Hindi Tech Blog

20 दिसंबर 2012

मेमोरी का मानक



नमस्कार मित्रों आज कई दिनों बाद समय मिला है पोस्ट लिखने के लिए तो सोचा कुछ खास तकनीकी बात बता दी जाये।

आज मैं जिक्र कर रहा हूँ मेमोरी का, कंपनी के अनुसार 1*1000 के बराबर 1000 एमबी होता है मतलब 1000 * 1000 = 1000000 केबी
और 1000000*1000 = 1000000000 बाइट जबकि कंप्यूटर की गणना के अनुसार

1000000000/1024 = 976562.5 केबी,
976562.5/1024 = 953.67 एमबी,
953.67/1024 = 0.93जीबी


कंपनियों द्वारा हार्ड डिस्क का मानक

1केबी = 1000 बाइट
1एमबी = 1000 केबी
1जीबी = 1000 एमबी
1टीबी = 1000 जीबी

कंप्यूटर द्वारा हार्ड डिस्क मानक

1केबी = 1024 बाइट
1एमबी = 1024 केबी
1जीबी = 1024 एमबी
1टीबी = 1024 जीबी

यही कारण है की 1 जीबी की रेम  हमें 0.99 जीबी दिखाई देती है...

2 टिप्पणियां:

  1. डॉ शिखा जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद...

    जवाब देंहटाएं
  2. हालांकि आपने जो बताया वो बिल्‍कुल सही है, लेकिन जहां तक मैं जानता हूं, कम्‍प्‍यूटर की कुल Memory और हमें हमारे Computer के Task Manager में दिखाई देने वाली Memory, दोनों में काफी अन्‍तर होता है क्‍योंकि हमारा Operating System Main Memory में से कुछ Memory विभिन्‍न प्रकार की अन्‍य Requirements को पूरा करने के लिए जैसे कि Graphics, Low Level System Functions, Kernel आदि के लिए भी Reserve करके रखता है। इसलिए हमारी Calculated Memory और TASK MANAGER में दिखाई देने वाली Memory में हमेंशा अन्‍तर होता है।

    साथ ही अलग-अलग Operating Systems में इन Memories का अलग-अलग तरह का Reservation होता है, इसलिए एक ही Computer पर यदि अलग-अलग Operating System Install किया जाए, तब भी हमें अलग-अलग Memory Size दिखाई देगी।

    उम्‍मीद है, आप मेरी बात से सहमत होंगे। वैसे हिन्‍दी भाषा में एक और Blog देख कर अच्‍छा लगा।

    From: BccFalna.com

    जवाब देंहटाएं

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...