अगर आपके पीसी में लेटेस्ट हार्डवेयर है और ब्रॉडबैंड प्लान 512 केबीपीएस से ज्यादा है और फिर भी नेट स्लो चल रहा है तो यह ट्रिक कुछ हद तक स्पीड बढ़ा सकती है, लेकिन लाइटनिंग स्पीड की उम्मीद कतई न करें।
विंडो एक्सपी में इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के लिए अपने डेस्कटॉप में जाएं और My computer पर राईट क्लिक करे। फिर properties में जाएं और उसके HARDWARE टैब पर क्लिक करें। अब Device Manager ऑप्शन को खोलें। इसके बाद डिवाइस मैनेजर का विंडो खुलेगा।
अब डिवाइस मैनेजर में Ports मेन्यू में जाएं और उसमें Communication Port पर डबल क्लिक करें। डबल क्लिक करने पर कम्यूनिकेशन पोर्ट प्रॉपर्टीज का विंडो खुलेगा, उसमें Port setting टैब पर क्लिक करें। अब उसके "Bits per second" को 128000 तक बढ़ा दीजिए फिर उसके बाद "Flow control" को Hardware ऑप्शन पर सेट कर दें।
सारी सेटिंग को अप्लाई करने के बाद अपने सेट को रिस्टार्ट कर लें।
0 टिप्पणियां:
एक टिप्पणी भेजें
नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।