Hindi Tech Blog

01 जनवरी 2013

एंड्रॉइड फोन को मैनेज (व्यवस्थित) कीजिये ..


मित्रों नमस्कार, नववर्ष की शुरुआत के साथ हि आज से एक और श्रेणी को स्टार्ट किया है जो एंड्रॉइड से सबंधित है, इसमें आपको एंड्रॉइड फोन से सबंधित तमाम उपयोगी एप्स और सॉफ्टवेयर  मिलेंगे , 

इसी श्रेणी में पेश है एंड्रॉइड के लिए सबसे पहला उपयोगी टूल,  

अगर आपके पास एंड्रॉइड फोन है तो, इसमें कई एप्स भी होंगे! ऐसे में कई बार फोन में मौजूद कंटेंट को मैनेज करने में काफी दिक्कतें आती है, लेकिन इस काम में स्नेप मी 
नामक एक एप्प आपकी मदद कर सकती है, इसे डाउनलोड करके आप एंड्रॉइड फोन का सारा कंटेंट मैनेज कर सकते हैं,  इसमें आप मल्टीमीडिया फाइल्स, इन्बोक्स और कॉन्टेक्ट लिस्ट को मैनेज कर सकते हैं, यदि आप अपने फोन को कंप्यूटर से जोड़ना चाहते है तो आप इस एप्प की मदद ले सकते हैं, दोनों डिवाइस को आपस में जोड़कर आप आसानी से डाटा देख सकते हैं

इसमें किसी भी कॉन्टेक्ट पर क्लीक करने पर आप उसे भेजे गए सारे मैसेज एक बार में देख सकते हैं, बहुत हि उपयोगी एप्प है इसे आप यहाँ से डाउनलोड कर सकते है..

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक भी करें.. धन्यवाद..

1 टिप्पणियां:

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...