नमस्कार मित्रों, क्या आपने फेसबुक पर पेज बना रखा है, यदि हाँ तो उस पेज को आप आसानी से वेबसाइट में बदल सकते है। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरुरत नहीं है।
अंतर्जाल पर ऐसी ढेरों साईट मौजूद है जिसके जरिये आप अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदल सकते है। लेकिन सबसे आसान तरीका साईट फ्लाई नामक वेबसाइट का है। अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट में बदलने के लिए यहाँ क्लीक करें।
अब यहाँ आपको फेसबुक अकाउंट से लोगिन करना पड़ेगा। इसके बाद आप अपने उस फेसबुक पेज को चुनिए जिसे आप वेबसाइट में बदलना चाहते है। फिर कुछ ही देर में आपका पेज वेबसाइट के रूप में बदल जायेगा, यहाँ आप वेबसाइट को एडिट भी कर सकते हैं, अच्छे-अच्छे डिजायन भी चुन सकते हैं। मैंने एक पेज की वेबसाइट बनाकर देखी है बहुत अच्छी बनती है। तो आप भी अभी अपने फेसबुक पेज को वेबसाइट बना लें।
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज लाइक करें.. धन्यवाद।
बहुत ही अच्छी जानकारी है !
जवाब देंहटाएंआपका स्वागत है ...
हटाएंgood one bro............
जवाब देंहटाएंwlcm bro....
हटाएंbahut achhi jankari h sir ji.
जवाब देंहटाएंGajab h bhai
जवाब देंहटाएंसभी का आभार....
जवाब देंहटाएंvery gud bro..
जवाब देंहटाएं