नोकिया ने हाल ही में आशा 306 और 311 स्मार्टफोन बाजार में लांच किया है। लेकिन अब नोकिया आपके लिए एयरटेल के साथ मिलकर एक आकर्षक ऑफर लाया है जिसके तहत नोकिया आशा 305, 306 और नोकिया आशा 311 में से कोई भी मॉडल खरीदने पर 3 महिने तक 500 जीबी फ्री मोबाइल डेटा मिलेगा।
नोकिया आशा सीरीज मे दिए गए फीचर
नोकिया आशा 311 में 3 इंच की स्क्रेच रजिस्टेंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है जो 400×240 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है। 311 में 256 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे यूजर माइक्रोयूएसबी पोर्ट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकता है। भार में दोनों फोन हल्के है। आशा 305 में 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ड्युल सिम की सुविधा मौजूद है। जो इसका सबसे शानदार फीचर है। सिम कार्ड को लगाने के लिए यूजर को फोन का बैक पैनल खोलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि फोन के साइड में ही सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसके साथ फोन में 3 इंच की रजिस्टिव टच स्क्रीन और 10 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जो कम है हां आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं। फोन में 2 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा भी इनबिल्ड है।
कीमत
आशा 305 भारत में 5,029 रुपए, आशा 311 मॉडल 7,139 रुपए में लांच किया है। फोन के साथ न केवल फ्री डेटा मिल रहा है बल्कि 40 प्री लोडेड नीड फॉर स्पीड, इ रन जैसे गेम्स भी मिल रहें है।
स्रोत --
नोकिया आशा सीरीज मे दिए गए फीचर
नोकिया आशा 311 में 3 इंच की स्क्रेच रजिस्टेंट कैपेसिटिव टच स्क्रीन दी गई है जो 400×240 रेज्यूलूशन को सपोर्ट करती है। 311 में 256 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जिसे यूजर माइक्रोयूएसबी पोर्ट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकता है। भार में दोनों फोन हल्के है। आशा 305 में 2 मेगापिक्सल कैमरा के साथ ड्युल सिम की सुविधा मौजूद है। जो इसका सबसे शानदार फीचर है। सिम कार्ड को लगाने के लिए यूजर को फोन का बैक पैनल खोलने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि फोन के साइड में ही सिम स्लॉट दिए गए हैं। इसके साथ फोन में 3 इंच की रजिस्टिव टच स्क्रीन और 10 एमबी इंटरनल मैमोरी दी गई है जो कम है हां आप इसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट की मदद से 32 जीबी तक एक्पेंड कर सकते हैं। फोन में 2 मेगापिक्स्ल का रियर कैमरा भी इनबिल्ड है।
कीमत
आशा 305 भारत में 5,029 रुपए, आशा 311 मॉडल 7,139 रुपए में लांच किया है। फोन के साथ न केवल फ्री डेटा मिल रहा है बल्कि 40 प्री लोडेड नीड फॉर स्पीड, इ रन जैसे गेम्स भी मिल रहें है।
स्रोत --
0 टिप्पणियां:
एक टिप्पणी भेजें
नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।