Hindi Tech Blog

क्‍वेरी एक्टिव की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं
क्‍वेरी एक्टिव की प्रासंगिकता द्वारा क्रमित पोस्‍ट दिखाए जा रहे हैं. तारीख द्वारा क्रमित करें सभी पोस्‍ट दिखाएं

01 अक्टूबर 2018

फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सीमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका

How to use Facebook and Instagram for limited time

नमस्कार मित्रों,स्वागत है एक बार फिर अपना अंतर्जाल पे, आज मैं आपको बताऊंगा फेसबुक और इन्स्टाग्राम को सिमित समय तक इस्तेमाल करने का तरीका। पिछले दिनों फेसबुक और इन्स्टाग्राम ने यूजर्स की जरूरत देखते हुए, अपने एप में टाइम मेनेजमेंट के लिए एक नया फीचर एड किया था। इस फीचर के जरिये यूजर को अपने एक्टिव होने के समय का नोटिफिकेशन के जरिये अपडेट मिलता है। इस नए फीचर से फेसबूक और इन्स्टाग्राम को इस्तेमाल करने की समय सीमा निर्धारित की जाती है। इस फीचर से आप 15 मिनट से लेकर 8 घंटे तक की समय सीमा सेट कर सकते हैं, इसके बाद आपके तय समय के पूरा होते ही स्क्रीन पे नोटिफिकेशन दिखने लगता है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए बहुत ही काम का है जो लम्बे समय से सोशल मिडिया पर एक्टिव रहने की आदत से लाचार है। क्योंकि उनके लिए ये इस्तेमाल के समय निर्धारित करने में सहायक है। 

फेसबुक के इस्तेमाल का निर्धरित समय सेट करने के लिए, आप सबसे पहले फेसबुक सेटिंग में जाएँ, फिर योर टाइम ऑन फेसबुक के ऑप्शन पे क्लिक करें। अब एक टाइम ग्राफ आपको दिखेगा। इस से आप रोजाना खर्च होने वाले समय को तय कर सकते हैं। अपने जो समय तय किया है वो पूरा होते ही आपको अलर्ट मेसेज मिलने लगता है। 

इन्स्टाग्राम में समय सीमा निर्धारीत करने के लिए इन्स्टाग्राम सेटिंग पेज पे जाएँ और योर एक्टीविटी पर टैप करें, इसके बाद फेसबुक की तरह ही एक ग्राफ नजर आएगा जो आपके खर्च हो चुके समय के बारे में बताएगा। फेसबुक की तरह रिमाइन्डर भी सेट कर सकते हैं। 
तो दोस्तों ये ऑप्शन आपका समय बचाने में सहायक है, इसका इस्तेमाल जरुर करें। वैसे भी सोशल मिडिया पर ज्यादा एक्टिव रहना आदमी को मानसिक रोगी बना देता है।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

21 जनवरी 2013

आज बधाइयाँ स्वीकार की जायेगी

नमस्कार मित्रों, मुझे ये कहते परम हर्ष हो रहा है की आज इस ब्लॉग का एक साल पूरा हो गया यानि आज इसकी पहली सालगिरह है, एक साल पहले जब मैंने ये ब्लॉग शुरू किया तो चार पांच पोस्ट करके छोड़ दिया था इसी बीच ब्लॉग को काफी मित्रों ने सराहा कुछ मित्रों ने तो ई -मेल के माध्यम से मुझसे कांटेक्ट किया तो कुछ मित्रों ने मोबाइल से,इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य जो था वो धीरे-धीरे मुझे पूरा होता दिखा तो मैं इसमें एक्टिव हो गया, इसी बीच ब्लॉग टेम्पलेट भी काफी बार बदला लेकिन मुझे कोई अच्छे से टेम्पलेट का इन्तजार था, एक दिन वो मुझे मिल गया और वो टेम्पलेट मैंने लगा लिया जो अभी वर्तमान में है.... आज यह ब्लॉग धीरे-धीरे रफ्तार पकड रहा है, कुछ दोस्तों की मेहरबानी है कुछ उपरवाले की....

