Hindi Tech Blog

31 जनवरी 2013

फेसबुक अकाउंट को सेफ रखने का आसान सा उपाय

Easy Way to Keep a Facebook Account Safe
Facebook 
आजकल फेसबुक पर हेकर्स का आंतक सा छा रहा है इसलिए आपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए मैं कुछ टिप्स बता रहा हूँ, आप भी सोचेंगे आजकल फेसबुक से सम्बन्धित हि पोस्ट क्यों हो रही है इस ब्लॉग पर, लेकिन मैं बताना चाहुगा की ये मुझसे किसी दोस्त ने पूछा था फेसबुक सेफ्टी के बारे में।  मैंने सोचा इस पर एक पोस्ट हो जाये, अब जितना मुझे पता है उतना तो बता हि सकता हूँ। वैसे इसके बारे कुछ महीनो पहले भी बताया था।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के उपाय 
  
सबसे पहली बात भूल कर भी किसी सरल से पासवर्ड का उपयोग मत करे।

विश्व में प्रचलित कॉमन पासवर्ड निम्न है -:
password, 

123456qwerty, 
12345678, 
abc123, 
qwerty, 
monkey,  
letmein, 
dragon, 
111111, 
baseball,  
iloveyou,  
trustno1, 
123456,  
sunshine, 
master, 
123123, 
welcome, 
shadow, 
ashley, 
football, 
jesus, 
michael, 
ninja, 
mustang, 
password1, 
admin123, 
kingkong,   etc.

उपरोक्त पासवर्ड भूलकर भी इस्तेमाल ना करें।

पासवर्ड हर सातवे आठवे दिन बदला करो और स्ट्रोंग पासवर्ड लगाया करो जैसे -: 


india@2013rajasthan or 2013@rajasthan2013 कहने का मतलब है की पासवर्ड में स्पेशल करेक्टर ज्यादा इस्तेमाल किया करो।

दूसरा तरीका ये है की अपना पासवर्ड शब्द न हो के पूरा वाक्य हो तो और भी अच्छा होगा


जैसे -: Your life is your message to the world 
अब इस वाक्य के हर शब्द के पहले अक्षर को लिख दो yliymttw ऐसे,
आप अपना कोई भी ऐसा वाक्य इस्तेमाल करें जो आप हमेशा याद रख सके, वाक्य के शब्द का हर पहला अक्षर जोड़कर अपना पासवर्ड बना लें।

अपने अकाउंट को सेफ रखने के लिए निम्न स्टेप अपनाओ -:

१. सबसे पहले इस लिंक पे जाओ 
फिर यहाँ secure browsing को enable कर दो,

अब active Sessions के सामने edit पे क्लीक करो फिर वहां से सभी एक्टिव Sessions बंद कर दो।

२. अब अपना पासवर्ड बदलो,
    पासवर्ड बदलने के लिए यहाँ जाओ

३. अब इस लिंक पे जाओ,
    यहाँ Who can see my stuff? में Public या friends कर दो।
          Who can look me up? में सिर्फ friends कर दो।

४. अब इस लिंक पे जाओ  जाओ,

यहाँ Who can add things to my timeline? में friends कर दो।
Who can see things on my timeline? में friends of friends या friends कर दो।
How can I manage tags people add and tagging suggestions? में friends कर दो।

५. कोई यदि आपको ज्यादा तंग कर रहा है तो इस लिंक पे जाए और उस तंग करने वाले को ब्लॉक कर दो।


इन छोटे से उपायों से आप हेकर्स से बचे रहेंगे, वैसे जहाँ तक हो सके किसी संदिग्ध आई डी की रिक्वेस्ट स्वीकार ना करें।  आशा है बताये गए उपाय आपके लिए लाभदायक साबित होंगे।


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें,  धन्यवाद!
loading...