Hindi Tech Blog

26 दिसंबर 2012

नया सी क्लीनर (CCleaner 3.28.1913) अद्यतन प्रविष्टि



ये टूल अब और भी अच्छा हो गया है नया वर्जन डाउनलोड के लिए तेयार है, बहुत से मित्र इसका इस्तेमाल करते होंगे लेकिन, कुछ मित्रों को शायद इसका पता नहीं ये प्रविष्टि मैंने ऐसे मित्रों के लिए ही लिखी है।

ये एक फ्रीवेयर टूल है जो सिस्टम ऑप्टिमाइज़,प्राइवेसी और क्लीनिंग में मदद करता है,
इसका ऑटो स्टार्टऑप्सन पीसी के स्टार्ट होते ही अपना काम करना शुरू कर देता है।
यह आपके सिस्टम में फालतू की फाइल को डीलेट करके स्पीड और हार्डडिस्क स्पेस दोनों को बचाने में मदद करता है।

इसके आलावा इन्टरनेट हिस्ट्री को भी क्लीन करने में मदद करता है,
इसके साथ रजिस्ट्री क्लीनिंग का विकल्प भी है,जिससे आप अपने सिस्टम की परफोर्मेंस बढ़ा सकते है, इस्तेमाल में भी बहुत आसान है।

जो मित्र अपने पीसी की स्पीड से परेशान है वो एक बार इसे इस्तेमाल करके देखें, धन्यवाद।

छोटा सा टूल है 4 मेंबा.(mb) का अभी डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे..
loading...