अगर आप इन्टरनेट पर ट्रैवल से सबंधित जानकारी खोज रहे हैं तो अब आपके लिए विकिपीडिया मददगार साबित हो सकता है,विकिपीडिया ने हाल ही फ्री ऑनलाइन ट्रैवेल गाइड लोंच किया है, इसे विकिमीडिया फाउंडेशन ने लाँच किया है, इसके लिए आप http://www.wikivoyage.org/ पर जा सकते हैं, गोरतलब है की विकिपीडिया एनसाइक्लोपीडिया पूरी दुनिया में मशहूर है, ऐसे में इसने आधा दर्जन भाषाओँ में ट्रैवेल गाइड लोंच किया है, इस ट्रैवेल गाइड में शुरूआती तौर पर 50,000 आर्टिकल्स है, पर्यटन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए इन्टरनेट पर भटकने वाले यूजर्स के लिए यह वेबसाइट काफी उपयोगी साबित हो सकती है, लोगो की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर आगे इस वेबसाइट पर और ज्यादा आर्टिकल्स को जोड़ा जायेगा, दुनियाभर में पर्यटन के बढते क्रेज को देखते हुए या वेबसाइट हर किसी के लिए लाभदायक है...
स्रोत -: राजस्थान पत्रिका
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..