप अपनाये -->


स्टेप - 1

अपने फ़ायरफ़ॉक्स में मल्टीफोक्स नामक एड ओंन जोड़ें यहाँ से 

और ब्राउज़र को रिस्टार्ट करें







स्टेप - 2
अब कोई भी वेबसाइट ऑपन करके (उदाहरण - facebook.com) अपना पहला अकाउट लोगिन करें...



स्टेप - 3
अब कीबोर्ड से CTRL + T की दबाकर नयी टेब खोलें, अब नयी टेब के हेडर पर राइट क्लीक करें यहाँ "OPEN IN A NEW IDENTITY" पर क्लिक करें चित्रानुसार ..







स्टेप - 4

तीसरा स्टेप पूरा करने के बाद नयी विंडो खोलें या फिर अपने आप खुल जायेगी, और टाइप करें facebook.com और एंटर की दबा दें आब आप फेसबुक के दूसरे अकाउंट को भी लोगिन कर सकते है, वो भी एक ही समय और एक ही ब्राउज़र में ..


स्टेप - 5
आप मल्टीपल अकाउंट खुलने की वेल्यु भी बदल सकते हैं, यदि तीन है तो तो सेम वेबसाइट के तीन अकाउंट ऑपन किये जा सकते हैं.. धन्यवाद


 


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

19 सितंबर 2018

बेहतर ब्राउजिंग के लिए यूनिक एंड्राइड ब्राउज़र


नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना अंतर्जाल पे। आजकल लगभग सभी के पास एंड्राइड स्मार्टफोन तो है ही, और आपके स्मार्टफोन का ब्राउज़र एक ऐसा एप है जो अधिकतर इस्तेमाल होता है।

लेकिन  क्या आपने कभी इसे बदलने का सोचा है?

यदि नहीं,  तो अब जरा सोचें क्योंकि गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ब्राउज़र हैं जो आपकी हर जरूरत को पूरा कर सकते हैं, जैसे एक सरल इंटरफेस या प्राइवेसी की आपको जरूरत है तो आप अपनी जरूरत के हिसाब से इन ब्राउज़र मेसे किसी एक को आजमा सकते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ अच्छे ब्राउजर्स के बारे में जो सभी अपने आप में अलग-अलग अनुभव देते हैं।

1. ओपेरा टच -: यदि आप आरामदायक वेब ब्राउजिंग चाहते है, तो ओपेरा टच आपके लिए ही बना है। बड़ी स्क्रीन वाले फोन पर एक अच्छा विकल्प है। ओपेरा टच में दुसरे ब्राउज़र की तरह नीचे कोई विकल्प की लाइन नहीं मिलेगी बल्कि फ़ास्ट एक्शन बटन मिलता है जो सिंगल जेस्चर बेस्ड फ्लोटिंग बटन है। इस बटन से आप अलग-अलग दिशाओं में दुसरे टैब पर स्विच करने तथा रीलोड व सर्चिंग जैसे सभी महत्वपूर्ण काम पुरे कर सकते हैं। साथ ही साथ इस ब्राउज़र में कई स्मार्ट टूल भी हैं, इसमें से एक माय फ्लो जो आपको अपने डेस्कटॉप और फोन में मौजूद ओपेरा के बीच कंटेंट को सरल तरीके से शेयर करने की सुविधा देता है। और भी बहुत कुछ है जो आपको ब्राउजिंग का नया अनुभव देगा।
Opera Touch


2. इकोसिया ब्राउज़र -: इस ब्राउज़र का नाम शायद बहुत से यूजर ने सुना भी ना होगा! इकोसिया ब्राउज़र क्रोमियम पर आधरित एक सामान्य ब्राउज़र है। लेकिन फिर भी इसकी कुछ खासियत ऐसी है जो इसको दुसरे ब्राउजर्स से अलग बनाता है। इसे एक नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन ने बनाया है, यह कस्टम सर्च इंजन के साथ आता है। इस पर होने वाली हर सर्च से मिलने वाला एड रेवन्यू पौधारोपण प्रोग्राम के लिए इस्तेमाल होता है। अगर आप एक साधारण ब्राउज़र के साथ रह सकते है तो आप इसे आजमा सकते हैं, और इस सोशल कॉज का हिस्सा भी बन सकते हैं, अब तक करीब 7 मिलियन यूजर्स की मदद से इकोसिया 36 मिलियन पौधे उगा चूका है। इकोसिया के बाकि फीचर्स गूगल क्रोम से ही मिलते जुलते हैं।
Ecosia 

