Hindi Tech Blog

07 जुलाई 2013

अब सब कुछ होगा टच स्क्रीन !

touch screen
touch screen

हाल ही वैज्ञानिकों ने ऐसी टेक्निक विकसित की है, जिसकी मदद से किसी भी सरफेस को टचस्क्रीन में बदला जा सकेगा। इसके लिए हाथों से इशारा करना होगा। वैज्ञानिकों ने प्रायोगिक रूप से ऐसा सिस्टम विकसित किया है, जो फ्री स्पेस में टच स्क्रीन डवलप कर सकता है।

एक कैमरा और प्रोजेक्टर की मदद से तैयार इस सिस्टम को वर्ल्ड किट सिस्टम कहते हैं। इस सिस्टम के जरिये सोफा के हैंडल पर हाथ फिराकर टीवी का रिमोट तैयार कर सकते हैं। दरवाजे पर अपनी जरुरत के मुताबिक कैलेंडर भी बना सकते हैं। इस टचस्क्रीन को तैयार करने के बाद मोडिफाई या डिलीट कर सकते हैं।

सोजन्य से: मी नेक्स्ट
अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..
loading...