Hindi Tech Blog

18 मार्च 2012

कम्प्युटर एरर को कैसे साल्व करे



मित्रों क्या कभी आपने विंडोज के हाइबरनेट ऑप्शन का प्रयोंग किया  हैं?  यह एक बहुत ही उपयोगी फीचर है बिना सिस्टम बन्द किए दुबारा से काम करने के लिए इस ऑप्शन का प्रयोग करते हैं। लेकिन कभी-कभी या कुछ दिनों के बाद एक एरर मैसेज का सामना करना पड जाता है।

यह एरर इस प्रकार से है।

Windows – System Error
Insufficient System resources exist to complete the API


काफी रिसर्च के बाद पाया गया कि यह एरर मैसेज सिस्टम या हार्डवेयर से सम्बन्धित नही है बल्कि यह एक केरनर पावर कमी है और इसका माइक्रोसाफट द्वारा एक समाधान दिया गया है। इसे यहॉं से डाउनलोड कर सकते हें।

आशा करता हूँ इससे इस एरर मैसेज का समाधान हो जाए।

0 टिप्पणियां:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...