3. मोजिला फायरफॉक्स फोकस -: नाम ही काफी है, डेस्कटॉप पे भी बहुत सुविधा देता है मोजिला फायरफॉक्स, तो एंड्राइड के लिए भी इससे कुछ अपेक्षा की ही जा सकती है। यूँ तो मोज़िला फायरफॉक्स के कई वर्जन पहले से ही प्ले स्टोर पर उपलब्ध है लेकिन एक नया ब्राउज़र मोजिला फायरफॉक्स फोकस, एंड्राइड के लिए बनाया है इस ब्राउज़र में आपकी डिजिटल प्रजेंस को सुरक्षित करने के लिए बनाया गया है। इसमें आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, टैब्स या ज्यादा देखी गई वेबसाइट की कोई ही लिस्ट नहीं मिलेगी। यह आपको कई टूल्स ऑफर करता है जो आपको वेबसाइट छोड़ने के बाद ट्रेक्स को कवर करने की सुविधा देता है। इसके लिए वह उन ट्रेकर्स और कुकीज को रोक देता जो आपकी ब्राउज़िंग पर नजर रखते हैं। और सबसे बड़ी खास बात ये है की आपके वेबसाइट बंद करते ही पूरी ब्राउज़िंग हिस्ट्री की डिटेल अपने आप हटा देता है, और सबसे अच्छी बाद बैकग्राउंड प्लगिन को रोक कर आपको फ़ास्ट ब्राउज़िंग का अनुभव देता है।
Firefox Focus
आपको जो भी ब्राउज़र अच्छा लगे वो इंस्टाल कर सकते हैं, डाउनलोड लिंक नाम में ही है।
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें, धन्यवाद।

09 मार्च 2013

ऐसे ओर्गेनाइज़ होगा आपका ई-मेल इनबॉक्स

otherinbox
otherinbox
जीमेल और कुछ दुसरी मेल सेवाएं आपको 'प्रायरिटी इनबॉक्स' की सुविधा तो देती है, लेकिन इनके लिए सेट्टिंग को समझ पाना आप यूजर के लिए थोडा मुश्किल है। यही वजह है की ज्यादातर यूजर्स अपने इनबॉक्स की मेल्स को सोर्ट करने के लिए इस सुविधा का इस्तेमाल नहीं करते।

इन्टरनेट पर ऐसी कई साइट्स भी मौजूद है, जो आपके  लिए ई-मेल को सोर्ट करने और उन्हें श्रेणी के हिसाब से अलग-अलग फोल्डर में सेव करने का काम आसानी से करती है। ऐसी साइट्स एक बार मेल अकाउंट का एक्सेस लेने के बाद उन्हें श्रेणीबद्ध रूप में बाँट देती है, 'अदरइनबॉक्स' वेबसाइट भी ओर्गेनाइज़र टूल की मदद से इनबॉक्स को ओर्गेनाइज़ कर देती है।


आपको देना होगा ई-मेल का एक्सेस

यह सुविधा एओएल, जीमेल, याहू और आइक्लाउड जैसे अकाउंट के लिए उपलब्ध है। इसके लिए सबसे पहले आपको निम्न वेब पते पर जाना होगा -:
http://otherinbox.com/organizer/
इसके बाद आप उस मेल विकल्प को चुनिए जिसे आप ओर्गेनाइज़ करना चाहते हैं, ई-मेल लोगिन करने के बाद या आपके इनबॉक्स की मेल्स को अलग-अलग डिफाल्ट फ़ोल्डर्स में सेव करना शुरू करता है। वेबसाइट न्यूज़लेटर भी भेजती है, ताकि पता चल सके की इसने आपकी मेल किस तरह सोर्ट की है।

 अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..

22 जनवरी 2012

ऑनलाइन खरीदिए कंप्यूटर लेपटॉप आदि

अगर आप कंप्यूटर या लेपटॉप खरीदने की सोच रहें हैं, तो एक नजर यहाँ डालिए|
यहाँ पर आपको फ्री शिपिंग की सुविधा भी मिलेगी |
वेबसाइट बहुत ही काम की है |

11 अक्तूबर 2018

युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) और HTTP एवं HTTPS क्या है?