एक साल मैं ब्लॉग के कुछ पहलु-:


गूगल फ्रेंड बने - : 20

फेसबुक पेज फेन -: 54

कूल प्रविष्टियाँ -: 73

कुल टिप्पणियाँ -: 55


सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली प्रविष्टियाँ -:


इन्टरनेट की स्पीड बढाने वाला छोटा सा टूल

आप कितने वर्ष के हो चुके हैं

एंड्रॉयड फोन को व्यवस्थित कीजिये

23 अक्टूबर 2018

गूगल मैप्स की ये ट्रिक आप जरुर आजमाना चाहेंगे।

Learn how to use Google map properly.
how to use Google map

नमस्कार मित्रों, स्वागत है आपका अपना-अंतर्जाल पे। दोस्तों आज के समय गूगल मैप्स (Google Map) का नाम सभी ने सुना है , और लगभग इस्तेमाल भी करते होंगे अलग-अलग काम के लिए। अपनी शुरुआत से लेकर अब तक गूगल मैप कई बदलावों से गुजरा है। इस दौरान इसके एप में समय-समय पर सैटेलाईट इमेजरी , इन्ट्रेस्ट के हजारों पॉइंट्स , स्ट्रीट व्यू, टर्न बाय टर्न नैविगेशन, ट्रैफिक कंडिशन, पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन जैसे कई फीचर्स जोड़े गए। आज 1 बिलियन से भी ज्यादा एक्टिव यूजर के साथ यह दुनिया का सबसे लोकप्रिय नैविगेशन सॉफ्टवेयर बन चूका है। अगर आप भी गूगल मैप्स का इस्तेमाल करते हैं तो इसके फीचर्स के बारे में जानकर आप अपने नैविगेशन को और भी बेहतर बना सकते हैं।

* घर और ऑफिस का पता (address) सेव करें : गूगल मैप्स में उपर बाएं कोने में मेन्यु बटन पर क्लिक करके योर प्लेसेज पर टैप करेंगे तो होम और वर्क की एंट्रीज नजर आएगी। अब आपको इन जगहों पर जाने के लिए नैविगेट करने के लिए बार-बार एड्रेस डालने की जरूरत नहीं होगी। आप रेस्टोरेंट नियर वर्क जैसी सर्च इंटर करके गूगल के सजेशन की लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

* बस और ट्रेन का समय चेक करें : सर्च बार में अपनी लोकेशन इंटर करें फिर डायरेक्शन और उसके बाद टॉप पर बने ट्रेन के आइकॉन को टैप करें। यहाँ आपको करंट टाइम पर आधारित ट्रेनों की लिस्ट दिखाई देगी। अगर आप इसके बाद वाली ट्रेन या आख़री ट्रेन का समय देखना चाहते हैं तो डिपार्ट के ऑप्शन पर टैप करें और समय वहां इंटर करें या लास्ट पर टैप करके लेटेस्ट ऑप्शन की जानकारी प्राप्त करें।

* अलग-अलग लोकेशन मैप : अगर आपको एक के बाद एक कई लोकेशन पर जाना है तो गूगल मैप की मदद से आप एक ऐसा रुट तैयार कर सकते हैं, जो अलग-अलग लोकेशन से होकर गुजरता हो। इसके लिए आप अपनी पहली लोकेशन के लिए डायरेक्शन को सेट करें और फिर दायें और टॉप पर बने तीन डॉट्स पर क्लिक करें और एड स्टॉप को चुनें। आप जितने चाहें स्टॉप चुनें और फिर फिनिस्ड पर टैप कर दें। अब गूगल आपको हर लोकेशन के लिए गाइड करेगा।

* मैप्स को ऑफलाइन कैसे देखें : ऑफलाइन रहकर आप टर्न बाय टर्न या लोकेशन सर्च तो नही सर्च कर सकते हैं, लेकिन थोड़ी प्लानिंग के साथ मैप्स को डाउनलोड करके उन्हें ऑफलाइन देख सकते हैं। यानी आपको मुंबई जाना है तो आप मैप में मुंबई सर्च करें और बौटम में बनी बार में मुंबई में टैप करेंगे तो आपको डाउनलोड का बटन दिखेगा। अब चूँकि मुंबई बहुत बड़ा शहर है तो आपको एक एरिया चुनने के लिए कहा जायेगा। इसके बाद आप वो एरिया चुनकर मैप को नाम देकर सेव कर सकते हैं। ये सेव्ड मैप्स आपको मन्यु में मिलेंगे और 30 दिन बाद एक्सपायर हो जाएँगे।

