Hindi Tech Blog

05 मई 2012

फ्री ओपनर (FREEOPENER ) से 350+ प्रकार की फाइल खोलिए



अगर हम कोई फाइल को इंटेरनेट से डाउनलोड करते हे तो वो .ZIP या .RAR में डाउनलोड होती हे, उसे खोलने के लिए WINRAR या WIN ZIP की जरूर होती हे, अब उसमे AGAR .PSD हे तो उसे खोलने के लिए PHOTOSHOP की जरूर पड़ेगी। WORD या फिर EXEL की फाइल हे तो उसे खोलने के लिए हमें MICROSOFT OFFICE की जरूर पड़ेगी  तो ऐसी ही 350 से भी ज्यादा प्रकार की फाइल एक ही सोफ्टवेयर से खुले ऐसा एक सोफ्टवेयर है।


ये सोफ्टवेयर नीचे लिखी हुई सभी फाइल को खोल सकता हे....
    Icons (.ico)
    ML Paper (.xps)
    Torrent (.torrent)
    VCard Files (.vcf)
    EML Files (.eml)
    SRT Subtitles (.srt)
    XML Files (.resx, .xml)
    Apple Pages (.pages)
    Rich Text Format (.rtf)
    Flash Animation (.swf)
    Comma-Delimited (.csv)
    PDF Documents (.pdf)
    Web Pages (.htm, .html)
    Open XML Paper (.xps)
    Outlook Messages (.msg)
    Photoshop Documents (.psd)
    Microsoft Word Documents (.doc, .docx)
    Archives (.7z, .gz, .jar, .rar, .tar, .tgz, .zip)
    Text Files (.bat, .cfg, .ini, .log, .reg, .txt)
    PowerPoint Presentations (.ppt, .pptx, .pps)
    Images (.bmp, .gif, .jpg, .jpeg, .png, .tif, .tiff)
    Microsoft Excel Documents (.xls, .xlsm, .xlsx)
    Code Files (.vb, .c, .cs, .java, .js, .php, .sql, .css, .aspx, .asp)
    Media (.avi, .flv, .mid, .mkv, .mp3, .mp4, .mpeg, .mpg, .mov, .wav, .wmv, .3gp, .flac)
    RAW Images (.arw, .cf2, .cr2, .crw, .dng, .erf, .mef, .mrw, .nef, .orf, .pef, .raf, .raw, .sr2, .x3f)

डाउनलोड यहाँ से कीजिये





12 टिप्पणियां:

  1. dinesh aap mujhe apne or apne blog ke bare me likh kar bhej dijiye taki ''indian bloggers world''par me aapka blog parichay karva skun.isse aapke blog ka trafik kafi badhega.

    जवाब देंहटाएं
  2. वाह बहुत गजब, अब सारा झंझट ही खत्म हो गया ये तो बहुत काम की चीज है , धन्यवाद एडमिन .

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. आपको भी धन्यवाद जो इतना समय निकाला यहाँ आने के लिए।

      हटाएं
  3. सही कहा अपने ये टूल मैं बहुत पहले से इस्तेमाल कर रहा हूँ!

    जवाब देंहटाएं
  4. उत्तर
    1. धन्यवाद! मिस पूनम अब इस पोस्ट को शेयर भी कर दो अपने वाल पे।

      हटाएं
  5. mujhe image to pdf creatr chahiye, apka ye software top h.

    जवाब देंहटाएं
    उत्तर
    1. जरुर, कल इस पर कल एक पोस्ट होगी देखना मत भूलना, अब आपने कोई id से कमेंट किया नही तो मैं कैसे जानूं आप कौन हैं? बेनामी का कोई मतलब नहीं होता , अब ये भी नहीं पता आप भाई हो या बहिन?

      हटाएं
  6. वाह! इतनी पुराणी पोस्ट पे आज इतने कमेन्ट!

    जवाब देंहटाएं
  7. अभी डाउनलोड करके देखता हूँ

    जवाब देंहटाएं
  8. वाह बेस्ट टूल है

    जवाब देंहटाएं

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...