Hindi Tech Blog

06 दिसंबर 2012

पीडीऍफ़ क्रिएटर एक मुफ्त टूल


अंतर्जाल पर भ्रमण करते-करते ये फ्री का टूल मिल गया जो बहुत ही बढ़िया है सोचा मित्रों में शेयर कर दिया जाये

१. उपयोग करने में आसन - पेशेवर PDFs बनाएँ कुछ क्लिक के साथ
२. PDFCreator एक फ्री सॉफ्टवेर है - अब और हमेशा के लिए, घर और कार्यालय में...
३.सुरक्षा और नियंत्रण - एन्क्रिप्शन का उपयोग करे, डिजिटल हस्ताक्षर आदि..
४. व्यावसायिक सुविधाएँ - दस्तावेजों विलय,  ईमेल भेजने के लिए और अधिक सेवाओ के लिए इस्तेमाल ..

साइज़ - १६.८८ में.बा.

इसे इस्तेमाल करने का आसान सा तरीका यहाँ दिया गया है..


डाउनलोड यहाँ से करें

4 टिप्पणियां:

  1. आपकी कोशिशें भी काबिले तारीफ हैं। मै आमिर आज पहली बार आपके द्वारा भेजे गये अपने ब्लॉग लिंक से आपकी ब्लॉग पर आया हूँ।और आपके प्रयास की सराहना करता हूँ। इसी तरह कोशिश करते रहें,इसका फल जरुर मिलेगा।

    जवाब देंहटाएं
  2. आमिर जी और अल्पना जी आपका यहाँ सहृदय स्वागत है...

    जवाब देंहटाएं
  3. आपका ब्लॉग ''इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड ''पर सबमिट कर दिया गया है। और साथ ही आपका ब्लॉग भी मैंने ज्वाइन कर लिया है। उम्मीद है की यहाँ आना जाना लगा रहेगा। साथ ही आप इंडियन ब्लोगर्स वर्ल्ड के भी सदस्य बन जाएँ। ताकि आपको वहां से भी प्रमोशन मिलता रहेगा। और अपने ब्लॉग से वर्ड वेरिफिकेशन भी हटा लें।कमेन्ट करने में काफी मुश्किल होती है। इसका तरीका यहाँ देखें।

    http://masters-tach.blogspot.com/2012/11/blog-post.html

    जवाब देंहटाएं

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...