Hindi Tech Blog

03 अप्रैल 2012

बदलिए अपने रिसाइकल बिन का नाम



विंडोज विस्टा में तो यह सीधे तरीके से हो जाता हैं लेकिन विंडोज एक्सपी में इसे इसे रीनेम करने का आप्शन ही नही आता।

अगर आप भी अपने Recycle Bin का नाम बदलना चाहते हैं तो पढ़े यह आसन सा तरीका-

रन(RUN) कमांड खोलकर उसमे REGEDIT लिखकर इंटर की प्रेस करें।

आपके इंटर करते ही Registry Editor नाम का विंडो खुलकर आ जायेगा, अब उसमे Edit आप्शन पर जाकर Find आप्शन पर क्लिक करें या कण्ट्रोल के साथ F प्रेस करें और उसमे टाइप करें 645FF040

इसके बाद Find Next पर क्लिक कर दे अब विडो के दाहिने तरफ आपको Default लिखा दिखाई देगा, उस पर डबल क्लिक करें value data में जाकर अपना मनचाहा नाम लिखकर ओके कर दे।

उसके बाद रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज करके डेस्कटॉप पर जाकर रिफ्रेश(Refresh) करेंअब आपको Recycle Bin की जगह आपका मनचाहा नाम लिखा दिखाई देगा।

ध्यान दे -सर्च कराते समय -Match whole string only पर चेकमार्क किये बिना ही सर्च कराये।

0 टिप्पणियां:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...