Hindi Tech Blog

28 जनवरी 2013

फेसबुक पर GIF इमेज कैसे पोस्ट करें?

सबको पता है की फेसबुक पर ज्यादातर पोस्ट की जाने वाली तस्वीरे jpg, jpeg, png आदि फोर्मेट में हि होती है,
लेकिन यदि आप पोस्ट में GIF इमेज का प्रयोग करना चाहते हँ तो नहीं कर पाते GIF (Graphical Interchange Format)एनिमेटेड इमेज को कहा जाता है,
यदि आप इसका प्रयोग फेसबुक पर करना कहते है  तो निम्न तरीका अपनाएं...

1. सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट को लोगिन करे और एनिमेटेड-पिक्चर एप्लीकेशन का पेज ओपन करें


फेसबुक


2. अब Go to App पे क्लीक करें 


 एनिमेटेड-पिक्चर


3. अब आप अपने डाटाबेस से कोई तस्वीर सेलेक्ट करें या फिर किसी GIF इमेज का लिंक डालें


इमेज एड्रेस


4. अपनी पसंद की तस्वीर डालने के बाद एक Pop Up विंडो आपसे पूछेगी क्या आप इसे स्टेट्स में लगाना चाहते हैं

5. अब आप अपना मनपसंद स्टेट्स लिखकर Share बटन पे क्लिक कर दें, 


Share



आपका काम हो गया,  तो हो जाईये तेयार अपने मित्रों को आश्चर्य में डालने के लिए ...


अगर आपको ये ब्लॉग पसंद आ रहा है तो अभी इसके सदस्य बने और ब्लॉग का फेसबुक फेन पेज भी लाइक करें.. धन्यवाद..
loading...