Hindi Tech Blog

05 मई 2013

विंडो एक्स पी (win xp) कि कुछ मजेदार ट्रिक



आज रविवार है तो कुछ मनोरंजन वाली ट्रिक हो जाये।

ट्रिक न. 1
------------

विंडोज XP के गेम Solitaire का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।

स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ।
फिर गेम्स मे से Solitaire ओपन करे।
अब Alt + Shift + 2 बटन प्रेस करें आप बिना खेले ही जीत जाओगे..


ट्रिक न. 2
--------
---

विंडोज XP के गेम FreeCell का सीक्रेट फंडा अभी ट्राई करे।
स्टर्ट मेनू से आल प्रोग्राम में जाएँ
फिर गेम्स मे से FreeCell ओपन करे

अब Ctrl + Shift + F10 बटन प्रेस करें अब यहाँ से Abort पे क्लिक करें।
फिर किसी एक कार्ड को मूव करके देखो, किसी सही जगह पर ....
आप बिना खेले ही जीत जाओगे..

ट्रिक न. 3
--------
----
क्या माइक्रोसॉफ्ट एक्स पी विंडो का केलकुलेटर यहाँ फेल हो गया
अभी ट्राई करे...
जाएँ Start-->Run-->type Calc

और नीचे दी गई वेल्यु चेक कीजिये

2704/50 = 54.08 सही जवाब मिलेगा।
2704/51 = 53.01960784 सही जवाब मिलेगा।
2704/52 = यहाँ फेल है, आपको यहाँ जवाब नहीं मिलगा।
2704/53 = 51.01886792 सही जवाब मिलेगा।
2704/54 = 50.07407407 सही जवाब मिलेगा।

Microsoft Calculator Failed

ट्राई करके देखो अभी........

कुछ समझ आया क्या.???
2704, 52 का स्क्वायर (square) है तो 2704/52 करने पर रिजल्ट 52 ही आयेगा और आपको लगेगा कि कैलकुलेटर काम नहीं कर रहा है…।


ट्रिक न. 4
----------
एक क्लिक में समय और तिथि

नोटपैड या टेक्स्ट फाइल पर काम करते समय F5 'की' दबाकर जहाँ भी आवश्यकता हो,
तात्कालिक समय और तिथि टंकित की जा सकती है।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..
loading...