* कार का पार्किंग एरिया याद रखने के लिए गूगल मैप पर बने ब्लू डॉट पर टैप करें। यहाँ मेन्यु में सेट एज पार्किंग लोकेशन सिलेक्ट करें। वापस लौटते समय यह आपको कार तक पहुँचा देगा।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें, धन्यवाद।

31 जनवरी 2013

फेसबुक अकाउंट को सेफ रखने का आसान सा उपाय

Easy Way to Keep a Facebook Account Safe
Facebook 
आजकल फेसबुक पर हेकर्स का आंतक सा छा रहा है इसलिए आपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूँ, आप भी सोचेंगे आजकल फेसबुक से सम्बन्धित हि पोस्ट क्यों हो रही है इस ब्लॉग पर, लेकिन मैं बताना चाहुगा की ये मुझसे किसी दोस्त ने पूछा था फेसबुक सेफ्टी के बारे में।  मैंने सोचा इस पर एक पोस्ट हो जाये, अब जितना मुझे पता है उतना तो बता हि सकता हूँ। वैसे इसके बारे कुछ महीनो पहले भी बताया था।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के उपाय 
  
सबसे पहली बात भूल कर भी किसी सरल से पासवर्ड का उपयोग मत करे।

विश्व में प्रचलित कॉमन पासवर्ड निम्न है -:
password, 

123456qwerty, 
12345678, 
abc123, 
qwerty, 
monkey,  
letmein, 
dragon, 
111111, 
baseball,  
iloveyou,  
trustno1, 
123456,  
sunshine, 
master, 
123123, 
welcome, 
shadow, 
ashley, 
football, 
jesus, 
michael, 
ninja, 
mustang, 
password1, 
admin123, 
kingkong,   etc.

उपरोक्त पासवर्ड भूलकर भी इस्तेमाल ना करें।

पासवर्ड हर सातवे आठवे दिन बदला करो और स्ट्रोंग पासवर्ड लगाया करो जैसे -: 


india@2013rajasthan or 2013@rajasthan2013 कहने का मतलब है की पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर ज्यादा इस्तेमाल किया करो।

दूसरा तरीका ये है की अपना पासवर्ड शब्द न हो के पूरा वाक्य हो तो और भी अच्छा होगा


जैसे -: Your life is your message to the world 
अब इस वाक्य के हर शब्द के पहले अक्षर को लिख दो yliymttw ऐसे,
आप अपना कोई भी ऐसा वाक्य इस्तेमाल करें जो आप हमेशा याद रख सके, वाक्य के शब्द का हर पहला अक्षर जोड़कर अपना पासवर्ड बना लें।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए निम्न स्टेप अपनाओ -:

१. सबसे पहले इस लिंक पे जाओ 
फिर यहाँ secure browsing को enable कर दो,

अब active Sessions के सामने edit पे क्लीक करो फिर वहां से सभी एक्टिव Sessions बंद कर दो।

२. अब अपना पासवर्ड बदलो,
    पासवर्ड बदलने के लिए यहाँ जाओ

३. अब इस लिंक पे जाओ,
    यहाँ Who can see my stuff? में Public या friends कर दो।
          Who can look me up? में सिर्फ friends कर दो।

४. अब इस लिंक पे जाओ  जाओ,

यहाँ Who can add things to my timeline? में friends कर दो।
Who can see things on my timeline? में friends of friends या friends कर दो।
How can I manage tags people add and tagging suggestions? में friends कर दो।

५. कोई यदि आपको ज्यादा तंग कर रहा है तो इस लिंक पे जाए और उस तंग करने वाले को ब्लॉक कर दो।


इन छोटे से उपायों से आप हेकर्स से बचे रहेंगे, वैसे जहाँ तक हो सके किसी संदिग्ध आई डी की रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें।  आशा है बताये गए उपाय आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें,  धन्यवाद!
loading...