What is Uniform Resource Locator
What is Uniform Resource Locator

नमस्कार मित्रों , जय माता दी! नवरात्रा चल रहे हैं, इस समय मन काफी धर्मिक प्रवर्ती का हो जाता है पुरे वर्ष में ये 9 दिन बहुत ही अच्छे गुजरते हैं, दिमाग भी ताजा रहता है। पिछली कुछ पोस्ट में अपने जाना ब्लॉग क्या है? और उसके प्रकार, इ-कॉमर्स क्या है? और क्लाउड स्टोरेज क्या है?, आज आपको बताने जा रहा हूँ युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर (URL) और HTTP तथा HTTPS के बारे में।

युनिफॉर्म रिसोर्स लोकेटर (URL):

एक युनिफोर्म रिसोर्स लोकेटर (युआरएल) आमतौर पर एक वेब पते के रूप में जाना जाता है, एक वेब संसाधन का संदर्भ है, युआरएल एक कंप्यूटर नेटवर्क पर इसका स्थान पता लगाने के लिए और उसको प्राप्त करने के लिए जाता है। यूआरएल वेब पृष्ठों (HTTP) के संदर्भ (Reference) के लिए सबसे अधिक उपयोग किये जाते हैं, लेकिन यह डाटाबेस एक्सेस (JDBC) फ़ाइल स्थान्तरण (एफटीपी), ई-मेल के लिए भी उपयोग किया जाता है। अधिकांश ब्राउजर वेब पेज के यूआरएल को एड्रेस बार में प्रदर्शित करते हैं।

url system
url system
यूआरएल एक वेबसाइट, फ़ाइल या सामान्य प्रारूप में दस्तावेज के लिए एक इंटरनेट पता है;
http://www.address/directories/file name

इंटरनेट से जुड़े प्रत्येक कंप्यूटर का अपना एक अनूठा यूआरएल होता है जिसके बिना दुसरे कंप्यूटर उस तक नहीं पहुंच सकते है। आमतौर पर एक यूआरएल को निम्न प्रकार से प्रदर्शित किया जा सकता है :

http://www.example.com/index.html

यह एक प्रोटोकोल (http), एक होस्ट नाम (www.example.com), और एक फ़ाइल नाम (index.html) इंगित करता है। TLDs (शीर्ष स्तर डोमेन) के कुछ उदाहरण सन्दर्भ नीचे साझा कर रहा हूँ ।

HTTP और HTTPS:

Top level domains
Top level domains
HTTP (हाइपर टेक्स्ट प्रोटोकॉल) वितरित, सहयोगी, Hypermedia सुचना प्रणाली के लिए एक एप्लीकेशन प्रोटोकॉल है। HTTP वर्ल्ड वाइड वेब के लिए डेटा संचार का आधार है। हाइपर टेक्स्ट संरचित टेक्स्ट होता है जो तार्किक लिंक (हाइपरलिंक) का उपयोग करता है। HTTP हाइपर टेक्स्ट का आदान-प्रदान या हस्तांतरण करने का प्रोटोकॉल है। क्लाइंट-सर्वर कम्प्यूटिंग मॉडल में एक अनुरोध-प्रतिक्रिया (request-response) प्रोटोकॉल के रूप में HTTP कार्य करता है। 

HTTP का उपयोग कर एक कंप्यूटर नेटवर्क पर सुरक्षित संचार के लिए प्रोटोकॉल HTTPS (HTTP Secure) है। HTTPS का संचार HTTP पर होता है पर इसमें कनेक्शन ट्रांसपोर्ट लेयर सिक्योरटी या सिक्योर सॉकेट लेयर द्वारा एन्क्रिप्टेड होता है।  HTTPS के लिए मुख्य प्रेरणा वेबसाइट के प्रमाणीकरण, गोपनीयता की सुरक्षा और डेटा के आदान-प्रदान की अखंडता है। यह विशेष एवं व्यापक रूप से उन इंटरनेट वेबसाइटों के लिए उपयोग लिया जाता है जहाँ पर वित्तीय लेन-देन होता है या फिर डेटा को गोपनीय रखने की जरूरत होती है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।
loading...