Hindi Tech Blog

13 अप्रैल 2012

अंतर्जाल की रोजाना की एक्टिविटीज नोट कीजिये

Genieo



Genieo एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जो आपके रोजाना की एक्टिविटीज को देखता है आपके पसंद का ध्यान रखता है, फिर धीरे लगभग एक दो दिन में यह आपके डेली नेट एक्टिविटीज को नोट करके उसके हिसाब से आपको नई जानकारी देता है।

जिससे मुझे रोजाना बहुत सारे सॉफ्टवेयर के  और नए-नए आर्टिकल मिलते है ढेरो जानकारियाँ, इससे इसे कोई मतलब नहीं की आप क्या पसंद करते है बस यह तो आपको आपकी डेली एक्टिविटीज के हिसाब से उसी तरह की और जानकारियाँ देता है जैसी आप रोज सर्च करते हो और पढते हो, यदि आपका फेसबुक तथा ट्विटर अकाउंट भी है तो उसे भी इससे जोड़ दे अधिक जानने के लिए इसे उपयोग करोगे तभी पता चलेगा।

डाउनलोड यहाँ से कीजिये ।

0 टिप्पणियां:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...