Hindi Tech Blog

26 अक्टूबर 2013

एंड्रॉयड के लिए बैटरी गुरु।


snapdragon


नमस्कार मित्रों,  कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में क्वेल्कोम स्नेपड्रैगन प्रोसेसर होता है। इनमे से कई फोन कम बैटरी बैकअप कि समस्या से परेशान रहते हैं। इसे जांचने के लिए आप स्नेपड्रैगन बैटरी गुरु एप का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एंड्रॉयड के लिए बिलकुल मुफ्त है। 


इन्स्टालेशन के बाद आप एप की मदद से जान पाते हैं कि फोन को किस तरह इस्तेमाल करना है। इसके बाद यह एप बैटरी लाइफ में सुधार के लिए काम करना शुरू कर् देता है। यह फोन कि वाई-फाई कनेक्टिविटी को भी मैनेज करता है। जब अन्य एप इंटरनेट से अपडेट होने लगते हैं तो यह बैकग्राउंड प्रोसेस को मैनेज करता है। जब आप इस एप का इस्तेमाल करते हैं तो आपके फोन की बैटरी लाइफ में 15 से 20 फीसदी का फायदा होता है। और भी बहुत सारे फिचर्स है जो आपके फोन को और भी स्मार्ट बनाते हैं। 

इस डाउनलोड करने के लिए प्ले स्टोर में सर्च करें  या फिर यहाँ से डाउनलोड करें, धन्यवाद।

अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और फेसबुक पर ताजा अपडेट पाने के लिए ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज  लाइक करें.. धन्यवाद।
loading...