Hindi Tech Blog

11 दिसंबर 2012

फाइल फॉर्मेट बदलें आसानी से

अगर आपको किसी ने ई-मेल के जरिए कोई फाइल भेजी है और आपके पास उसे खोलने के लिए जरुरी सोफ्टवेयर नहीं है, तो आप परेशान हो जाते हैं सामने वाले उस फोर्मेट में फाइल भेजने वाले के लिए कहते हैं, जो सोफ्टवेयर आपके पास उपलब्ध है...




ऐसा अक्सर म्यूजिक फाइल्स के साथ भी होता है, जो आपने म्यूजिक डाउनलोड किया है, वह किसी और फोर्मेट में है और आपके पास उसे चलाने के लिए कोई और सोफ्टवेयर है, ऐसे में आप एक वेबसाइट की मदद ले सकते हैं इस वेबसाइट का नाम है ऑनलाइन कनवर्टर इस वेबसाइट पर आप अपना मनपसन्द फोर्मेट चुन सकते हैं और उस फोर्मेट में अपनी फाइल को बदल सकते हैं, इस पर काम करना बहुत ही आसान है...

कई बार फाइल कन्वर्ट होने में समय लग सकता है, पर इसके परिणाम बहुत ही अच्छे होते हैं, इसमें आप इमेज और विडियो फोर्मेट भी आसानी से बदल सकते है...


वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लीक करे...

2 टिप्पणियां:

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...