Hindi Tech Blog

29 जनवरी 2012

थ्री डी वेब ब्राउज़र SpaceTime 3D


SpaceTime 3D
SpaceTime 3D 


नमस्कार मित्रों! स्वागत है आपका यहाँ। वैसे तो हम सभी प्रकार के ब्राउज़र इस्तेमाल कर चुके हैं लें ये ब्राउज़र कुछ अलग है। 

SpaceTime 3D है वेब को थ्री डी अंदाज़ में देखने का विकल्प, इसमें आप थ्री डी इमेज सर्च, थ्री डी वेब सर्च कर सकते है।
एक अलग ही अंदाज़ है वेब ब्राउज़िंग का इसमें।

इस ब्राउजर को अपने कम्पुटर में स्थापित करने के लिए आपको निम्न कॉन्फ़िगरेशन चहिये -:

· रेम : 512M
· ग्राफिक एडेप्टर: 128MB plus 3D Capable
· CPU: पेंटियम 4 2.4GHz or AMD 2400xp+
· Color: 32-बिट true

और हाँ ये विंडोज xp और windows 7 में अच्छी तरह से काम करता है। तो फिर अभी डाउनलोड कर इनस्टॉल करें और वेब को 3d में देखने का लुफ्त उठायें। 


डाउनलोड यहाँ से करें  

0 टिप्पणियां:

एक टिप्पणी भेजें

नमस्कार मित्रों मुझे आपकी टिप्पणी और सुझाव का इन्तजार है, साथ ही साथ अगर आपको लगता है की ब्लॉग में कहीं कोई लिंक काम नहीं कर रहा है तो मुझे अवश्य सूचित करें, धन्यवाद।

loading...