मित्रों हमारे सिस्टम की कई फ़ाइल या रजिस्ट्री वायरस के कारण या अन्य कारणों से खराब हो गयी हो तो एक ही विकल्प है की विंडो को रिपेयर किया जाए लेकिन इसके लिए विंडो की बूटेबल सीडी की जरुरत पड़ती है लेकिन मैं ऐसा तरीका बताने वाला हूँ
जिससे आपकी विंडो बिना किसी सीडी के रिपेयर हो जायेगी।
इस विधि को वेब फ़ोल्डर XP मरम्मत सिस्टम कहा जाता है।
इस विधि लागू करने के लिए बस नीचे दिए गए सरल चरणों का पालन करें:
चरण 1 - सबसे पहले Start पर क्लिक करें और run पे क्लिक करें।
चरण 2 - run में लिखों webfldrs.msi , और ओके कर दो।
चरण 3 - अब नयी विंडो खुलेगी यहाँ select reinstall mode पे क्लिक करो, फिर नई विंडो आपकी स्क्रीन में खुल जाएगी सभी विकल्पों पर जांच के निशान और ओके पर क्लिक करें।
चरण 5 - अब आपकी विंडो रिपेयर होना शुरू हो जायेगी , इस प्रक्रिया में कुछ समय लगेगा, सब प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आपसे Restart के बारे में पूछेगा।
बस सिस्टम रिस्टार्ट करे और आपकी विंडो रिपेयर की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी।
0 टिप्पणियां:
एक टिप्पणी भेजें
नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।